MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 16 Feb 2025 (Answer Key)

MPPSC Prelims Exam Paper I (General Studies) – 16 Feb 2025 (Official Answer Key)

21. निम्नलिखित में से कौन-सा ग़ैर-लाभकारी संगठन भारत में 2 रोबोटिक्स और ऑटोमेशन में मानक स्थापित करने के लिए शीर्ष निकाय है ?
(A) ऑल इंडिया काउंसिल फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन (ए.आई.सी.आर.ए.)
(B) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रोबोटिक्स एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एन.आई.आर.ए.)
(C) भारत विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (स्टेम) मिशन
(D) भारतीय रोबोटिक्स कौशल केन्द्र (आर.एस.सी.आई.)

Show Answer/Hide

Answer – A

व्याख्या – ऑल इंडिया काउंसिल फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन (AICRA) भारत में रोबोटिक्स और ऑटोमेशन के क्षेत्र में मानक स्थापित करने के लिए जिम्मेदार शीर्ष निकाय है। यह ग़ैर-लाभकारी संगठन है जो इन क्षेत्रों में अनुसंधान, विकास और मानकीकरण को बढ़ावा देता है।

22. एक मैलवेयर, जो एक वैध सॉफ्टवेयर की तरह दिखता है और एक बार जब यह उपयोगकर्ता को बहला कर इसे इंस्टॉल करवा देता है, तो यह काफी हद तक वायरस या वर्म की तरह कार्य करता है, इसे कहा जाता है।
(A) कीलॉगर
(B) रैन्समवेयर
(C) ट्रोजन
(D) स्पाइवेयर

Show Answer/Hide

Answer – C

व्याख्या – ट्रोजन एक प्रकार का मैलवेयर है जो वैध सॉफ्टवेयर की तरह दिखता है। यह उपयोगकर्ता को धोखा देकर सिस्टम में इंस्टॉल हो जाता है और फिर वायरस या वर्म की तरह हानिकारक गतिविधियाँ करता है। यह डेटा चोरी करने, सिस्टम को नुकसान पहुँचाने या अन्य मैलवेयर इंस्टॉल करने के लिए जाना जाता है।

23. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति राज्य विशेष के लिए अनुसूचित जनजाति समुदायों के लिए लोक अधिसूचना जारी करते हैं ?
(A) अनुच्छेद 340
(B) अनुच्छेद 349
(C) अनुच्छेद 342
(D) अनुच्छेद 338

Show Answer/Hide

Answer – C

व्याख्या – भारतीय संविधान के अनुच्छेद 342 के तहत राष्ट्रपति राज्य विशेष के लिए अनुसूचित जनजाति समुदायों की सूची जारी करते हैं। यह अनुच्छेद जनजातियों को संवैधानिक मान्यता और सुरक्षा प्रदान करता है।

24. मध्यप्रदेश में मैंगनीज के संबंध में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
1. वर्ष 2020-21 में, मध्यप्रदेश मैंगनीज निक्षेप में देश में द्वितीय स्थान पर था ।
2. वर्ष 2020-21 में, मध्यप्रदेश मैंगनीजं उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर था ।
3. छिंदवाड़ा जिले में गोदावरी एवं वर्धा नदी घाटियों में मैंगनीज के निक्षेप हैं।
4. झाबुआ जिले की थांदला तहसील में मैंगनीज के निक्षेप हैं।
कूट:
(A) 1, 2 एवं 3 सही हैं।
(B) 2, 3 एवं 4 सही हैं
(C) 1 3 एवं 4 सही हैं
(D) 1, 2, 3 एवं 4 सही हैं

Show Answer/Hide

Answer – B

25. भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग निम्नलिखित में से किस आधार पर लगाया जा सकता है ?
(A) व्यावसायिक कदाचार
(B) संविधान का उल्लंघन
(C) लाभ का व्यवसाय करना
(D) मानसिक अस्थिरता

Show Answer/Hide

Answer – B

व्याख्या – भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग केवल संविधान का उल्लंघन करने के आधार पर लगाया जा सकता है। यह प्रक्रिया संविधान के अनुच्छेद 61 में वर्णित है।

26. मध्यप्रदेश में काली मिट्टी के संबंध में इनमें से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) यह दक्कन लावा के अपक्षय से निर्मित हुई है।
(B) इस मिट्टी में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस एवं जैव पदार्थों की मात्रा अधिक होती है ।
(C) इस मिट्टी में नमी धारण करने की क्षमता अधिक होती है।
(D) यह मिट्टी मुख्यत: राज्य के पश्चिमी भागों में पाई जाती है ।

Show Answer/Hide

Answer – B

व्याख्या – काली मिट्टी (रेगुर मिट्टी) दक्कन लावा के अपक्षय से बनी है और इसमें नमी धारण करने की क्षमता अधिक होती है। हालांकि, इसमें नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और जैव पदार्थों की कमी होती है, जो इसे कृषि के लिए कम उपयुक्त बनाती है।

27. आई.सी. एम. आर. राष्ट्रीय जनजाति स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान (एन.आई.आर. टी. एच. ) मध्यप्रदेश के किस शहर में स्थापित है ?
(A) इंदौर
(B) भोपाल
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर

Show Answer/Hide

Answer – D

व्याख्या – आई.सी.एम.आर. राष्ट्रीय जनजाति स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान (NIRTH) मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में स्थित है। यह संस्थान जनजातीय स्वास्थ्य से संबंधित अनुसंधान करता है।

28. जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों को शंकर शाह और रानी दुर्गावती पुरस्कार योजना दिए जाने का उद्देश्य है :
(A) उच्च अध्ययन के लिए आवासीय सुविधा हेतु
(B) 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेधावी स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु
(C) तकनीकी शिक्षा में प्रोत्साहन हेतु
(D) राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में सफल विद्यार्थियों को उच्च अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करने हेतु।

Show Answer/Hide

Answer – B

व्याख्या – शंकर शाह और रानी दुर्गावती पुरस्कार योजना का उद्देश्य 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेधावी स्थान पाने वाले जनजातीय विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है।

29. दिनांक 23.12.2017 से ‘आहार अनुदान योजना’ किस जनजातीय समुदाय के कुपोषण को दूर करने की योजना है ?
(A) भील जनजातीय समुदाय
(B) विशेष पिछड़े जनजातीय समुदाय
(C) अशिक्षित जनजातियाँ
(D) बेरोज़गार जनजातियाँ

Show Answer/Hide

Answer – B  

व्याख्या – ‘आहार अनुदान योजना’ विशेष पिछड़े जनजातीय समुदाय (PVTGs) के कुपोषण को दूर करने के लिए शुरू की गई है। यह योजना 23 दिसंबर 2017 से लागू हुई।

30. मध्यप्रदेश में वर्ष 2023-24 में कुल कितनी वृहद एवं मध्यम एकीकृत जनजातीय विकास परियोजनाएँ अस्तित्व में हैं ?
(A) 20
(B) 25
(C) 31
(D) 36

Show Answer/Hide

Answer – C

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!