41. ‘भोपाल त्रासदी’ कब हुई थी?
(A) 3 दिसम्बर 1982
(B) 3 दिसम्बर 1984
(C) 3 दिसम्बर 1986
(D) 3 दिसम्बर 1980
Show Answer/Hide
42. निम्नलिखित में से किसने “Malgudi Days” नामक पुस्तक लिखी ?
(A) आर.के. नारायन
(B) वी.एस. नॉयपॉल
(C) दीपक चोपड़ा
(D) रविन्द्रनाथ टैगोर
Show Answer/Hide
43. निम्न में से कौन-सा विकार मनुष्य में आर्सेनिक विषाक्तता से होता है
(A) त्वचा के विकार
(B) बालों का झड़ना
(C) सर्कुलेटरी सिस्टम का विकार
(D) अस्थि घनत्व का नुकसान
Show Answer/Hide
44. निम्न में से कौन कृषि में कीटनाशकों के प्रयोग के हानिकारक परिणाम है
(i) फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटो को मारता है
(ii) कीड़ों को अंधाधुंध मारता है
(iii) मिट्टी में सूक्ष्म वनस्पतियों को नष्ट कर देता है
(iv) मिट्टी में सूक्ष्म वनस्पतियों को नष्ट कर देता है जो मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने में मद्द करते हैं
उपरोक्त में से कौन सत्य हैं?
(A) (i), (ii) तथा (iii)
(B) (ii), (iii) तथा (iv)
(C) (i), (iii) तथा (iv)
(D) (ii) तथा (iv)
Show Answer/Hide
45. गैर-पैरासिंथेटिक पौधे- जैसाकि मशरूम, जो कि मृत कार्बनिक पदार्थों में उगते हैं कहलाते हैं
(A) स्वपोषक
(B) जैव अपघटक
(C) परजीवी
(D) सैप्रोफाइट्स
Show Answer/Hide
46. निम्नलिखित विकल्पों में से निचे दिए गए कथन (A) तथा कारण (R) के लिए सही विकल्प चुनिए :
कथन (A) : मृदा-क्षरण की दृष्टि से वनों का कटान अवांछनीय है।
कथन (R) : जंगलों का कटान वर्षा जल के अवरोधन को कम करता है।
(A) दोनों (A) तथा (R) सत्य हैं, तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है
(B) दोनों (A) तथा (R) सत्य हैं, तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सत्य है परन्तु (R) असत्य है
(D) दोनों (A) तथा (R) असत्य हैं
Show Answer/Hide
47. A तथा B दो भाई हैं। X, Y का भाई है तथा Y, A की माँ है। X, B का कौन है?
(A) चाचा
(B) मामा
(C) भाई
(D) बहन
Show Answer/Hide
48. अगर HOBBY का कूट IOBY है तथा LOBBY का कूट MOBY है, तो BOBBY का कूट होगा
(A) BOBY
(B) COBY
(C) DOBY
(D) OOBY
Show Answer/Hide
49. कौन-सी आकृति, गेम्स, हॉकी तथा गणित के बीच के सम्बन्ध को दर्शाती है?
Show Answer/Hide
50. 22 मई 2012 को सप्ताह के दिन की गणना करें
(A) मंगलवार
(B) बुधवार
(C) शुक्रवार
(D) शनिवार
Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language |
Click Here |
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper | Click Here |