• सिद्धार्थ नगर जनपद का इतिहास बौध धर्म के संस्थापक भगवान गौतम बुद्ध के जीवन से जुड़ा हुआ है। इनके पिता शुद्धोधन की राजधानी कपिलवस्तु इसी जिले में है।
  • इस जनपद का नामकरण गौतम बुद्ध के बाल्यावस्था के नाम राजकुमार “सिद्धार्थ” के नाम पर हुआ है।
  • कपिलवस्तु में शाक्यों का राज प्रसाद और बुद्ध के काल में निर्मित बौद्ध बिहारों का खण्डहर तथा शाक्य मुनि के अस्थि अवशेष पाये गये है।