Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 06 Nov 2020 1st Shift (Answer Key)

Q141. एक निश्चित कट भाषा में, ‘CLASS’ को ‘DMBTT’ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ‘BLUE’ को किस प्रकार से लिखा जाएगा?
(A) DMVG
(B) CMVF
(C) CNWH
(D) DNWG

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q142. नीचे चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन शब्द आपस में किसी न किसी प्रकार से समान हैं, जबकि शब्द भिन्न है। भिन्न शब्द का चयन करें।
(A) गाय
(B) मुर्गी
(C) भक्तिन
(D) बेटा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q143. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘CUTE’ को ‘BTSD’ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ‘KIND’ को किस प्रकार से लिखा जाएगा?
(A) JHMC
(B) LKME
(C) RSYU
(D) WIOP

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q144. उस संख्या का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सकती है।
34, 41, 48, 55, 62, 69, ?
(A) 74
(B) 76
(C) 79
(D) 81

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q145. विकल्पों में से उस शब्द का चयन करें, जो दिए गए शब्दों के समुच्चय (सेट) के सबसे आधिक समान हैं।
बादाम, काजू, अखरोट
(A) केला
(B) सेब
(C) खुबानी
(D) तरबूज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q146. विकल्पों में से उस शब्द का चयन करें, जो दिए गए शब्दों के सेट से सबसे आधिक समानता रखता हो।
हिरण, गाय, जिराफ
(A) शार्क
(B) लकड़बग्घा
(C) सिंह
(D) घोड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q147. उस वर्ण/अक्षर का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सकता है।
U, R, O, L, I, ?
(A) C
(B) D
(C) E
(D) F

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q148. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘BENJAMIN’ को ‘NIMAJNEB’ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ‘POVERTY’ को किस प्रकार से लिखा जाएगा?
(A) YTERVOP
(B) YPTORVE
(C) YTREOVP
(D) YTREVOP

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q149. नीचे चार शब्द दिए गए हैं, इनमें से तीन शब्द आपस में किसी न किसी प्रकार से समान हैं, जबकि एक शब्द भिन्न है। भिन्न शब्द का चयन करें।
(A) अमरूद
(B) अनार
(C) गोभी
(D) आम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q150. उस विकल्प का चयन करें जिसमें दिए गए शब्द-युग्म में आपस में वही संबंध है जो प्रश्न में दिए गए शब्द-युग्म के बीच है।
पेन : लिखना
(A) बंदूक : हथियार
(B) चम्मच : खाना
(C) शिक्षक : विद्यालय
(D) रबड़ : पेंसिल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!