Chhattisgarh Female Supervisor Exam 27 August 2023 (Answer Key)

Part – II (सामान्य मानसिक योग्यता एवं सामान्य ज्ञान)

21. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जूनियर वर्ग में उत्कृष्ट उपलब्धियों के फलस्वरुप दी जाने वाली पुरस्कार है-
(A) शहीद कौशल यादव पुरस्कार
(B) एकलव्य पुरस्कार
(C) शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. नीचे दिए गए शब्दों को सार्थक क्रम में व्यवस्थित करें।
1. चाबी, 2. दरवाजा, 3. ताला, 4. कमरा, 5. स्विच ऑन
(A) 5, 1, 2, 4, 3
(B) 4, 2, 1, 5, 3
(C) 1, 3, 2, 4, 5
(D) 1, 2, 3, 5, 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. इंटरनेट के अविष्कार का श्रेय किसे जाता है?
(A) रॉबर्ट ई. काहन और विंटन ग्रे सर्फ
(B) फिलिप डाइहल
(C) विलियम स्टर्जन
(D) फ्रेडरिक बैंटिंग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. सतत् विकास लक्ष्य के लिए कितने लक्ष्य निर्धारित किए गये है?
(A) 15
(B) 16
(C) 17
(D) 18

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक अधिकारों को प्रवर्तित कराने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में समावेदन करने का अधिकार प्रत्याभूत किया गया है?
(A) अनुच्छेद 13
(B) अनुच्छेद 32
(C) अनुच्छेद 14
(D) अनुच्छेद 21

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, वर्णमाला श्रृंखला के विभिन्न पद दिए गए हैं जिनमें एक या अधिक पद लुप्त हैं जैसा कि (?) द्वारा दर्शाया गया है। दिए गए विकल्पों में से लुम पद चुनिए
ACEGI, JLNPR, SUWYA, ?, KMOQS

(A) LBGI
(B) ADIFH
(C) YWXAC
(D) BDFHJ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. चक्रधर समारोह कहां आयोजित होता है?
(A) रायगढ़
(B) कबीरधाम
(C) नारायणपुर
(D) बलरामपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं?
(A) तीन
(B) दो
(C) पांच
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. नीचे दिए गए शब्दों को सार्थक क्रम में व्यवस्थित करें।
1. परिवार, 2. समुदाय, 3. सदस्य 4. मोहल्ला, 5. देश
(A) 3, 1, 2, 4, 5
(B) 3, 1, 2, 5, 4
(C) 3, 1, 4, 2, 5
(D) 3, 1, 4, 5, 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. 1857 के विद्रोह के समय मुगल शासक कौन थे?
(A) बाबर
(B) बहादुर शाह जफर
(C) शाहजहां
(D) अकबर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, वर्णमाला श्रृंखला के विभिन्न पद दिए गए हैं जिनमें एक या अधिव पद लुप्त हैं जैसा कि (?) द्वारा दर्शाया गया है। दिए गए विकल्पों में से लुप्त पद चुनिए।
Z, S, W, O, T, K, Q, G, ?,?
(A) N, C
(B) N, D
(C) O, C
(D) O, D

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023-24 के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन असत्य है?
(A) इसका शुभारंभ होली त्यौहार से
(B) इसमें 16 प्रकार के खेल होंगे
(C) प्रदेश भर में छ: स्तरों पर इसका आयोजन
(D) आयोजन का दायित्व ग्रामीण क्षेत्रों में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का होगा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. निम्नलिखित आकृति का अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें
Chhattisgarh Female Supervisor Exam 2023 Answer Key
अस्पताल में प्रशिक्षित अविवाहित नर्सों को किस संख्या से दर्शाया जाता है?
(A) 6
(B) 5
(C) 7
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. निम्नलिखित आकृति में प्रश्न चिन्ह के स्थान पर कौन सा अक्षर आएगा?
Chhattisgarh Female Supervisor Exam 2023 Answer Key
(A) P
(B) A
(C) N
(D) K

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. दी गई आकृति में त्रिभुजों की संख्या ज्ञात कीजिए
Chhattisgarh Female Supervisor Exam 2023 Answer Key
(A) 8

(B) 10
(C) 12
(D) 14

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. छत्तीसगढ़ में ‘बेरोजगारी भत्ता योजना 2023 के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?
(A) प्रतिमाह 2500/- रु. बेरोजगारी भत्ता
(B) न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास
(C) 1 अप्रेल को रोजगार कार्यालय में 3 वर्ष पहले का पंजीयन
(D) ‘वार्षिक आय रुपये 2,50,000/- से अधिक न हो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. उस संख्या का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित कर सकती है।
5, 10, 26, ?, 122, 170
(A) 82
(B) 50
(C) 65
(D) 77

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. अशोक के अभिलेख किस भाषा में है?
(A) पाली
(B) प्राकृत
(C) संस्कृत
(D) हिन्दी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. कौन घोषित करेगा कि लोकसभा का एक सदस विकृत चित्त का हो गया है?
(A) राष्ट्रपति
(B) निर्वाचन आयोग के परामर्श पर राष्ट्रपति
(C) सदन का पीठासीन अधिकारी
(D) सक्षम न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. वीर नारायण सिंह कहां के जमींदार थे?
(A) कांकेर
(B) खैरागढ़
(C) रतनपुर
(D) सोनाखान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!