21. प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।
(a) 21 जुलाई
(b) 21 जून
(c) 10 दिसम्बर
(d) 21 सितम्बर
Show Answer/Hide
22. भारत में झीलों का शहर है :
(a) चंडीगढ़
(b) बंगलुरू
(c) लखनऊ
(d) उदयपुर
Show Answer/Hide
23. कौन सा रोग विषाणु जनित नही होता है ?
(a) चेचक
(b) डेंगू
(c) तपेदिक
(d) पोलियो
Show Answer/Hide
24. भारत में कितने राज्य हैं?
(a) 26
(b) 29
(c) 27
(d) 29
Show Answer/Hide
25. अकबर के शासन में, किसने भूराजस्व सुधार किये?
(a) मान सिंह
(b) टोडर मल
(c) बीरबल
(d) तानसेन
Show Answer/Hide
26. निम्न में से उष्मा की इकाई कौन सी है?
(a) जूल
(b) ओम
(c) एम्पीयर
(d) वॉल्ट
Show Answer/Hide
27. भविष्य के बुद्ध हैं, जिसने अभी अवतरित होना है ?
(a) लोकेश वर्ण
(b) मैत्रेय
(c) लॉफिंग बुद्ध
(d) चाणक्य
Show Answer/Hide
28. पीलिया रोग किस में खराबी होने के कारण होता है?
(a) लीवर
(b) पेट
(c) आंत
(d) गुर्दा
Show Answer/Hide
29. तिब्बत में से होकर बहने वाली सांगपो नदी को भारत में जाना जाता है:
(a) ब्रह्मपुत्र
(b) गंगा
(c) सतलुज
(d) व्यास
Show Answer/Hide
30. युरी गगारिन, अंतरिक्ष में पहुंचने वाले प्रथम अंतरिक्ष यात्री, किस देश के थे?
(a) यूनाटटेड किंगडम
(b) जापान
(c) चीन
(d) रूस
Show Answer/Hide
31. फैरेनहाइट में पानी का क्वथानक क्या है?
(a 100°F
(b) 32°F
(c) 212°F
(d) 0°F
Show Answer/Hide
32. कालीबंगा, सिंधु घाटी स्थल, स्थित है:
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
Show Answer/Hide
33. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे?
(a) सुकुमार डे
(b) मदन मोहन मालवीय
(c) डा. राजेंद्र प्रसाद
(d) मोतीलाल नेहरू
Show Answer/Hide
34. अंगकोरवाट मंदिर कहाँ स्थित है?
(a) थाइलैंड
(b) मलेशिया
(c) कम्बोडिया
(d) म्यामांर
Show Answer/Hide
35. निम्न में से कौन सुनामी का कारण हो सकता है?
(a) ज्वालामुखी
(b) हिम-स्खलन
(c) बवंडर
(d) भूकम्प
Show Answer/Hide
36. भारत में भाखड़ा बाध निमित है:
(a) व्यास नदी
(b) झेलम नदी
(c) सतलुज नदी
(d)घाघरा नदी
Show Answer/Hide
37. रामचरितमानस के रचयिता कौन थे?
(a) तुलसीदास
(b) वेदव्यास
(c) कालीदास
(d) पाणिनी
Show Answer/Hide
38. दक्षिण की गंगा के नाम से जानी जाने वाली नदी है:
(a) गोदावरी
(b) कृष्णा
(c) कावेरी
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
39. तुंगभद्रा अभयारण्य कहाँ स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) पश्चिम बंगाल
Show Answer/Hide
40. नंदा देवी पर्वत कहाँ है?
(a) उत्तराखंड
(b) राजस्थान
(c) हिमाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
Show Answer/Hide
Q. 68 answer is all bcoz before that all is used
Thanks for providing Q and A
sir iB Results kb aay ja