Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 06 Nov 2020 2nd Shift (Answer Key)

Q101. जिन बाच्चों को देखभाल और संरक्षण की आवश्यकता हो, उन्हें सहज महसूस करवाने के लिए पुसिल अधिकारी को हमेशा किस ड्रेस में होना चाहिए?
(A) सिविल ड्रेस
(B) पुलिस वर्दी
(C) सेना की पोशाक
(D) डॉक्टर की पोशाक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q102. अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के अंतर्गत यदि कोई पाति नाबालिग लड़की को वेश्यावृति की कमाई के माध्यम से रहता है तो ऐसे व्यक्ति को न्यूनतम ____ साल तक जेल हो सकती है।
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 9

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q103. पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (PCPNDT) अधिनियम के अंतर्गत अल्ट्रा साउंड या सोनोग्राफी करवाने वाले जोड़े या लिंग परीक्षण करने वाले डॉक्टर, लैब कर्मी को किस प्रकार की सजा का प्रावधान करता है?
(A) 3 से 5 साल तक की सजा और 10 से 50 हजार का जुर्माना
(B) 6 से 8 साल तक की सज़ा और 10 से 50 हजार का जुर्माना
(C) 8 से 10 साल तक की सजा और 10 से 50 हजार का जुर्माना
(D) 20 साल तक की राजा और 10 से 50 हजार का जुर्माना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q104 दहेज निषेध अधिकारी की नियुक्ति किस धारा के तहत किया जाता है?
(A) धारा 8B
(B) धारा 1B
(C) धारा 7C
(D) धारा 6F

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q105. सती (रोकथाम) अधिनियम को किस वर्ष राजस्थान सरकार द्वारा कब लागू किया गया था?
(A) 1988 में
(D) 1987 में
(C) 1986 में
(D) 1985 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q106. निम्नलिखित में से कौन-सा एक महाजनपद राजस्थान में स्थित था?
(A) अंग
(B) मत्स्य
(C) अवंति
(D) चेदि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q107. किस वर्ष में हल्दीघाटी का युद्ध हुआ था?
(A) 1518 में
(B) 1576 में
(C) 1528 मे
(D) 1542 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q108. ______ राजस्थान में पहला स्थान था जहां 1857 का विद्रोह शुरू हुआ था।
(A) नसीराबाद
(B) गंगापुर
(C) कोटा
(D) भीलवाड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q109. महाराजा गज सिंह किस राज्य के शासक थे
(A) बांसवाड़ा
(B) डूंगरपुर
(C) धौलपुर
(D) जोधपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q110. एनला एंड एंटीफिकटीज ऑफ राजस्थान नामक पुस्तक किसने लिखी है?
(A) विन्सेंट स्मिथ
(B) जेम्स टॉड
(C) कर्नल जीबी मल्लसन
(D) फिलिप मेसन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q111. किसने मेवाड़ राज्य स्थापित किया था?
(A) बप्पा रावल
(B) राणा सांगा
(C) महाराणा प्रताप
(D) महारावल रतन सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q112. महाराजा सूरजमल किस राज्य के शासक थे?
(A) बीकानेर
(D) अलवर
(C) टोंक
(D) भरतपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q113. निम्नलिखित में से कौन सा जिला अपनी सीमा पाकिस्तान के साथ साझा नहीं करता है?
(A) कोटा
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) बाड़मेर

Show Answer/Hide

Answer – (*)
बाड़मेर जिला अपनी सीमा पाकिस्तान के साथ साझा करता है बाकी जिले नही करते है

Q114. राजस्थान के किस क्षेत्र में जयपुर शहर स्थित है ?
(A) मेवाड़
(B) मारवाड़
(C) ढूंढाड़
(D) हाड़ौती

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q115. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के किस जिले की जनसंख्या सर्वाधिक है?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) अलवर
(D) नागौर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q116. पोखरन राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(A) सवाई माधोपुर
(B) जोधपुर
(C) जैसलमेर
(D) झुंझुनू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q117. राजस्थान में चंबल नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी कौन सी है?
(A) दृषद्वती
(D) लूनी
(C) साबरमती
(D) बनास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q118. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है?
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) जैसलमेर
(D) जोधपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q119. राजस्थान के किस क्षेत्र में परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थित है?
(A) रावतभाटा
(B) पोखरण
(C) सूरतगढ़
(D) पिलानी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q120. निम्नलिखित में से किस शहर को राजस्थान का औद्योगिक शहर कहते हैं ?
(A) जोधपुर
(B) कोटा
(C) भीलवाड़ा
(D) चितौड़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!