61. दक्षिण भारत में, बसे गाँव, जिनमें व्यापारियों और सौदागरों का प्रभुत्व होता था, वे ______ कहलाते थे।
(A) नगरम
(B) ब्रह्मदेय
(C) अग्रहर
(D) उर
Show Answer/Hide
62. निम्नलिखित में से किस वर्ष बाबर के उत्तराधिकार के रूप में हुमायूँ ने स्थान प्राप्त किया?
(A) 1525
(B) 1528
(C) 1530
(D) 1532
Show Answer/Hide
63. निम्नलिखित में से कौन लंदन में प्रशिक्षित गुजराती सार के वकील (lawyer of Gujarati extraction) थे?
(A) वल्लभभाई पटेल
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) महादेव देसाई
(D) मोहम्मद अली जिन्ना
Show Answer/Hide
64. बारडोली में किसान सत्याग्रह निम्नलिखित में से किस वर्ष में प्रारंभ हुआ था?
(A) 1925
(B) 1928
(C) 1931
(D) 1933
Show Answer/Hide
65. 1930 में वायसराय ______ को महात्मा गांधी ने अपने ‘नमक सत्याग्रह’ की अग्रिम सूचना दी थी।
(A) लॉर्ड इरविन
(B) लॉर्ड चार्ल्स कार्नवालिस
(C) लॉर्ड चार्ल्स वैलेस्ली
(D) लॉर्ड विलियम बेंटिक
Show Answer/Hide
66. 1937 में, ग्यारह में से कितने प्रांतों में कांग्रेस के ‘प्रधानमंत्री’ थे जो अंग्रेज गवर्नर के पर्यवेक्षण के अधीन कार्य करते थे?
(A) पांच
(B) छह
(C) सात
(D) आठ
Show Answer/Hide
67. निम्नलिखित में से कौन सा, पूर्वांचल पहाड़ियों का एक भाग है?
(A) पटकाई पहाड़ियाँ
(B) नियमगिरि पहाड़ियाँ
(C) मलयगिरि पहाड़ियाँ
(D) धौली पहाड़ियाँ
Show Answer/Hide
68. गंगा का मैदान घघ्घर और ______ नदियों के बीच फैला हुआ है।
(A) दामोदर
(B) तीस्ता
(C) स्वर्णरेखा
(D) महानदी
Show Answer/Hide
69. भारत में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में निम्न वनस्पति आच्छादन वाली शुष्क जलवायु पाई जाती है?
(A) तटवर्ती मैदान
(B) द्वीप
(C) प्रायद्वीपीय पठार
(D) भारतीय मरूस्थल
Show Answer/Hide
70. भागीरथी नदी, गंगोत्री हिमनद से निकलती है और उत्तराखंड में ______ में अलकनंदा से मिल जाती है।
(A) कनाताल
(B) चंबा
(C) देवप्रयाग
(D) घनसाली
Show Answer/Hide
71. निम्नलिखित में से कौन सी नदी, भारत के दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व भाग की ओर प्रवाहित नहीं होती है?
(A) केन
(B) नर्मदा
(C) बेतवा
(D) चंबल
Show Answer/Hide
72. निम्नलिखित में से कौन सी, एक बागानी फसल नहीं है?
(A) चावल
(B) कोको (Cocoa)
(C) कपास (Cotton)
(D) अनानास
Show Answer/Hide
73. जिन क्षेत्रों में किसान केवल ______ में विशेषज्ञता रखते हैं, वहाँ कृषि को ट्रक कृषि के रूप में जाना जाता है।
(A) गन्ना
(B) बाजरा
(C) धान
(D) सब्जियों
Show Answer/Hide
74. निम्नलिखित में से कौन सा, रसायन आधारित उद्योग है?
(A) तारपीन
(B) चमड़ा
(C) रेशा
(D) मिट्टी के बर्तन
Show Answer/Hide
75. निम्नलिखित में से कौन सा, कृषि आधारित उद्योग नहीं है?
(A) सूती वस्त्र
(B) चीनी
(C) खाद्य तेल
(D) कागज़
Show Answer/Hide
76. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लिंगानुपात ______ था।
(A) 829
(B) 894
(C) 918
(D) 912
Show Answer/Hide
77. 2011 की जनगणना के अनुसार, असम में प्रति वर्ग किलोमीटर जनसंख्या घनत्व कितना है?
(A) 382
(B) 398
(C) 323
(D) 356
Show Answer/Hide
78. 2011 की जनगणना के अनुसार, असम की जनसंख्या, भारत की कुल जनसंख्या का लगभग ______ है।
(A) 4.67%
(B) 2.58%
(C) 1.03%
(D) 7.34%
Show Answer/Hide
79. भारत की आर्द्रभूमि (wetlands) को निम्नलिखित में से कितनी श्रेणियों में बाँटा गया है?
(A) पाँच
(B) छह
(C) सात
(D) आठ
Show Answer/Hide
80. नीलगिरी, अन्नामलाई और पालनी पहाड़ियों में समशीतोष्ण वन ______ कहलाते हैं।
(A) शोल
(B) पलाश
(C) तेंदू
(D) खैर
Show Answer/Hide
राजस्थान पुलिस पेपर 2022 14/5/2022 का 1stसिफ्ट सरीज B का पेपर और आंसर की