Doon University Non teaching Recruitment 2021

दून विश्वविद्यालय गैर-शिक्षण (Non Teaching) भर्ती 2021

दून विश्वविद्यालय (Doon University) में गैर-शिक्षण (Non-teaching) पदों के लिए भर्ती दून विश्वविद्यालय में विभिन्न गैर-शिक्षण (Non-teaching) के 65 पदों पर भर्ती के लिए सुसंगत योग्यता/ कार्य अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

योग्य एवं अर्ह अभ्यर्थियों हेतु शिक्षणेत्तर पदों के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दिनांक 14 अगस्त 2021 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि  

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि – 01 July 2021
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि – 01 July 2021
ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि – 14 August 2021 (23:50 बजे तक)
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 16 August 2021 (23:50 बजे तक)
लिखित परीक्षा का अनुमानित समय – प्रतियोगी परीक्षा के सम्बन्ध में छ: माह का समय अनुमानित है

 

परीक्षा शुल्क

  • अनारक्षित (सामान्य) / उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग – रू0 300/- मात्र
  • उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति / उत्तराखण्ड अनुसूचित जनजाति – रू0 150/- मात्र
  • उत्तराखण्ड दिव्यांग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – रू0 150/- मात्र

 

महत्वपूर्ण लिंक 

  • पूर्ण विज्ञप्ति के लिए – Click Here
  • आधिकारिक वेबसाइट – Click Here
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए – Click Here

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand Police Previous Year Exam Paper  Click Here

38 Comments

  1. Sir, If any candidate want to apply for more than one post what is the procedure for the same?
    I have already applied for one post but now when I am trying to apply for one more post I can’t find any option to do so. Can you please guide on the same?

  2. Mai library assistant ke liye apply kr rhi hun . Mujhe 2year experience hai private colleges me kya mai use add kr sakti hun. Ya sir government experience hi chalega

  3. Sir, kya over age person ke liye uttarakhand government ka 1 years age relaxation due to Corona diya jayega, kya 43 years age me log bhi form bhar sakate hain.

  4. Sir Maine form fill kiya but mujhe mera registration number ni mila hai aur dubara form fill ni ho rha hai already registered show ho rha h…

  5. महोदय,
    कृप्या निम्न बिंदुओं पर जानकारी देने की कृपा करें l
    1. बताने की कृपा करें कि अलग अलग आवेदन अलग अलग पद का जो किया गया है उन सभी पद की परीक्षा अलग अलग होगी या एक साथ एक ही दिन मैं होगी l
    2. परीक्षा का प्रास्तावित/निर्धारित समय l
    प्रार्थी..
    धन्यवाद 🙏🙏🙏

    • 1. जो अलग-अलग आवेदन किये गए है, उनकी परीक्षायें भी अलग-अलग ही आयोजित की जाएँगी.
      2. परीक्षा का अभी कोई निर्धारित समय नहीं है, जैसे ही विश्वविद्यालय इस सम्बन्ध में कोई जानकारी उपलब्ध कराएगा, आपको सूचित किया जायेगा .

    • कुछ पता नहीं हैं,
      विश्वविद्यालय की और से कोई लिखित नोटिफिकेशन और इस प्रश्न का जबाब नहीं आया है.

  6. महोदय,
    जब फिर से आवेदन कर रहा हूँ तो जो इस बार शॉफ्टवेयर बनाया है आवेदन के लिए उसमें ना तो फाइनल सबमिट करने के बाद फीस पेमेंट का option आ रहा है ना ही जब पुराने वाले आवेदन संख्या डालने पर वो एक्सेप्ट कर रहा है लिखा आता है पुराना आवेदन संख्या गलत है कृपया मार्गदर्शन कीजिये 🙏🙏🙏🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!