Part – III सामान्य हिन्दी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा का सामान्य ज्ञान
61. ‘आँखो के सामने” के लिए एक शब्द प्रयुक्त कर सकते हैं-
(A) परोक्ष
(B) अप्रत्यक्ष
(C) प्रत्यक्ष
(D) दर्शनीय
Click to show/hide
62. दाँत काटी रोटी’ मुहावरा का अर्थ होता है-
(A) उम्र पता करना
(B) खीस काढ़ना
(C) गहरी दोस्ती
(D) जूठा कर देना
Click to show/hide
63. “यह कोई नया काम नहीं है- वाक्य में सर्वनाम है-
(A) सम्बंधवाचक सर्वनाम
(B) निश्चयवाचक सर्वनाम
(C) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(D) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
Click to show/hide
64. ‘बात करना’ के छत्तीसगढ़ी पर्यायवाची होही
(A) खच्चीत
(B) ओशियाना
(C) बोरियाना
(D) उसराना
Click to show/hide
65. परिमाण बोधक विशेषण है-
(A) नुकीला
(B) पतला
(C) दस हाथ जगह
(D) रोगी
Click to show/hide
66. समूहवाचक संज्ञा है-
(A) सिन्धु
(B) ठग
(C) तूफ़ान
(D) गिरोह
Click to show/hide
67. ‘मंय अपन काम ला आप कर लूहूँ’ में सर्वनाम हैं-
(A) निश्चयवाचक सर्वनाम
(B) निजवाचक सर्वनाम
(C) पुरूषवाचक सर्वनाम
(D) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
Click to show/hide
68. जिन शब्दों के खण्ड़ सार्थक न हों उन्हें कहते हैं-
(A) यौगिक
(B) योगरूढ़
(C) रूद
(D) विदेशज
Click to show/hide
69. ‘प्रत्यक्ष’ का विलोमार्थी है-
(A) परोक्ष
(B) समक्ष
(C) सामने
(D) अक्षम
Click to show/hide
70. अनुनासिक चिह्न का प्रयोग है-
(A) मंत्र
(B) हँस
(C) शोक!
(D) क्यों?
Click to show/hide
71. वह शब्दांश जो किसी शब्द के पहले आकर उसका विशेष अर्थ प्रकट करता है, उसे कहते हैं-
(A) प्रत्यय
(B) उपसर्ग
(C) संकर
(D) विशेषण
Click to show/hide
72. तद्भव स्त्री लिंग शब्द है-
(A) रोटी
(B) गन्ना
(C) कपड़ा
(D) पहिया
Click to show/hide
73. अशुध्द वाक्य है-
(A) मैं आप पर श्रध्दा करता हूँ।
(B) यह काम आप पर निर्भर है।
(C) हमारे शिक्षक प्रश्न करते हैं।
(D) मैंने एक वर्ष तक उनकी प्रतीक्षा की।
Click to show/hide
74. ‘वह आये तो मैं जाऊँ’ में भविष्यत काल का कौन -सा भेद है-
(A) संम्भाव्य भविष्य
(B) सामान्य भविष्य
(C) हेतुहेतुमद् भविष्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
75. छत्तीसगढ़ी “ओगना” शब्द का प्रयोग होता है.
(A) गाड़ी में तेल डालने के लिए
(B) खाट में तेल डालने के लिए
(C) कड़ाही में तेल डालने के लिए
(D) डिब्बा में तेल डालने के लिए.
Click to show/hide
Part – IV (General English)
76. Which of the given words is correctly spelled?
(A) Maintenence
(B) Maintenance
(C) Mantenence
(D) Mentenence
Click to show/hide
77. Ms. Swati lives in durg and teaches at a college in Bhilai. She ________ from Durg to Bhilai every day.
(A) ups and downs
(B) does up and down
(C) goes up and down
(D) commutes
Click to show/hide
78. The feminine gender of ‘monk’ is-
(A) Hermit
(B) Nun
(C) Sage
(D) Priestess
Click to show/hide
79. What is the antonym of ‘coarse?”
(A) Uneven
(B) Prickly
(C) Rough
(D) Fine
Click to show/hide
80. The ________ brings milk at 7 o’clock in the morning.
Fill in the blank with the correct expression.
(A) milkwoman
(B) milkmaid
(C) milklady
(D) A And B
Click to show/hide
Thank you
VERy good
Thank you 🙏
👍
Thank you 🙏😊
Sir , question number 80 ka source bataiye dava apatti ke liye.