Daily MCQs : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (Science and Technology)
17 May, 2024 (Friday)
1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. सूर्य ऊर्जा का एकमात्र नवीकरणीय स्रोत है।
2. पानी, परमाणु ऊर्जा और जीवाश्म ईंधन सभी पारंपरिक ऊर्जा स्रोत हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
व्याख्या – पृथ्वी पर सूर्य ऊर्जा का सर्वकालीन स्रोत है। कोयला, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जीवाश्म ईंधन है और अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत भी हैं। यह बेहद चिंताजनक है कि ये ऊर्जा स्रोत उद्योग एवं परिवहन की जरूरतों को पूरा करने के चलते तेजी से समाप्त होते जा रहे हैं। सूर्य की रोशनी, पवन, जल, बायोमास, भूतापीय ऊष्मा ही कुछ ऊर्जा के नवीकरणीय संसाधन हैं। अतः कथन 1 सही नहीं है। इनमें से जीवाश्म ईंधन (कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, तेल शैल, बिटुमेन, टार रेत और भारी तेल), पानी और परमाणु ऊर्जा, परम्परागत संसाधन हैं जबकि सौर, जैव, पवन, समुद्री, हाइड्रोजन एवं भूतापीय ऊर्जा अपरम्परागत या वैकल्पिक ऊर्जा संसाधन हैं। अन्य स्तर पर हमारे पास वाणिज्यिक ऊर्जा स्रोत जैसे कोयला, पेट्रोलियम, विद्युत हैं तथा लकड़ी ईंधन, गाय का गोबर तथा कृषि अपशिष्ट जैसे गैर-वाणिज्यिक संसाधन भी हैं। अतः कथन 2 सही है।Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. आइसोटोप एक ही तत्व के परमाणु होते हैं जिनकी परमाणु संख्या समान होती है लेकिन न्यूट्रॉन की भिन्न संख्या के कारण द्रव्यमान संख्या भिन्न होती है ।
2. रेडियो आइसोटोप समस्थानिक होते हैं जो अस्थिर होते हैं और रेडियोधर्मी क्षय से गुजरते हैं, इस प्रक्रिया में विकिरण उत्सर्जित करते हैं ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
व्याख्या – आइसोटोपएक ही तत्व के परमाणु होते हैं जिनकी परमाणु संख्या समान होती है लेकिन न्यूट्रॉन की भिन्न संख्या के कारण द्रव्यमान संख्या भिन्न होती है । अतः कथन 1 सही है। रेडियोआइसोटोपसमस्थानिक होते हैं जो अस्थिर होते हैं और रेडियोधर्मी क्षय से गुजरते हैं, इस प्रक्रिया में विकिरण उत्सर्जित करते हैं । अतः कथन 2 सही है।Show Answer/Hide
3. मानव शरीर में, निम्न में से कौन सा हार्मोन रक्त कैल्शियम और फॉस्फेट को नियंत्रित करता है?
