MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 16 Feb 2025 (Answer Key)

MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 16 Feb 2025 (Official Answer Key)

61. ‘आल्हाखण्ड’ के लेखक कौन हैं ?
(A) चन्दबरदाई
(B) राजशेखर
(C) परमार्दिदेव
(D) जगनिक

Show Answer/Hide

Answer – D

व्याख्या – ‘आल्हाखण्ड’ के लेखक जगनिक हैं।

62. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक केशवदास द्वारा नहीं लिखी गई है ?
(A) रामचन्द्रिका
(B) कविप्रिया
(C) रतन बावनी
(D) राम रसायन

Show Answer/Hide

Answer – D

63. मध्यप्रदेश में मातंगेश्वर मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) माण्डू
(B) चित्रकूट
(C) त्रिपुरी
(D) खजुराहो

Show Answer/Hide

Answer – D

64. निम्नलिखित में से कौन-सी मानव शरीर में सबसे छोटी मांसपेशी है ?
(A) बाइसेप
(B) सार्टोरियस
(C) स्टेपीडियस
(D) ट्राइसेप

Show Answer/Hide

Answer – C

व्याख्या – मानव शरीर में सबसे छोटी मांसपेशी स्टेपीडियस है।

65. मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में “मनसुखा” लोक नाट्य प्रचलित है ?
(A) पूर्वी निमाड़
(B) मालवा
(C) बघेलखण्ड
(D) पश्चिमी निमाड़

Show Answer/Hide

Answer – C

66. ‘सत्कार्यवाद’ किस दर्शन का मुख्य आधार है ?
(A) वैशेषिक दर्शन
(B) मीमांसा दर्शन
(C) सांख्य दर्शन
(D) न्याय दर्शन

Show Answer/Hide

Answer – C

व्याख्या – ‘सत्कार्यवाद’ सांख्य दर्शन का मुख्य आधार है।

67. किस आश्रम में रहते हुए, मनुष्य को पंच महायज्ञों का अनुष्ठान करना पड़ता था ?
(A) ब्रह्मचर्य आश्रम
(B) गृहस्थ आश्रम
(C) वानप्रस्थ आश्रम
(D) संन्यास आश्रम

Show Answer/Hide

Answer – B

व्याख्या – गृहस्थ आश्रम में रहते हुए, मनुष्य को पंच महायज्ञों का अनुष्ठान करना पड़ता था।

68. तमिलनाडु में वैष्णव धर्म का प्रचार अलवार संतों द्वारा किया गया। अलवार संतों में एकमात्र महिला साध्वी कौन थी ?
(A) नाम्मालवार
(B) पोयगई
(C) थिरुमंगई
(D) अण्डाल

Show Answer/Hide

Answer – D

व्याख्या – अलवार संतों में एकमात्र महिला साध्वी अण्डाल थी।

69. वर्ष 2021 22 में, इनमें से कौन-सा राज्य देश में क्षेत्रफल में द्वितीय और दालों के उत्पादन में प्रथम स्थान पर था ?
(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) मध्यप्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – D

व्याख्या – वर्ष 2021-22 में, मध्यप्रदेश देश में क्षेत्रफल में द्वितीय और दालों के उत्पादन में प्रथम स्थान पर था।

70. प्रत्येक वेद के लिए अलग-अलग ब्राह्मण ग्रंथ लिखे गए। यजुर्वेद से संबंधित ब्राह्मण ग्रंथ है :
(A) गोपथ
(B) पञ्चविश तथा जैमिनीय
(C) ऐतरेय तथा कौषीतकि
(D) तैत्तिरीय तथा शतपथ

Show Answer/Hide

Answer – D

व्याख्या – यजुर्वेद से संबंधित ब्राह्मण ग्रंथ तैत्तिरीय तथा शतपथ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!