Chhattisgarh Female Supervisor Exam 27 August 2023 (Answer Key)

41. छत्तीसगढ़ के किस मंदिर में मंदिर कॉरीडोर बनाने का कार्य चल रहा है?
(A) दंतेश्वरी मंदिर, दंतेवाड़ा
(B) महामाया मंदिर, रतनपुर
(C) मॉ बमलेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ़
(D) महामाया मंदिर, रायपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. भारत में लौहपुरुष के नाम से प्रसिध्द हैं-
(A) लोकमान्य बालगंगाधर तिलक
(B) राजगुरु
(C) सुखदेव
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. भारत में कौन सा क्षेत्र सबसे अधिक रोजगार प्रदान करता है?
(A) कृषि
(B) उद्योग
(C) सेवाएं
(D) विनिर्माण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. छत्तीसगढ़ में सतनाम पंथ के संस्थापक कौन थे?
(A) सुन्दर लाल शर्मा
(B) ठाकुर प्यारेलाल
(C) गुरु घासी दास जी
(D) वामनराव लाखे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. वर्तमान में, भारत में कौन सी पंचवर्षीय योजना चल रही है?
(A) ग्यारहवीं
(B) बारहवीं
(C) तेरहवीं
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. नीचे बाई ओर दी गई आकृति को एक बॉक्स बनाने के लिए मोड़ा गया है। विकल्पों (1), (2), (3) और (4) में से वह बॉक्स चुनें जो बने बॉक्स के समान हो।
Chhattisgarh Female Supervisor Exam 2023 Answer Key
(A) केवल 2
(B) केवल 2 और 4
(C) केवल 2 और 3
(D) केवल 1 और 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. ओजोन परत ________ को अवशोषित करती है।
(A) इन्फ्रारेड विकिरण
(B) एक्स-रे
(C) गामा किरणें
(D) पराबैंगनी किरण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. एक कूट भाषा से अनुवादित कुछ शब्द निम्नलिखित हैं।
Moolokan का अर्थ है Blue Sky
Wilkospadi का अर्थ है Bicycle Race
Moolowilko का अर्थ है Blue Bicycle
किस शब्द का अर्थ “Racecar” हो सकता है?
(A) Wilkozwet
(B) Spadiwilko
(C) Moolobreil
(D) Spadivolo

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. ऊनी कपड़े शरीर को गर्म रखते हैं क्योंकि ________ 
(A) उन बाहरी वस्तुओं से दीप्तिमान ऊष्मा को अवशोषित करता है
(B) उन ऊष्मा का कुचालक है इसलिए यह ऊष्मा को बाहर नहीं जाने देता और उसे अवशोषित रखता है.
(C) ऊन बाहरी वस्तुओं से गर्मी को अस्वीकार करता है
(D) ऊन शरीर का तापमान बढ़ाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50 यदि A + B का अर्थ है A, B की माँ है; A – B का अर्थ है A, B का भाई है; A %B का अर्थ है कि A, B का पिता है और A × B का अर्थ है कि A, B की बहन है, निम्नलिखित में से कौन सा दर्शाता है कि P, Q का मामा है?
(A) Q – N + M × P
(B) P + S × N – Q
(C) P – M + N × Q
(D) Q – S % P

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. ‘नामसाई घोषणा’ का संबंध किन दो राज्यों से है?
(A) असम, अरुणाचल प्रदेश
(B) पं. बंगाल, त्रिपुरा
(C) मणीपुर, नागालैण्ड
(D) सिक्किम, असम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. भारत के महान्यायवादी के विषय में सही क्या है?
(I) वह लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाहियों में भाग ले सकता है।
(I) वह संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में भाग ले सकता है।
(A) (I) सही है
(B) (II) सही है
(C) (I) और (II) दोनों सही है
(D) (I) और (Ii) दोनों गलत हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला फीफा (फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन) से मान्यता प्राप्त सिंथेटिक फुटबॉल ग्राउंड विथ रनिंग ट्रैक स्टेडियम कौन सा है?
(A) शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर
(B) दिग्विजय स्टेडियम, राजनांदगाव
(C) सेरसा स्टेडियम, बिलासपुर
(D) इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम, जगदलपुर, छत्तीसगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. त्यागपत्र सम्बोधित करने के विषय में सही क्या है-
(I) स्पीकर, डिप्टी स्पीकर को सम्बोधित करेगा।
(II) डिप्टी स्पीकर, स्पीकर को सम्बोधित करेगा।
(II) राज्यसभा का सभापति, उपसभापति को सम्बोधित करेगा।
(IV) राज्यसभा का उपसभापति, सभापति को सम्बोधित करेगा।
(A) (I), (II), (III)
(B) (II), (III), (IV)
(C) (III), (IV), (I)
(D) (IV), (I), (II)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. सूर्य में ऊर्जा का मुख्य स्रोत ________ है|
(A) परमाणु संलयन
(B) परमाणु विखंडन
(C) रासायनिक प्रतिक्रिया
(D) परमाणु संलयन और विखंडन दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. निम्नलिखित अक्षर श्रृंखला में, कुछ अक्षर गायब हैं जो नीचे दिए गए विकल्पों में से एक है रूप में उसी क्रम में दिए गए हैं। सही विकल्प का चयन करें।
adb_ac_da_cddcb_dbc_cbda
(A) cbbaa
(B) bccba
(C) ccbba
(D) bbcad

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. महानदी का उदगम स्थल है-
(A) राजिम
(B) सिहावा
(C) पलारी
(D) चन्द्रपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. ‘जी-20 का 18 वां शिखर सम्मेलन कहां होगा?
(A) इण्डोनेशिया
(B) भारत
(C) ब्राजील
(D) कनाडा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. सुडान में गृहयुध्द के दौरान भारतीय समुदाय के लोगों को बाहर निकालने हेतु कौन सा अभियान चलाया गया था?
(A) ऑपरेशन कावेरी
(B) ऑपरेशन नर्मदा
(C) ऑपरेशन गंगा
(D) ऑपरेशन कृष्णा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. भारतीय अर्थव्यवस्था के द्वितीयक क्षेत्र में कौन सा सेक्टर शामिल नहीं है?
(A) विनिर्माण
(B) विद्युत, गैस, जल आपूर्ति
(C) निर्माण
(D) खनन एवं उत्खनन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!