(A) ग्लूकागन
(B) ग्रोथ हार्मोन
(C) पैराथायरायड हार्मोन
(D) थायरोक्सिन
व्याख्या – ग्लूकागन – ग्लूकागन एक हॉर्मोन है जो रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करता है। यह लीवर में ग्लाइकोजन (एक कार्बोहाइड्रेट) को तोड़ने का काम करता है, जिससे रक्त शर्करा का स्तर बढ़ जाता है। ग्लूकागन का रक्त कैल्शियम और फॉस्फेट के स्तरों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। ग्रोथ हॉर्मोन – ग्रोथ हॉर्मोन मनुष्यों और अन्य प्राणियों में वृद्धि और कोशिका निर्माण को बढ़ावा देता है। यह रक्त कैल्शियम और फॉस्फेट के स्तरों को नियंत्रित नहीं करता है। पैराथायराइड हॉर्मोन – पैराथायराइड ग्रंथियों द्वारा बनाया जाने वाला पैराथायराइड हॉर्मोन (PTH) रक्त कैल्शियम और फॉस्फेट के स्तरों को नियंत्रित करता है। PTH हड्डियों से कैल्शियम निकालने और गुर्दे में कैल्शियम के उत्सर्जन को कम करके रक्त कैल्शियम के स्तर को बढ़ाता है। यह गुर्दे में फॉस्फेट के उत्सर्जन को भी बढ़ाता है। थायरोक्सिन – थायरोक्सिन थायराइड ग्रंथि द्वारा बनाया जाने वाला एक हॉर्मोन है जो शरीर की चयापचय क्रिया (मेटाबॉलिज्म) को नियंत्रित करता है। इसका रक्त कैल्शियम और फॉस्फेट के स्तरों पर कोई सीधा प्रभाव नहीं पड़ता है। अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।Show Answer/Hide
4. तरंगों के गुणों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. तरंगदैर्घ्य किसी तरंग के दो आसन्न शिखरों या गर्तों के बीच की दूरी है ।
2. आवृत्ति तरंगों की वह संख्या है जो प्रति इकाई समय में दिए गए बिंदु से गुजरती है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
व्याख्या – तरंगदैर्ध्य किसी तरंग के दो लगातार शिखरों या गर्तों के बीच की दूरी होती है तथा इसे मीटर या नैनोमीटर जैसी लंबाई की इकाइयों में मापा जाता है। आवृत्ति एक निश्चित बिंदु से प्रति इकाई समय में गुजरने वाली तरंगों की संख्या होती है, और इसे हर्ट्ज (Hz) की इकाइयों में मापा जाता है, जो प्रति सेकंड एक चक्र को दर्शाता है। अतः विकल्प (C) सही उत्तर है।Show Answer/Hide
5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
कथन I – क्रिप्टोकरेंसी को भारत में स्वीकार करने से भ्रष्टाचार को रोकने में मदद मिलेगी।
कथन II – क्रिप्टोकरेंसी को भारत में स्वीकार करने से डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
उपर्युक्त कथनों के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?
(A) कथन-I और कथन- II दोनों सही है तथा कथन-II, कथन-I की सही व्याख्या है।
(B) कथन-I और कथन-II दोनों सही है तथा कथन-II, कथन-I की सही व्याख्या नहीं है।
(C) कथन-I सही है किन्तु कथन-II गलत है।
(D) कथन-I गलत है किन्तु कथन-II सही है।
व्याख्या – दुनिया भर में क्रिप्टो-करेंसी का चलन बिटकॉइन के सृजन के साथ वर्ष 2008 में शुरू हुआ। जनवरी 2020 में कोविड-19 महामारी की शुरुआत से ही इस क्षेत्र में आश्चर्यजनक बढ़ोतरी देखी गई है। ज्ञात है कि “क्रिप्टो-बाजार” का मूल्य 500% से अधिक बढ़ गया है। हाल ही में सरकार ने एक संप्रभु डिजिटल करेंसी बनाने और सभी निजी क्रिप्टो-करेंसी को प्रतिबंधित करने के लिए “क्रिप्टो-करेंसी और आधिकारिक डिजिटल करेंसी विनियमन विधेयक, 2021” लाने की घोषणा की है। क्रिप्टो-करेंसी ब्लॉकचेन प्रणाली पर काम करती है अर्थात यह एक पीयर-टू-पीयर नेटवर्क है। यह धन के प्रवाह और लेन-देन को ट्रैक करके भ्रष्टाचार को रोकने में मदद करता है। यह पूरी तरह से इंटरनेट पर संचालित होने के कारण धन भेजने और प्राप्त करने वाले के लिए काफी समय बचाने में मदद कर सकता है। हालांकि, 2018-19 के बजट भाषण में वित्त मंत्री ने बताया कि क्रिप्टो-करेंसी को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है। अतः विकल्प (A) सही है।Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|
All Daily MCQs | Click Here |
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language |
Click Here |
Previous Year Solved Paper | Click Here |
UP Study Material in Hindi Language | Click Here |
Bihar Study Material in Hindi Language | Click Here |
MP Study Material in Hindi Language | Click Here |
Rajasthan Study Material in Hindi Language | Click Here |