HSSC Group C 56 CET Exam Paper - 17 August 2024 (Official Answer Key)

HSSC Group C 56 CET Exam Paper – 17 August 2024 (Official Answer Key)

August 18, 2024

61. तीसरी पीढ़ी में पंच कार्ड और प्रिंटआउट के स्थान पर की-बोर्ड ________ का प्रयोग किया और जाता था।
(A) स्कैनर
(B) मॉनिटर्स
(C) मेमोरी कार्ड
(D) मोडेम
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. भारत के राष्ट्रगान के पूर्ण संस्करण को बजाने में लगभग कितना समय लगता है ?
(A) 40 सेकंड
(B) 1 मिनट
(C) 39 सेकंड
(D) 52 सेकंड
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. मैक्रोइकॉनॉमिक्स के संदर्भ में, फिलिप्स कर्व ________ की दर के बीच का संबंध है।
(A) मांग और आपूर्ति
(B) मुद्रास्फीति और बेरोजगारी
(C) बेरोजगारी और आपूर्ति
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. ‘बेबीलोनिया का हैंगिंग गार्डन’ किसके द्वारा बनाया गया था ?
(A) डेरियस
(B) हम्मुराबी
(C) अलेक्झांडर
(D) नेबूचडनेस्सर
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. चेतावनी संकेत बोर्ड का आकार क्या है ?
(A) वर्गाकार
(B) वृत्ताकार
(C) त्रिकोणीय
(D) आयताकार
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. हम ‘विश्व जल दिवस’ कब मनाते हैं ?
(A) 22 जनवरी
(B) 22 फरवरी
(C) 22 मार्च
(D) 22 अप्रैल
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. किस अनुच्छेद में भारत के चुनाव आयोग के कार्यालय का प्रावधान है ?
(A) अनुच्छेद 326
(B) अनुच्छेद 368
(C) अनुच्छेद 324
(D) अनुच्छेद 328
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. तस्वीर में एक आदमी की ओर इशारा करते हुए, एक आदमी ने एक महिला से कहा, ‘उसकी माँ तुम्हारे पिता की इकलौती बेटी है। तस्वीर में महिला का आदमी से क्या संबंध था ?
(A) बहन
(B) माँ
(C) पत्नी
(D) बेटी
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. इनमें से कौन-सा पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटिंग डिवाइस पर आधारित है ?
(A) वैक्यूम ट्यूब्स
(B) इंटीग्रेटेड सर्किट (आई.सी.)
(C) ट्रांजिस्टर
(D) आर्टिफिशल इन्टेलिजन्स (ए.आई.)
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. जब किसी वस्तु की कीमत में परिवर्तन होने के परिणामस्वरूप क्रय शक्ति में परिवर्तन होता है, तो वस्तु की इष्टतम मात्रा में परिवर्तन को क्या कहते हैं?
(A) मांग का नियम
(B) आय का प्रभाव
(C) दीर्घ अवधि
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. मराठों द्वारा दक्कन में जमींदार द्वारा दावा किए जाने वाले भूमि राजस्व के 25% को संदर्भित करने के लिए किस शब्द का इस्तेमाल किया गया था ?
(A) जजिया
(B) जरीब
(C) सरदेशमुखी
(D) चौथ
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. कोरिओलिस बल किसके कारण होता है ?
(A) पृथ्वी का घूर्णन
(B) पृथ्वी का परिक्रमण
(C) पृथ्वी का झुकाव
(D) (A) और (B) दोनों
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. नीलू ने ₹ 20 प्रति दर्जन की दर से ₹ 150 दर्जन पेंसिलें खरीदीं। उसने उन्हें ₹2.5 प्रति पेंसिल की दर से बेचा। लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए। 
(A) 40%
(B) 45%
(C) 35%
(D) 50%
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. पायथन में, एक टिप्पणी ______ से शुरू होती है।
(A) #
(B) ##
(C) %
(D) @
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. श्रृंखला 4, 8, 16, 32, 64, ?, 256 के लिए दिए गए विकल्पों में से लुप्त पद चुनिए ।
(A) 128
(B) 98
(C) 86
(D) 106
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. भारतीय मुद्रा (करेन्सी) (नई) सीरीज के 20 रुपये के नोटों के पीछे कौन-सी छवि है ?
(A) एलोरा की गुफाएँ
(B) पत्थर का रथ हम्पी
(C) रानी की बाव
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. भारत का पहला एयरो स्पोर्टस सेंटर हरियाणा के किस स्थान पर स्थापित किया गया ?
(A) मानेसर
(B) नरवाना
(C) लोहरु
(D) नारनौल
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. (a + b)³ + (ab)³+ 6a(a² – b²) का मान क्या है ?
(А) бa³
(B) 8a³
(C) 10a³
(D) 12a³
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का लिंगानुपात क्या था ?
(A) 940
(B) 943
(C) 950
(D) 972
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. हरियाणा का यह शहर नैनो शहर कहलाता है
(A) झज्जर
(B) पलवल
(C) गुरुग्राम
(D) पंचकुला
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop