Q101. जिन बाच्चों को देखभाल और संरक्षण की आवश्यकता हो, उन्हें सहज महसूस करवाने के लिए पुसिल अधिकारी को हमेशा किस ड्रेस में होना चाहिए?
(A) सिविल ड्रेस
(B) पुलिस वर्दी
(C) सेना की पोशाक
(D) डॉक्टर की पोशाक
Show Answer/Hide
Q102. अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के अंतर्गत यदि कोई पाति नाबालिग लड़की को वेश्यावृति की कमाई के माध्यम से रहता है तो ऐसे व्यक्ति को न्यूनतम ____ साल तक जेल हो सकती है।
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 9
Show Answer/Hide
Q103. पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (PCPNDT) अधिनियम के अंतर्गत अल्ट्रा साउंड या सोनोग्राफी करवाने वाले जोड़े या लिंग परीक्षण करने वाले डॉक्टर, लैब कर्मी को किस प्रकार की सजा का प्रावधान करता है?
(A) 3 से 5 साल तक की सजा और 10 से 50 हजार का जुर्माना
(B) 6 से 8 साल तक की सज़ा और 10 से 50 हजार का जुर्माना
(C) 8 से 10 साल तक की सजा और 10 से 50 हजार का जुर्माना
(D) 20 साल तक की राजा और 10 से 50 हजार का जुर्माना
Show Answer/Hide
Q104 दहेज निषेध अधिकारी की नियुक्ति किस धारा के तहत किया जाता है?
(A) धारा 8B
(B) धारा 1B
(C) धारा 7C
(D) धारा 6F
Show Answer/Hide
Q105. सती (रोकथाम) अधिनियम को किस वर्ष राजस्थान सरकार द्वारा कब लागू किया गया था?
(A) 1988 में
(D) 1987 में
(C) 1986 में
(D) 1985 में
Show Answer/Hide
Q106. निम्नलिखित में से कौन-सा एक महाजनपद राजस्थान में स्थित था?
(A) अंग
(B) मत्स्य
(C) अवंति
(D) चेदि
Show Answer/Hide
Q107. किस वर्ष में हल्दीघाटी का युद्ध हुआ था?
(A) 1518 में
(B) 1576 में
(C) 1528 मे
(D) 1542 में
Show Answer/Hide
Q108. ______ राजस्थान में पहला स्थान था जहां 1857 का विद्रोह शुरू हुआ था।
(A) नसीराबाद
(B) गंगापुर
(C) कोटा
(D) भीलवाड़ा
Show Answer/Hide
Q109. महाराजा गज सिंह किस राज्य के शासक थे
(A) बांसवाड़ा
(B) डूंगरपुर
(C) धौलपुर
(D) जोधपुर
Show Answer/Hide
Q110. एनला एंड एंटीफिकटीज ऑफ राजस्थान नामक पुस्तक किसने लिखी है?
(A) विन्सेंट स्मिथ
(B) जेम्स टॉड
(C) कर्नल जीबी मल्लसन
(D) फिलिप मेसन
Show Answer/Hide
Q111. किसने मेवाड़ राज्य स्थापित किया था?
(A) बप्पा रावल
(B) राणा सांगा
(C) महाराणा प्रताप
(D) महारावल रतन सिंह
Show Answer/Hide
Q112. महाराजा सूरजमल किस राज्य के शासक थे?
(A) बीकानेर
(D) अलवर
(C) टोंक
(D) भरतपुर
Show Answer/Hide
Q113. निम्नलिखित में से कौन सा जिला अपनी सीमा पाकिस्तान के साथ साझा नहीं करता है?
(A) कोटा
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) बाड़मेर
Show Answer/Hide
बाड़मेर जिला अपनी सीमा पाकिस्तान के साथ साझा करता है बाकी जिले नही करते है
Q114. राजस्थान के किस क्षेत्र में जयपुर शहर स्थित है ?
(A) मेवाड़
(B) मारवाड़
(C) ढूंढाड़
(D) हाड़ौती
Show Answer/Hide
Q115. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के किस जिले की जनसंख्या सर्वाधिक है?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) अलवर
(D) नागौर
Show Answer/Hide
Q116. पोखरन राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(A) सवाई माधोपुर
(B) जोधपुर
(C) जैसलमेर
(D) झुंझुनू
Show Answer/Hide
Q117. राजस्थान में चंबल नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी कौन सी है?
(A) दृषद्वती
(D) लूनी
(C) साबरमती
(D) बनास
Show Answer/Hide
Q118. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है?
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) जैसलमेर
(D) जोधपुर
Show Answer/Hide
Q119. राजस्थान के किस क्षेत्र में परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थित है?
(A) रावतभाटा
(B) पोखरण
(C) सूरतगढ़
(D) पिलानी
Show Answer/Hide
Q120. निम्नलिखित में से किस शहर को राजस्थान का औद्योगिक शहर कहते हैं ?
(A) जोधपुर
(B) कोटा
(C) भीलवाड़ा
(D) चितौड़
Show Answer/Hide
Hiii