IB Security Assistant_Exe Examination Exam 17 Feb 2019

IB Security Assistant/Exe Examination Exam 17 Feb 2019 Answer Key

21. प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।
(a) 21 जुलाई
(b) 21 जून
(c) 10 दिसम्बर
(d) 21 सितम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. भारत में झीलों का शहर है :
(a) चंडीगढ़
(b) बंगलुरू
(c) लखनऊ
(d) उदयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. कौन सा रोग विषाणु जनित नही होता है ?
(a) चेचक
(b) डेंगू
(c) तपेदिक
(d) पोलियो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. भारत में कितने राज्य हैं?
(a) 26
(b) 29
(c) 27
(d) 29

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. अकबर के शासन में, किसने भूराजस्व सुधार किये?
(a) मान सिंह
(b) टोडर मल
(c) बीरबल
(d) तानसेन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. निम्न में से उष्मा की इकाई कौन सी है?
(a) जूल
(b) ओम
(c) एम्पीयर
(d) वॉल्ट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. भविष्य के बुद्ध हैं, जिसने अभी अवतरित होना है ?
(a) लोकेश वर्ण
(b) मैत्रेय
(c) लॉफिंग बुद्ध
(d) चाणक्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. पीलिया रोग किस में खराबी होने के कारण होता है?
(a) लीवर
(b) पेट
(c) आंत
(d) गुर्दा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. तिब्बत में से होकर बहने वाली सांगपो नदी को भारत में जाना जाता है:
(a) ब्रह्मपुत्र
(b) गंगा
(c) सतलुज
(d) व्यास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. युरी गगारिन, अंतरिक्ष में पहुंचने वाले प्रथम अंतरिक्ष यात्री, किस देश के थे?
(a) यूनाटटेड किंगडम
(b) जापान
(c) चीन
(d) रूस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. फैरेनहाइट में पानी का क्वथानक क्या है?
(a 100°F
(b) 32°F
(c) 212°F
(d) 0°F

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. कालीबंगा, सिंधु घाटी स्थल, स्थित है:
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे?
(a) सुकुमार डे
(b) मदन मोहन मालवीय
(c) डा. राजेंद्र प्रसाद
(d) मोतीलाल नेहरू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. अंगकोरवाट मंदिर कहाँ स्थित है?
(a) थाइलैंड
(b) मलेशिया
(c) कम्बोडिया
(d) म्यामांर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. निम्न में से कौन सुनामी का कारण हो सकता है?
(a) ज्वालामुखी
(b) हिम-स्खलन
(c) बवंडर
(d) भूकम्प

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. भारत में भाखड़ा बाध निमित है:
(a) व्यास नदी
(b) झेलम नदी
(c) सतलुज नदी
(d)घाघरा नदी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. रामचरितमानस के रचयिता कौन थे?
(a) तुलसीदास
(b) वेदव्यास
(c) कालीदास
(d) पाणिनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. दक्षिण की गंगा के नाम से जानी जाने वाली नदी है:
(a) गोदावरी
(b) कृष्णा
(c) कावेरी
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. तुंगभद्रा अभयारण्य कहाँ स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) पश्चिम बंगाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. नंदा देवी पर्वत कहाँ है?
(a) उत्तराखंड
(b) राजस्थान
(c) हिमाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!