Chhattisgarh Female Supervisor Exam 27 August 2023 (Answer Key)

81. My ________ have come home for teeja.
Supply the correct expression.

(A) sisters-in-law
(B) sister-in-laws
(C) sisters-ins-laws
(D) sisters-in-laws

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. There are many spotty ________ in the flock.
Supply the correct expression.

(A) sheep
(B) sheeps
(C) ships
(D) lamb

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. Which of the following sentences is grammatically correct?
(A) Before the police came, the thief had run away.
(B) Before the police had come, the thief had run away.
(C) Before the police had come, the thief ran away.
(D) Before the police came, the thief ran away.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. These books of ________ are very interesting.
Supply the correct form of the pronoun.
(A) them
(B) theirs
(C) their
(D) they

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. The possible passive voice of the given statement is/are:-
“Who starts the pump?”
(A) By whom was the pump started
(B) By who was the pump started?
(C) By whom is the pump started?
(D) By who is the pump started?

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Part – V (General Mathematics)

86. 21.5 : 20.5 का अनुपात बराबर है-
(A) 3 : 1
(B) 2 : 1
(C) 1 : 3
(D) 1 : 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. 12 संख्याओं का औसत 15 है। यदि एक संख्या 41 को भी शामिल कर लिया जाए तो इन 13 संख्याओं का औसत क्या होगा?
(A) 16
(B) 18
(C) 19
(D) 17

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. 8 : 21 : : 13 : 31 में क्या जोड़ा जाए कि योगफल समानुपाती हो जाए?
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. यदि P : Q : R = 1 : 2 : 4, तब √5p2 + q2 + r2 के बराबर है-
(A) 8
(B) 2q
(C) 5p
(D) 4r

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. यदि 4 : 9 : : 12 : x, तब x
(A) 25
(B) 24
(C) 28
(D) 27

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. जब कपड़े की कीमतों में 25% की कमी से कपड़े की खपत 20% बढ़ जाती है, तो ‘दुकानदार के कुल आय पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(A) 5% बढ़ेगा
(B) 5% घटे
(C) 10% बढ़ेगा
(D) 10% घटेगा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. एक समबाहु त्रिभुज की प्रत्येक भुजा पर वर्ग बनाया गया। यदि त्रिभुज की प्रत्येक भुजा 8 सेमी हो तो सम्पूर्ण आकृति का क्षेत्रफल बताइए।
(A) 195 + 16√2 सेमी 2
(B) 149 + 17√3 सेमी 2
(C) 192 + 16√3 सेमी 2
(D) 165 + 35√3 सेमी 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. कोई धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज से 4 वर्षों में दुगुनी हो जाती है। वह राशि अपने से 8 गुनी उसी ब्याज की दर से निम्न समय में हो जायेगी-
(A) 18 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 16 वर्ष
(D) 24 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. यदि तेल का मूल्य 90% बढ़ गया, तो बताइए कि तेल का प्रयोग कितने प्रतिशत कम किया जाये कि खर्चे में वृध्दि न हो?
(A) 47%
(B) 47 7/19 %
(C) 50 7/19 %
(D) 42 17/19 %

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. A एक वस्तु को खरीदता है तथा B को 20% की हानि पर बेचता है और B उस वस्तु को C को 20% के लाभ पर बेचता है। C वस्तु को 480 रु. में खरीदता है। A ने वस्तु को किस दाम पर खरीदा था?
(A) 500 रु.
(B) 450 रु.
(C) 420 रु.
(D) 480 रु.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. किस मूलधन का साधारण ब्याज 6 1/4% वार्षिक व्याज की दर से एक रुपया प्रतिदिन होगा यदि वह वर्ष लीप वर्ष नहीं हो?
(A) 4832 रु.
(B) 6430 रु.
(C) 7500 रु.
(D) 5840 रु.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. 5 प्राकृतिक संख्याओं का औसत M है। यदि अगले तीन प्राकृतिक संख्याओं को सम्मिलित किया जाये, तो इन 8 संख्याओं का औसत M से कितना अधिक है?
(A) 2
(B) 1
(C) 1.4
(D) 1.5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

98. A की आय का 5% B की आय के 15% के बराबर है तथा B की आय का 10% C की आय के 20% के बराबर है। यदि C की आय 2000 रू. हो, तो तीनों की कुल आय कितनी है?
(A) 14,000 रु.
(B) 16,000 रु.
(C) 18,000 रु.
(D) 12,000 रु.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. साधारण ब्याज की किस दर से कोई धन 16 वर्षों में 2 गुना हो जायेगा?
(A) 5.25%
(B) 4.80%
(C) 6.5%
(D) 6.25%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. एक सप्ताह में एक घंटे का दशमलव में मान कितना है?
(A) 0.00595 लगभग
(B) 0.00625 लगभग
(C) 0.0625 लगभग
(D) 0.0595 लगभग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!