HSSC Group C 56 CET Exam Paper - 17 August 2024 (Official Answer Key)

HSSC Group C 56 CET Exam Paper – 17 August 2024 (Official Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 17 August, 2024 को HSSC Group ‘C’ CET (Common Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन किया गया। यहाँ पर HSSC Group C का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Official Answer Key) उपलब्ध कराया गया है।

HSSC Group C CET (Common Eligibility Test) Exam 2024 was organized by Haryana Staff Selection Commission on 17 August 2024. Here HSSC Group C Exam Paper with Answer Key available.

पद (Post Name)  HSSC Group ‘C’ CET Exam 2024
आयोजक (Organized by
HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
परीक्षा दिनांक (Exam Date) 
17 August, 2024
पेपर सेट (Paper Set)  B
कुल प्रश्न (Total Questions) 
100

HSSC Group ‘C’ 56 CET Exam 2024
(Answer Key)

1. _________ एक सिलिकॉन चिप है जिसमें एक बहुत ही छोटे क्षेत्र पर संपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होता है।
(A) ट्यूरिंग मशीन
(B) पास्कलाइन
(C) इंटीग्रेटेड सर्किट
(D) ट्रांजिस्टर
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. निम्नलिखित में से कौन-सी दुनिया की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है ?
(A) चिल्का
(B) कैस्पियन सागर
(C) विक्टोरिया झील
(D) मिशिगन
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. औसत प्रतिरोधक बल जो 5 कि.ग्रा. द्रव्यमान की गति को 0.2 सेकंड में 65 सेमी/से से 15 सेमी/से पर लाने के लिए उस पर लगना आवश्यक है
(A) 100N
(B) 25N
(C) 50N
(D) 12.5N
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. यदि किसी महीने का सातवाँ दिन शुक्रवार से तीन दिन पहले है, तो महीने के उन्नीसवें दिन कौन-सा दिन होगा ?
(A) रविवार
(B) सोमवार
(C) बुधवार
(D) शुक्रवार
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. इस संरक्षित क्षेत्र में दिल्ली टीला पहाडी श्रेणी के अंतिम जीवित अवशेष हैं
(A) भिंडावास वन्यजीव अभयारण्य
(B) नाहर वन्यजीव अभयारण्य
(C) असोला-भट्टी वन्यजीव अभयारण्य
(D) अबूबशहर वन्यजीव अभयारण्य
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और नीचे दिए गए सही विकल्प को चुनें ।
1. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) हरियाणा सरकार के लेखा के संकलन और तैयारी के लिए जिम्मेदार हैं।
2. यह कार्य महालेखाकार (A & E) हरियाणा के कार्यालय के माध्यम से किया जाता है।

(A) केवल कथन 1 सही है
(B) केवल कथन 2 सही है
(C) दोनों कथन 1 और 2 गलत हैं
(D) दोनों कथन 1 और 2 सही हैं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1980
(B) 1990
(C) 1985
(D) 1998
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. पृथ्वी ________ को सूर्य के अत्यंत निकट होगी।
(A) 21 जून
(B) 4 जुलाई
(C) 23 सितंबर
(D) 3 जनवरी
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. निम्नलिखित में से कौन-सा प्लेटलेट्स का दूसरा नाम है ?
(A) थ्रोम्बोसाइट्स
(B) एरिथ्रोसाइट्स
(C) ल्यूकोसाइट्स
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. यदि U 100 तत्वों वाला एक सार्वभौमिक समुच्चय है। A और B दो ऐसे समुच्चय है कि n(A) = 50, n(B) = 60, n(A∩B) = 20 तो n(A’∩B’) =
(A) 40
(B) 20
(C) 90
(D) 10
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. 4 के प्रथम 6 गुणजों का माध्य क्या है ?
(A) 13.5
(B) 14.5
(C) 14
(D) 16
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. 16 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) निर्मला सीतारामन
(B) डॉ. अरविंद पनगढ़िया
(C) एन. के. सिंह
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. वह अभिलेख जिसमें उडीसा के राजा खारवेल के अभियानों के बारे में विवरण दिया गया है
(A) ऐहोले अभिलेख
(B) इलाहाबाद स्तंभ अभिलेख
(C) हाथीगुम्फा गुहा अभिलेख
(D) हलमिडी अभिलेख
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. किसी और के विचार या कार्य को अपने विचार या कार्य के रूप में प्रस्तुत करना ________ कहलाता है।
(A) चोरी
(B) कॉपीराइट
(C) नकल
(D) साहित्यिक चोरी
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. कृषि विकास में उल्लेखनीय वृद्धि का वर्णन करने के लिए किस शब्द का उपयोग किया जाता है ?
(A) श्वेत क्रांति
(B) रजत क्रांति
(C) हरित क्रांति
(D) नीली क्रांति
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. हरियाणा के ________ जिले में सर्वाधिक सड़क घनत्व है।
(A) पंचकुला
(B) फरीदाबाद
(C) जिंद
(D) अंबाला
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. निम्नलिखित में से कौन-सा दिन राष्ट्रीय लुप्तप्राय प्रजाति दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
(A) जून का दूसरा शुक्रवार
(B) मई का तीसरा शुक्रवार
(C) मार्च का तीसरा सोमवार
(D) जून का दूसरा सोमवार
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. यदि tan θ = √3, तो sec θ =
(A) 2/√3
(B) 2
(C) √3/2
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. cotθ + tanθ = 2 का सामान्य हल है
(A) θ = nπ/2 +(-1)n π/8
(B) θ = nπ/2 +(-1)n π/6
(C) θ = nπ/2 +(-1)n π/4
(D) θ = nπ +(-1)n π/8
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद वित्त आयोग से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद 280
(B) अनुच्छेद 128
(C) अनुच्छेद 112
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!