Kumaun University USET Exam Paper I (GS) - 07 January 2024 (Answer Key)

Kumaun University USET Exam Paper I (General Studies) – 07 January 2024 (Official Answer Key)

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और प्रश्न (19-23 ) के उत्तर दीजिए :

यह समाचार कि केन्द्रीय मंत्रिमण्डल द्वारा एक विधेयक जो कि महिलाओं के चित्रों, विज्ञापनों एवं चलचित्रों द्वारा बदनामी को प्रतिबंधित करने हेतु संज्ञान में लाया गया है का स्वागत किया गया है, तीनों मीडिया के द्वारा महिलाओं को इस प्रकार से दिखाए जाने की आलोचनाएं निरंतर बढ़ रही थी प्रिंट मीडिया तथा फिल्म और टेलीविजन के विज्ञापनों में महिलाओं की कामुकता के माध्यम से उत्पादों के लिए ध्यान आकर्षित किया जाना या फिर ये उत्पाद रंगीन मिजाजी की ओर आकर्षित करते हैं, फिल्मों में तो इसका हाल और भी बुरा है। बॉक्स ऑफिस की सफलता के लिए महिलाओं को कम कपड़ों में सजाकर उत्तेजनात्मक मुद्रा में कामुकता के साथ प्रस्तुत किया जाता है तथा बहुत सारे विज्ञापनों में महिलाओं को कामुक उत्तेजना के रूप में पेश किया जाता है कई फिल्मों में नायक, नायिका के साथ दुर्व्यवहार करते हुए दिखाया जाता है। जिसका अनुकरण वास्तविक जीवन में करते हुए लोग सार्वजनिक स्थानों में महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं।

19. यह गद्यांश कहता है कि यह विधेयक, मीडिया को महिलाओं के शोषण को प्रतिबन्धित करने हेतु
(A) कानून बनाया गया है
(B) केन्द्रीय मंत्रीमण्डल द्वारा चर्चा की गई है
(C) प्रलेख तैयार किया गया
(D) यह विवादों को और बढ़ा रहा है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. विज्ञापनों में महिला भावुकता को दिखाया गया है
(A) संभावित ग्राहक के ध्यानाकर्षण हेतु
(B) घर में महिला को उत्पाद के रूप में प्रदर्शन
(C) ग्राहक के मनोरंजन हेतु
(D) ग्राहक के आकर्षण को हटाना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

21. ‘बदनामी का इस वाक्यांश’ ‘महिलाओं की बदनामी’ का आशय है :
(A) दुर्व्यवहार
(B) निंदा
(C) गाली गलौज
(D) अच्छी छवि को धूमिल करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. निम्न में से किस मीडिया को महिलाओं को बदनाम करने का सर्वाधिक श्रेय दिया गया है
(A) दूरदर्शन को
(B) प्रिंट मीडिया को
(C) चल चित्रों को
(D) सभी को समान रूप से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. उपर्युक्त गद्यांश के आधार पर सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के लिए उकसाने हेतु किसे जिम्मेदार माना गया है?
(A) कम कपड़ों में सजी धजी महिलाएं
(B) वास्तविक जीवन में चलचित्रों का अनुकरण
(C) बचपन की कमजोर नैतिकता
(D) विश्वास की अपराधी को कुछ नहीं होगा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. संचार की आवश्यकता है :
(A) प्रेषक
(B) प्राप्तकर्ता
(C) चैनल
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. माइक्रोफोन एक हाई-फाई यंत्र है, यहाँ ‘फाई’ का आश्य है :
(A) फिनिकल
(B) फिनिश
(C) फिडेलिटी
(D) फाईनल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा दूरदर्शन पर किस वर्ष शैक्षिक कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया था?
(A) 1981 में
(B) 1982 में
(C) 1983 में
(D) 1984 में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. शिक्षक का शैक्षिक संचार अधिक प्रभावी होगा यदि :
(A) वह अच्छी संख्या में अनुदेशात्मक सामग्री का प्रयोग करता है
(B) वहां से प्रारम्भ करता है जिसे छात्र पहले से जानते हैं
(C) वह अपने विषय का सवर्ज है
(D) वह पूर्व वर्षो के प्रश्न पत्रों पर चर्चा करता है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. संचार प्रभावी होगा यदिः
(A) यह उपयुक्त मीडिया के सम्मुख प्रस्तुत किया
(B) यह धीरे-धीरे स्पष्ट रूप में प्रस्तुत किया जाये
(C) यह तुरंत प्राप्त किया जाये
(D) यह प्रेषक के अभिप्रेत प्राप्त किया जाये

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. यदि 3 + 5 = 16 ; 7 + 9 = 64; 10 + 12 = 121; तो 11+ 3 = ?
(A) 48
(B) 49
(C) 56
(D) 196

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर भरिए
USET Exam 2024 Paper I (Answer Key)
(A) 101
(B) 74
(C) 121
(D) 61

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. सीरीज को पूर्ण कीजिए :
DKZ, EJY, ?, GHW, HGV
(A) FLX
(B) FIY
(C) FIX
(D) XIF

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. यदि KOLKATA का कोड LQOOFZH है, तो VARANASI का कोई क्या होगा ?
(A) WCUESGZQ
(B) UBTDRFYP
(C) WBUETHZP
(D) WCUETHZP

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. ‘ए’ ‘सी’ का पिता है और ‘एक्स’ ‘वाई’ का पुत्र है। ‘ई’ ‘ए’ का भाई है। तो ‘वाई’ का ‘ई’ से यदि ‘सी’ ‘एक्स’ की बहन है क्या सम्बन्ध है ? / ‘वाई’ ‘ई’ से कैसे सम्बन्धित है?
(A) पिता
(B) माता
(C) पुत्री
(D) भाभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. 246.50 का कितना प्रतिशत 49.30 होगा?
(A) 20
(B) 25
(C) 23
(D) 20.50

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निम्न दो पाई चार्टों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए एवं प्रश्न 35 से 39 तक का उत्तर दीजिए। ये चार्ट विभिन्न कॉलेजों में स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के आँकड़ों को प्रदर्शित करते हैं।
USET Exam 2024 Paper I (Answer Key)

35. कॉलेज ‘ए’ के स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश का अन्तर क्या है?
(A) 1400
(B) 1600
(C) 1800
(D) 2000

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. कॉलेज ‘बी’ में स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की कुल संख्या कितनी है?
(A) 10800
(B) 4800
(C) 9600
(D) 9800

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. कॉलेज ‘डी’ के परास्नातक एवं स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश का अन्तर क्या है?
(A) 2000
(B) 1600
(C) 1000
(D) 800

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. किसी भी कॉलेज-युग्म को लेते हुए, स्नातक के अधिकतम प्रवेशों एवं परास्नातक के अधिकतम प्रवेशों की संख्या में क्या अन्तर है?
(A) 1200
(B) 1500
(C) 1600
(D) 2000

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. कॉलेज ‘डी’ एवं कॉलेज ‘ई’ की, स्नातक एवं परास्नातक को मिलाकर, कुल प्रवेश संख्या में कितना अन्तर है?
(A) 1000
(B) 2000
(C) 3000
(D) 4000

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. काइगा परमाणु ऊर्जा संयंत्र निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) केरल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!