Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 06 Nov 2020 1st Shift (Answer Key)

Q41. SMPS का पूर्ण रूप बताएँ:
(A) Simple Mode Power Supply (सिम्पल मोड पावर सप्लाई)
(B) Switched Mode Power Supply (स्विच्ड मोड पावर सप्लाई)
(C) Simple Multiple Power Supply (सिम्पल मल्टिपल पावर सप्लाई)
(D) Switched Multiple Power Supply (स्विच्ड मल्टिपल पावर सप्लाई)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q42. उपयोक्ता और सिस्टम प्रोसेस निर्मित करना, ऑपरेटिंग सिस्टम के ______ प्रबंधन कार्य का भाग होता है।
(A) मेमोरी
(B) प्रोसेस
(C) फाइल
(D) डिवाइस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q43. वर्नाकुलर प्रेस अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया थाः
(A) 1890 में
(B) 1878 में
(C) 1877 में
(D) 1887 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q44. राज्यसभा में राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्य मनोनीत किए जाते हैं ?
(A) बारह
(B) पंद्रह
(C) दस
(D) चौदह नीय विकास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q45. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) भारत में एक शीर्षस्तरीय विकास वित्तीय संस्थान है, जो कृषि और ग्रामीण ऋण प्रदान करने के लिए ___ में स्थापित किया गया।
(A) 1990 में
(B) 1982 में
(C) 1985 में
(D) 1987 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q46. पोक्सो (POCSO) अधिनियम को कबसे लागु किया गया था?
(A) 14-Nov-2012
(B) 14-Dec-2012
(C) 14-Nov-2013
(D) 24-July-2012

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q47. राजस्थान जमींदारी और बिस्वेदारी उन्मूलन अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया?
(A) 1951 में
(B) 1955 में
(C) 1953 में
(D) 1959 में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q48. 2015 जून तक, भारतीय राज्यों में, सौर ऊर्जा उत्पादन में राजस्थान का कौन सा स्थान है?
(A) चौथा
(B) सातवाँ
(C) पहला
(D) छठवाँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q49. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद, राज्य की विधायिका के कार्यकाल से संबधित है?
(A) 172
(B) 151
(C) 124
(D) 113

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q50. कोलायत का वार्षिक मेला राजस्थान के किस शहर में आयोजित किया जाता है?
(A) बीकानेर
(B) झालावाड़
(C) कोटा
(D) पुष्कर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q51. निम्नलिखित वर्गों के बीच संबंध का सर्वोत्तम निरुपण करने वाले वेन आरेख का चयन करें।
महिलाएँ, चिकित्सक, वैज्ञानिक
Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q52. नीचे चार शब्द दिए गए हैं, इनमें से तीन शब्द आपस में किसी न किसी प्रकार से समान हैं, जबकि एक शब्द भिन्न है। भिन्न शब्द का चयन करें।
(A) कान
(B) आँखें
(C) नाक
(D) यकृत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q53. बाइट्स में 2 MB कैशे मेमोरी, निम्नलिखित में से किसके समतुल्य है:
(A) 2* 1024 * 1024 Bytes
(B) 2* 1024 Bytes
(C) 2 * 1022 * 1022 Bytes
(D) 2 * 1022 Bytes

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q54. निम्नलिखित में से कौन सा कार्य (फंक्शन) ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य कार्य नहीं है?
(A) मेमोरी प्रबंधन
(B) डिवाइस प्रबंधन
(C) नेटवर्क प्रबंधन
(D) मालवेयर से सुरक्षा सिएशन का गठन किया गया था?

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q55. 1928 में किस स्थान पर हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन का गठन किया गया था ?
(A) दिल्ली में फिरोजशाह कोटला
(B) दिल्ली में तुगलकाबाद
(C) लखनऊ में हजरतगंज
(D) लखनऊ में दिलकुशाकोठी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q56. जून 2020 तक, हिमाचल प्रदेश राज्य को _________ में विभाजित किया गया है।
(A) 58 विधानसभा क्षेत्रों
(B) 69 विधानसभा क्षेत्रों
(C) 68 विधानसभा क्षेत्रों
(D) 59 विधानसभा क्षेत्रों

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q57. भारत में, कितने वर्षों के अंतराल के पश्चात जनगणना की जाती है?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 9

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q58. “किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम’ के अंतर्गत ‘विशेष किशोर पुलिस इकाई’ का गठन किस स्तर पर किया गया है?
(A) गाँव स्तर पर
(B) जिला स्तर पर
(C) राज्य स्तर पर
(D) केंद्र स्तर पर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q59. निम्नलिखित में से किस वर्ष प्रतापगढ़ को राजस्थान का 33 वाँ जिला घोषित किया गया?
(A) 2010 में
(B) 2008 में
(C) 2006 में
(D) 2011 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q60. ________ श्रेणी राजस्थान के लिए मुख्य जलक्षेत्र बनाती है।
(A) अरावली
(B) पूर्वी घाट
(C) हिमालय
(D) काराकोरम

Show Answer/Hide

Answer – (*)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!