41. आय कर के लगाने, उद्ग्रहण करने और वितरण करने के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
(a) संघ कर लगाता है, उद्ग्रहण करता है और सब आय कर प्राप्तियों को अपने लिए रख लेता है।
(b) संघ कर लगाता है, उद्ग्रहण करता है और आय कर प्राप्तियों का स्वयं और राज्यों के बीच वितरण करता है।
(c) संघ कर लगता और उद्ग्रहण करता है लेकिन सभी प्राप्तियां राज्यों में वितरित कर दी जाती हैं।
(d) केवल आय कर पर लगाया गया अधिकार ही संघ और राज्यों के बीच बांटा जाता है।
Show Answer/Hide
42. निम्नलिखित करों पर विचार कीजिए
1. कम्पनी कर (Corporation Tax)
2. सीमा शुल्क (Custom Duty)
3. सम्पत्ति कर (Wealth Tax)
4. उत्पाद शुल्क (Excise Duty)
इन कथनों में कौन-कौन से अप्रत्यक्ष कर हैं?
(a) 2 और 4
(b) केवल 1
(c) 1 और 3
(d) 2 और 3
Show Answer/Hide
43. भारत सरकार द्वारा जारी की गई थोक मूल्य सूचकांक (Whole Sale Price Index, WPI) की नई श्रृंखला है
(a) वर्ष 1990-91 के आधार मूल्यों के सन्दर्भ में
(b) वर्ष 1981-82 के आधार मूल्यों के सन्दर्भ में
(c) वर्ष 1993-94 के आधार मूल्यों के सन्दर्भ में
(d) वर्ष 1994-95 के आधार मूल्यों के सन्दर्भ में
Show Answer/Hide
44. थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यू.पी.आई.) के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. 1993 -94 में 100 को आधार मानते हुए नई डब्ल्यू.पी.आई. श्रृंखला अप्रैल, 1998 से प्रभावी हुई।
2. नई डब्ल्यू.पी.आई. श्रृंखला में बुनियादी वस्तुओं का भारित महत्व 10% अंकों तक कम हो
3. बिजली का भारित महत्त्व नई डब्ल्यू.पी.आई. श्रृंखला में बढ़ गया है।
इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं –
(a) 2 और 3
(b) 1, 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1 और 2
Show Answer/Hide
45. प्रत्यक्ष करों (Direct Taxes) पर वर्ष 2002 में डॉ. विजय एल. केलकर की अध्यक्षता में कार्यदल द्वारा दी गई सिफारिशों में निम्नलिखित में से कौन-सी एक नहीं है?
(a) विधवाओं के लिए व्यक्तिगत आय की छूट सीमा को 1. 20 लाख रुपये तक बढ़ाना
(b) सम्पत्ति-कर की समाप्ति
(c) मानक कटौती को हटाना
(d) सूचीबद्ध इक्विटी पर होने वाले लाभांश तथा पूँजी लाभ पर कर में छूट
Show Answer/Hide
46. निम्नलिखित में से कौन सा कर भारत सरकार द्वारा नहीं लगाया जाता है?
(a) शिक्षा कर
(b) सेवा कर
(c) सीमा कर
(d) मार्ग कर (टोल टैक्स)
Show Answer/Hide
47. भारतीय आयकर अधिनियम की धारा-88 में उपलब्ध आयकर छूट को समाप्त करने की सिफारिश निम्नलिखित समिति ने की है :
(a) केलकर समिति
(b) चेलैया समिति
(c) शोम समिति
(d) रंगराजन समिति
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित में से किस कर का आरोपण केंद्र करता है, किन्तु संग्रह और विनियोजन राज्य करते हैं?
(a) यात्री और माल कर
(b) स्टाम्प शुल्क
(c) संपदा शुल्क
(d) समाचार पत्रों पर कर
Show Answer/Hide
49. निगम कर का
(a) उद्ग्रहण संघ करता है और संग्रह तथा विनियोजन राज्य करते हैं।
(b) उद्ग्रहण (Levied) और विनियोजन (Apporopriate) राज्य करते हैं।
(c) उद्ग्रहण संघ करता, उसका सहभाजन संघ तथा राज्य करते हैं।
(d) उद्ग्रहण संघ करता है और वहीं पूर्णत: स्वामी होता है।
Show Answer/Hide
50. निम्नलिखित में से कौन से भारत सरकार के योजनेतर व्यय हैं?
1. रक्षा व्यय
2. उपदान
3. पिछली योजना अवधि से सम्बद्ध सभी व्यय
4. ब्याज भुगतान
नीचे दिए हुए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट :
(a) 1 और 3
(b) 1 और 2
(c) 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Show Answer/Hide
51. केलकर समिति ने अपनी दूसरी रिपोर्ट में निगम कर को घटा कर –
(a) 20% करने का सुझाव दिया है।
(b) 15% करने का सुझाव दिया है।
(c) 25% करने का सुझाव दिया है।
(d) 30% करने का सुझाव दिया है।
Show Answer/Hide
52. निम्न करों में से कौन-सा एक कर संघ द्वारा लगाया गया तथा वसूला जाता है, किन्तु संघ तथा राज्यों में बाँटा जाता है?
(a) कृषि आय के अतिरिक्त अन्य पर कर
(b) कारपोरेशन कर
(c) रेल किराए तथा माल भाड़े पर कर
(d) सीमा शुल्क (Customs)
Show Answer/Hide
53. किसने भारत में पहली बार ‘व्यय कर’ लगाने का सुझाव दिया था?
(a) कॉल्डॉर ने
(b) कलेस्की ने
(c) आर.जे.चेलैया ने
(d) गौतम माथुर ने
Show Answer/Hide
54. ‘मोडवेट’ सम्बन्धित है
(a) मूल्यवर्धित कर (वैट) से
(b) उत्पाद कर से
(c) धन-कर से
(d) आयकर से
Show Answer/Hide
55. निम्न में कौन-सा कर केंद्र सरकार नहीं लगाती
(a) मनोरंजन कर
(b) उपहार कर
(c) व्यक्तिगत आयकर
(d) निगम कर
Show Answer/Hide
56. ‘वैट’ लगाया जाता है।
(a) सीधे उपभोक्ता पर
(b) उत्पादन के प्रथम चरण पर
(c) उत्पादन तथा अन्तिम विक्रय के मध्य सभी चरणों पर
(d) उत्पादन के अन्तिम चरण पर
Show Answer/Hide
57. निम्नांकित में से किस पर कोई आयकर छूट नहीं है?
(a) राष्ट्रीय बचत पत्र
(b) किसान विकास पत्र
(c) लोक भविष्य निधि
(d) यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस योजना
Show Answer/Hide
58. निम्नलिखित करों में से राज्य सरकारों द्वारा कौन सा कर नहीं लगाया जाता है?
(a) राज्य उत्पादन शुल्क
(b) मनोरंजन कर
(c) कृषि आय कर
(d) निगम कर (कॉपोरेशन टैक्स)
Show Answer/Hide
59. भारत में कृषि आयकर लगाया जा सकता है –
(a) केंद्र सरकार द्वारा
(b) राज्य सरकारों द्वारा
(c) स्थानीय सरकारों द्वारा
(d) केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा
Show Answer/Hide
60. मूल्य वर्द्धित टैक्स (वैट) लगाया जाता है
(a) उत्पादन के अन्तिम स्तर पर
(b) प्रत्यक्ष रूप से उपभोक्ता पर
(c) उत्पादन के प्रथम स्तर पर
(d) उत्पादन के अन्तिम बिक्री तक प्रत्येक स्तर पर
Show Answer/Hide