Part – II (सामान्य मानसिक योग्यता एवं सामान्य ज्ञान)
21. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जूनियर वर्ग में उत्कृष्ट उपलब्धियों के फलस्वरुप दी जाने वाली पुरस्कार है-
(A) शहीद कौशल यादव पुरस्कार
(B) एकलव्य पुरस्कार
(C) शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
22. नीचे दिए गए शब्दों को सार्थक क्रम में व्यवस्थित करें।
1. चाबी, 2. दरवाजा, 3. ताला, 4. कमरा, 5. स्विच ऑन
(A) 5, 1, 2, 4, 3
(B) 4, 2, 1, 5, 3
(C) 1, 3, 2, 4, 5
(D) 1, 2, 3, 5, 4
Show Answer/Hide
23. इंटरनेट के अविष्कार का श्रेय किसे जाता है?
(A) रॉबर्ट ई. काहन और विंटन ग्रे सर्फ
(B) फिलिप डाइहल
(C) विलियम स्टर्जन
(D) फ्रेडरिक बैंटिंग
Show Answer/Hide
24. सतत् विकास लक्ष्य के लिए कितने लक्ष्य निर्धारित किए गये है?
(A) 15
(B) 16
(C) 17
(D) 18
Show Answer/Hide
25. संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक अधिकारों को प्रवर्तित कराने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में समावेदन करने का अधिकार प्रत्याभूत किया गया है?
(A) अनुच्छेद 13
(B) अनुच्छेद 32
(C) अनुच्छेद 14
(D) अनुच्छेद 21
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, वर्णमाला श्रृंखला के विभिन्न पद दिए गए हैं जिनमें एक या अधिक पद लुप्त हैं जैसा कि (?) द्वारा दर्शाया गया है। दिए गए विकल्पों में से लुम पद चुनिए
ACEGI, JLNPR, SUWYA, ?, KMOQS
(A) LBGI
(B) ADIFH
(C) YWXAC
(D) BDFHJ
Show Answer/Hide
27. चक्रधर समारोह कहां आयोजित होता है?
(A) रायगढ़
(B) कबीरधाम
(C) नारायणपुर
(D) बलरामपुर
Show Answer/Hide
28. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं?
(A) तीन
(B) दो
(C) पांच
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
29. नीचे दिए गए शब्दों को सार्थक क्रम में व्यवस्थित करें।
1. परिवार, 2. समुदाय, 3. सदस्य 4. मोहल्ला, 5. देश
(A) 3, 1, 2, 4, 5
(B) 3, 1, 2, 5, 4
(C) 3, 1, 4, 2, 5
(D) 3, 1, 4, 5, 2
Show Answer/Hide
30. 1857 के विद्रोह के समय मुगल शासक कौन थे?
(A) बाबर
(B) बहादुर शाह जफर
(C) शाहजहां
(D) अकबर
Show Answer/Hide
31. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, वर्णमाला श्रृंखला के विभिन्न पद दिए गए हैं जिनमें एक या अधिव पद लुप्त हैं जैसा कि (?) द्वारा दर्शाया गया है। दिए गए विकल्पों में से लुप्त पद चुनिए।
Z, S, W, O, T, K, Q, G, ?,?
(A) N, C
(B) N, D
(C) O, C
(D) O, D
Show Answer/Hide
32. छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023-24 के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन असत्य है?
(A) इसका शुभारंभ होली त्यौहार से
(B) इसमें 16 प्रकार के खेल होंगे
(C) प्रदेश भर में छ: स्तरों पर इसका आयोजन
(D) आयोजन का दायित्व ग्रामीण क्षेत्रों में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का होगा
Show Answer/Hide
33. निम्नलिखित आकृति का अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें
अस्पताल में प्रशिक्षित अविवाहित नर्सों को किस संख्या से दर्शाया जाता है?
(A) 6
(B) 5
(C) 7
(D) 4
Show Answer/Hide
34. निम्नलिखित आकृति में प्रश्न चिन्ह के स्थान पर कौन सा अक्षर आएगा?
(A) P
(B) A
(C) N
(D) K
Show Answer/Hide
35. दी गई आकृति में त्रिभुजों की संख्या ज्ञात कीजिए
(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 14
Show Answer/Hide
36. छत्तीसगढ़ में ‘बेरोजगारी भत्ता योजना 2023 के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?
(A) प्रतिमाह 2500/- रु. बेरोजगारी भत्ता
(B) न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास
(C) 1 अप्रेल को रोजगार कार्यालय में 3 वर्ष पहले का पंजीयन
(D) ‘वार्षिक आय रुपये 2,50,000/- से अधिक न हो
Show Answer/Hide
37. उस संख्या का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित कर सकती है।
5, 10, 26, ?, 122, 170
(A) 82
(B) 50
(C) 65
(D) 77
Show Answer/Hide
38. अशोक के अभिलेख किस भाषा में है?
(A) पाली
(B) प्राकृत
(C) संस्कृत
(D) हिन्दी
Show Answer/Hide
39. कौन घोषित करेगा कि लोकसभा का एक सदस विकृत चित्त का हो गया है?
(A) राष्ट्रपति
(B) निर्वाचन आयोग के परामर्श पर राष्ट्रपति
(C) सदन का पीठासीन अधिकारी
(D) सक्षम न्यायालय
Show Answer/Hide
40. वीर नारायण सिंह कहां के जमींदार थे?
(A) कांकेर
(B) खैरागढ़
(C) रतनपुर
(D) सोनाखान
Show Answer/Hide
Thank you
VERy good
Thank you 🙏
👍
Thank you 🙏😊
Sir , question number 80 ka source bataiye dava apatti ke liye.