Chhattisgarh Female Supervisor Exam 27 August 2023 (Answer Key)

छतीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (CGPEB – Chhattisgarh Professional Examination Board) व्यापम द्वारा आयोजित CG महिला पर्यवेक्षक (Female Supervisor) की भर्ती परीक्षा 27 अगस्त 2023 को संपन्न हुई। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।

Chhattisgarh Professional Examination Board (CGPEB) Vyapam Conduct The Chhattisgarh Female Supervisor Exam on 27 August, 2023. This Exam Paper Available Here with Answer Key. 

परीक्षा महिला पर्यवेक्षक (Female Supervisor) 
विषय सामान्य अध्ययन (General Knowledge)
परीक्षा तिथि
27 अगस्त, 2023 
कुल प्रश्न  100
पेपर सेट  B

Chhattisgarh Female Supervisor Exam 2023 (Answer Key)

Part – I (महिला एवं बाल विकास विभाग से सम्बंधित योजनाएँ एवं कार्यक्रम)

1. “प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना” अंतर्गत द्वितीय बालिका के जन्म पर माताओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि हैं-
(A) एक किस्त में रु. 6000/-
(B) दो किस्तों में रु. 5000/-
(C) एक किस्त में रु. 5000/-
(D) दो किस्तों में रु.6000/-

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. 2011 की जनसंख्या के आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में बाल लिंगानुपात है-
(A) 975
(B) 964
(C) 943
(D) 956

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-5 के अनुसार छत्तीसगढ़ में कुपोषण की दर है-
(A) 37.7%
(B) 32.1%
(C) 31.3%
(D) 35.8%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. छत्तीसगढ़ राज्य की मुख्यमंत्री कन्या विवाह में व्यय मापदण्ड हैं-
(A) रु.25,000/- प्रति कन्या
(B) रु.50,000/- प्रति कन्या
(C) रु. 40,000/- प्रति कन्या
(D) रु.30,000/- प्रति कन्या

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. “मिशन शक्ति” के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही है?
(A) वन स्टॉप सेन्टर, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, महिला हेल्प लाईन “सामर्थ्य” के घटक हैं
(B) वन स्टॉप सेन्टर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नारी अदालत “संबल” के घटक हैं।
(C) प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ. बेटी पढ़ाओ, नारी अदालत “सामर्थ्य” के घटक हैं
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. इनमें से किस जिले में लड़कियों के लिए संप्रेक्षण गृह नहीं है?
(A) राजनांदगाँव
(B) अंबिकापुर
(C) जगदलपुर
(D) रायपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. वह एकमात्र वर्ष जिसमें वजन त्योहार के आंकड़ो के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में कुपोषण दर में वृद्धि हुई है-
(A) 2013-14
(B) 2014-15
(C) 2015-16
(D) 2016-17

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. छत्तीसगढ़ के कितने जिलों में वन स्टॉप सेंटर संचालित हैं?
(A) 33
(B) 28
(C) 27
(D) 25

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. छत्तीसगढ़ टोनही उत्पीड़न निवारण अधिनियम, 2005 का कौन सा प्रावधान पीड़ित को मुआवजा देने के आदेश के बारे में बताता है?
(A) धारा 10
(B) धारा 11
(C) धारा 12
(D) धारा 13

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. निम्नलिखित में से किस पोषक तत्व की कमी से एनीमिया होता है?
(A) आयोडीन
(B) आयरन
(C) प्रोटीन
(D) विटामिन-डी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. केन्द्र सरकार द्वारा आँगनबाड़ी भवन निर्माण हेतू निर्धारित की गई संशोधित लागत है-
(A) रु. 10 लाख प्रति आँगनबाड़ी भवन
(B) रु. 9.5 लाख प्रति आँगनबाड़ी भवन
(C) रु. 12 लाख प्रति आँगनबाड़ी भवन
(D) रु. 11 लाख प्रति आँगनबाड़ी भवन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. पोषण 2.0 अंतर्गत गंभीर कुपोषित बच्चों के पूरक पोषण आहार के वित्तीय मापदण्ड है
(A) 8 रु. प्रति हितग्राही प्रति दिन
(B) 12 रु. प्रति हितग्राही प्रति दिन
(C) 9.5 रु. प्रति हितग्राही प्रति दिन
(D) 10 रु. प्रति हितग्राही प्रति दिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. नोनी सुरक्षा योजना प्रारंभ हुई-
(A) 1.4. 2014 से
(B) 1.4. 2015 से
(C) 1.1. 2014 से
(D) 1.1. 2015 से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. किशोर न्याय (बालकों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 का कौन सा प्रावधान पोषण देखरेख से संबंधित है?
(A) धारा 43
(B) धारा 44
(C) धारा 45
(D) धारा 46

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. छत्तीसगढ़ राज्य में आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवानिवृत्ति पर देय उपादान की राशि है-
(A) रु.25,000/-
(B) रु.1,00,000/-
(C) रु.50,000/-
(D) रु.40,000/-

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. प्रोटीन एनर्जी कुपोषण के कारण कौन सी बिमारी होती है?
(A) ट्यूबरकुलोसिस
(B) मरास्मस
(C) गॉइटर
(D) एनजाइना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. निम्न में से पोषण अभियान का मुख्य घटक नहीं है?
(A) समुदाय आधारित गतिविधियों का आयोजन
(B) जन आंदोलन
(C) विभिन्न विभागों के मध्य अभिसरण
(D) पूरक पोषण आहार का वितरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. छत्तीसगढ़ राज्य में “मुख्यमंत्री सुपोषण योजना” की शुरुआत हुई-
(A) 2 अक्टूबर 2020 को
(B) 2 अक्टूबर 2021 को
(C) 15 अगस्त 2020 को
(D) 15 अगस्त 2021 को

Show Answer/Hide

Answer – (*)

19. निम्न में से किस जिले में स्वीकृत आँगनबाड़ी केन्द्रों की संख्या अधिकतम हैं?
(A) राजनांदगाँव
(B) महासमुंद
(C) कबीरधाम
(D) दुर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. आदिवासी/ पहाड़ी क्षेत्रों में आँगनबाड़ी केन्द्र खोलने के जनसंख्या के मापदण्ड हैं-
(A) 400-800 की जनसंख्या 1 आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए
(B) 300-800 की जनसंख्या 1 आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए
(C) 400-700 की जनसंख्या 1 आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए
(D) 300-600 की जनसंख्या 1 आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!