Indian Railway Zones, Headquarters and Established Years

November 30, 2018

भारतीय रेलों के ज़ोन, मुख्यालय और उनका स्थापना वर्ष 

नाम (Zone) स्थापना (Established) मुख्यालय (Headquarters) डिवीजन (Division)
दक्षिण (Southern) (SR) 14 अप्रैल 1951 चेन्नई चेन्नई, तिरुचिराप्पल्ली, मदुरै, सालेम, पलक्कड़ और  तिरुवनंतपुरम
मध्य (Central) (CR) 5 नवंबर 1951 मुंबई मुंबई, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, भुसावल, पुणे, सोलापुर और नागपुर
पश्चिमी (Western) (WR) 5 नवंबर 1951 मुंबई मुंबई सेंट्रल, रतलाम, अहमदाबाद, राजकोट, भावनगर और वड़ोदरा
पूर्वी (Eastern) (ER) 14 अप्रैल 1952 कोलकाता हावड़ा, सियालदाह, आसनसोल और मालदा टाउन
उत्तरी (Northern) (NR) 14 अप्रैल 1952 दिल्ली दिल्ली, अंबाला, फिरोजपुर, लखनऊ और मुरादाबाद
उत्तर पूर्वी या पूर्वोत्तर (North Eastern) (NER) 14 अप्रैल 1952 गोरखपुर इज्जत नगर, लखनऊ और वाराणसी
दक्षिण पूर्वी (South Eastern) (SER) 1 अगस्त 1955  कोलकाता आद्रा, चक्रधरपुर, खड़गपुर और रांची
पूर्वोत्तर सीमांत (Northeast Frontier) (NFR) 15 जनवरी 1958 मालीगांव अलीपुरद्वार, कटिहार, रंगिया, लुमडिंग और तिनसुकिया
दक्षिण मध्य (South Central) (SCR) 2 अक्टूबर 1966 सिकंदराबाद विजयवाड़ा, सिकंदराबाद, गुंटकल, गुंटूर, हैदराबाद और नांदेड
पूर्वी मध्य (East Central) (CER) 1 अक्टूबर 2002 हाजीपुर दानापुर, धनबाद, मुगलसराय (पंडित दीन दयाल उपाध्याय), समस्तीपुर और सोनपुर
उत्तर पश्चिमी (North Western) (NWR) 1 अक्टूबर 2002 जयपुर जयपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर
पूर्वी तट (East Coast) (ECoR) 1 अप्रैल 2003 भुवनेश्वर खुर्दा रोड, संबलपुर और विशाखापत्तनम
उत्तर मध्य (North Central) (NCR) 1 अप्रैल 2003 इलाहाबाद (प्रयागराज) इलाहाबाद, आगरा और झांसी
दक्षिण पूर्व मध्य (South East Central) (SECR) 1 अप्रैल 2003 बिलासपुर बिलासपुर, रायपुर और नागपुर
दक्षिण पश्चिमी (South Western) (SWR) 1 अप्रैल 2003 हुबली हुबली, बंगलौर, मैसूर और गुलबर्गा
पश्चिमी मध्य (West Central) (WCR) 1 अप्रैल 2003 जबलपुर जबलपुर, भोपाल और कोटा
कोंकण रेलवे (Konkan Railway) 26 जनवरी, 1998 नवी मुंबई कोई नहीं

Notes – 

  • वर्ष 1952 में 6 जोनों के साथ रेलवे में जोनल सिस्टम शुरू हुआ। वर्तमान में कुल 17 जोनों और 69 मंडल हैं।
  • वर्तमान में, रेलवे में भर्ती हेतु कुल रेलवे बोर्ड की संख्या 21 है।
  • भारत के उत्तर रेलवे जोन ने सर्वप्रथम महिला टी.टी.ई. की नियुक्ति आरंभ की।
  • देश में सर्वाधिक रेलवे लाइनों का विस्तार उत्तर रेलवे जोन का है।

Read Also …

 

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop