21. भारत में मुद्रा स्फीति को मापा जाता है –
(a) शहरी हाथ से काम न करने वाले कार्मिकों हेतु उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(b) थोक मूल्य सूचकांक के द्वारा
(c) खेतिहर श्रमिकों के लिये उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(d) राष्ट्रीय आय अपस्फीतिक
Show Answer/Hide
22. भारत में राज्य सरकारों की आय का सबसे महत्वपूर्ण धींत है
(a) कृषि आय कर
(b) भूमि कर
(c) आयात शुल्क
(d) बिक्री कर
Show Answer/Hide
23. भारत में प्रचलित कीमतों पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद से निम्नलिखित में से कौन-सा प्रतिशत सर्वाधिक है:
(a) राजस्व घाटा
(b) राजकोषीय घाटा
(c) मुद्रीकृत घाटा
(d) प्राथमिक घाटा
Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन भारतीय रुपये की परिवर्तनीयता के सन्दर्भ में सही है?
(a) यह चालू लेखा पर परिवर्तनीय है।
(b) यह पूँजी लेखा पर परिवर्तनीय है।
(c) यह चालू और पूँजी लेखा दोनों पर परिवर्तनीय है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
25. भारत में केन्द्रीय सरकार के व्यय की कुछ मदें निम्नलिखित है।
1. ब्याज अदायगी
2. मुख्य सहायिकियाँ
3. पेंशन
4. ऋण एवं अग्रिम
उपर्युक्त में से कौन- सी, गैरयोजना राजस्व व्यय में शामिल है/है?
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1
(c) 1, 2 और 3
(d) 2, 3 और 4
Show Answer/Hide
26. यह कहा जाता है कि मुद्रास्फीति को रोकने के लिए विदेशी अन्तर्गत के निष्फलीकरण का यहाँ क्या अर्थ है?
(a) यह सुनिश्चित करना कि काले धन का लिखा दिया जाए।
(b) यह सुनिश्चित करना कि नकली मुद्रा संचयन में प्रवेश न करे।
(c) वांछनीय विनिमय दर को बनाये रखने के लिए तुल्य स्थानीय मुद्रा का आहरण करना
(d) आयात-निर्यात विनियमों का पालन करना
Show Answer/Hide
27. बजट के हिसाब-किताब की जाँच भारतीय संसद किसके द्वारा करती है?
(a) सार्वजनिक लेखा समिति
(b) आकलन समिति
(c) विशेषाधिकार समिति
(d) हिसाब-किताब जाँच समीक्षा समिति
Show Answer/Hide
28. भारत में मुद्रास्फीति दर की माप किस आधार पर होती है?
(a) थोक मूल्य सूचकांक
(b) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(c) श्रमिकों का जीवन-निर्वाह लागत सूचकांक
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
29. निम्नलिखित में से कौन राजकोषीय नीति का उपकरण है
(a) सार्वजनिक व्यय
(b) करारोपण
(c) सार्वजनिक ऋण
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और उनके नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
अभिकथन (A) :
भारत में शून्य आधार बजट प्रवर्तित किया गया है।
कारण (R) :
शून्य आधार बजट तकनीक के अन्तर्गत बजट प्रावधान करने से पूर्व प्रत्येक योजना की विवेचन तात्मक समीक्षा की जाती है।
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की (R) सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (A) की (R) सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
Show Answer/Hide
31. भारत में राजकोषीय नीति का निर्माण किसके द्वारा किया जाता है?
(a) योजना आयोग
(b) भारतीय रिज़र्व बैंक
(c) वित्त मंत्रालय
(d) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड
Show Answer/Hide
32. चालू कीमत-निर्धारण नीति में, भारत में डीजल की कीमत में सम्मिलित है।
(a) ईंधन अवयव + उत्पाद शुल्क + विक्रय VAT + डीलर का कमीशन
(b) ईंधन अवयव + सीमा शुल्क + उत्पाद शुल्क + विक्रय VAT + डीलर का कमीशन
(c) ईंधन अवयव + सीमा शुल्क + विक्रय VAT + डीलर का कमीशन
(d) ईंधन अवयव + सीमा शुल्क + उत्पाद शुल्क + डीलर का कमीशन
Show Answer/Hide
33. स्फीति दर में होने वाली तीव्र वृद्धि का आरोप्य कभी- कभी ‘‘आधार प्रभाव’ (base effect) पर लग्Tाया जाता है। यह ‘‘आधार प्रभाव” क्या है?
(a) यह तीव्र आर्थिक विकास के कारण तेजी से बढ़ रही माँग का प्रभाव है।
(b) यह फसलों के खराब होने से आपूर्ति में उत्पन्न उग्र अभाव का प्रभाव है।
(c) यह विगत वर्ष की कीमतों का स्फीति दर की गणना पर आया प्रभाव है।
(d) इस संदर्भ में उपर्युक्त (b), (a) तथा (c) कथनों में से कोई भी सही नहीं है।
Show Answer/Hide
34. विक्रय-कर, जिसका भुगतान आप कोई टूथपेस्ट खरीदते समय करते हैं, निम्नलिखित में से किस प्रकार का कर है?
(a) केन्द्र सरकार द्वारा आरोपित किन्तु राज्य सरकार द्वारा संग्रहित कर
(b) केन्द्र सरकार द्वारा आरोपित कर
(c) राज्य सरकार द्वारा आरोपित किन्तु केन्द्र सरकार द्वारा संग्रहीत कर
(d) राज्य सरकार द्वारा आरोपित एवं संग्रहीत कर
Show Answer/Hide
35. भारत सरकार का बजटीय घाटा बराबर होता है –
(a) पूंजी प्राप्तियों को घटाकर कुल पूंजीगत व्यय के।
(b) राजस्व प्राप्तियों को घटाकर कुल योजनागत एवं गैरयोजनागत व्यय के।
(c) राजस्व प्राप्तियों तथा पूंजी प्राप्तियों को घटाकर कुल राजस्व तथा पूंजी व्ययों के।
(d) बाजार उधार को घटकर कुल व्यय के।
Show Answer/Hide
36. राजकोषीय नीति के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है
(a) राजकोषीय नीति का संबंध सार्वजनिक ऋण का ऋण प्रबन्धन से है।
(b) राजकोषीय नीति में कर और व्यय नीति को सम्मिलित करता है।
(c) राजकोषीय नीति अर्थव्यवस्था में मुद्रा की पूर्ति को प्रभावित करती है ।
(d) राजकोषीय नीति विनिमय दर को स्थिर रखती है।
Show Answer/Hide
37. निम्नलिखित पर विचार कीजिए :
1. अनुषंगी लाभ कर
2. ब्याज कर
3. प्रतिभूति लेन-देन कर
उपर्युक्त में से कौनसा/से प्रत्यक्ष कर है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Show Answer/Hide
38. भारत में, सकल कर राजस्व के प्रतिशत के रूप में निम्नलिखित में से किस एक कर की प्राप्तियों में विगत पाँच वर्षों में उल्लेखनीय कमी आई है?
(a) व्यक्तिगत आय कर
(b) सेवा कर
(c) उत्पादक शुल्क
(d) निगम कर
Show Answer/Hide
39. सरकार के निम्नलिखित कार्यों पर विचार कीजिए
1. कर दरों में कटौती करना
2. सरकारी व्यय को बढ़ाना
3. उपदानों को समाप्त करना आर्थिक मंदी के संदर्भ में,
उपर्युक्त कार्यों में से कौन सा/से ‘‘राजकोषीय उद्दीपन” पैकेज का भाग माना/माने जा सकता/ते है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Show Answer/Hide
40. निम्नलिखित में से कौन-सी “मूल्य आधारित कर” (वैल्यू ऐडेड टैक्स) की विशेषता नहीं है?
(a) यह उत्पादन/वितरण श्रृंखला में लेनदेन के हर चरण में हुए मूल्य-संवर्धन और लगाया गया कर (टैक्स) है।
(b) यह बहु-बिंदु लक्ष्य आधारित कर (टैक्सेशन) प्रणाली है।
(c) यह वस्तुओं तथा सेवाओं पर उपयोग के अंतिम चरण में लगाया गया कर (टैक्स) है जिसका वहन अंतत: उपभोक्ता ओं को करना पड़ता है।
(d) यह मूलभूत रूप से केन्द्र सरकार का विषय है; और राज्य सरकारों का दायित्व इसे सफलता के साथ लागू करने तक सीमित है।
Show Answer/Hide