BSF Head Constable Exam 2019 (Answer Key)

BSF Head Constable (RO & RM) Radio Operator & Machine Exam Paper 2019 (Answer Key)

भाग – III : रसायन विज्ञान

61 प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है
(A) CaSO4
(B) CaSO4.2H2O
(C) CaSO4.½ H2O
(D) CaSO4.H2O

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. जल के अणु में आक्सीजन है
(A) sp- hybridized
(B) sp – hybridized
(C) sp – hybridized
(D) Not hybridized

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. प्रयोगशाला में सिल्वर नाइट्रेट की बोतल को भूरे रंग की बोतल में रखा जाता है क्योंकि
(A) यह साधारण बोतल से क्रिया करता है।
(B) भूरी बोतल प्रकाश के प्रवेश को रोकती है।
(C) साधारण बोतल सिल्वर नाइट्रेट के अपघटन को रोकती है।
(D) भूरी बोतल सिल्वर नाइट्रेट से क्रिया नहीं करती है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. अभिकर्मक जिसके साथ एल्डिहाइड एवं कीटोन दोनों आसानी से अभिक्रिया कर लेते हैं।
(A) फेहलिंग विलयन
(B) ग्रिगनार्ड अभिकर्मक
(C) शिफ अभिकर्मक
(D) टॉलेन अभिकर्मक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. किसी अभिक्रिया का वेग स्थिरांक निर्भर करता है
(A) अभिकारकों के प्राथमिक सान्द्रता पर
(B) अभिक्रिया के समय पर
(C) अभिक्रिया की हद पर
(D) तापमान पर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. परमाणु कक्ष है-
(A) इलेक्ट्रॉन का वृत्ताकार मार्ग
(B) परवलयाकार कक्षा
(C) नाभिक के सभी ओर त्रिविमीय क्षेत्र
(D) वह स्थान जहाँ इलेक्ट्रान के पाये जाने की संभावना सर्वाधिक होती है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. क्लोरिन के अन्तिम आरबिट में कितने इलेक्ट्रान होता
(A) 7
(B) 1
(C) 2
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. आवर्त्त तालिका के तीसरे पीरियड में कितने तत्व हैं,
(A) 18
(B) 8
(C) 32
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. आवर्त तालिका के किसी समूह में नीचे से ऊपर जाने में धात्विक गुण-
(A) बढ़ता है
(B) वही रहता है
(C) घटता है
(D) पहले बढ़ता है, फिर घटता है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. किसी परमाणु के nh आरबिट में अधिकतम कितने इलेक्ट्रान होगे?
(A) n2
(B) 2n2
(C) n + 2
(D) n – 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. बक्साइट अयस्क है–
(A) लोहे का
(B) एल्युमिनियम का
(C) चाँदी का
(D) जिंक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. निम्न में कौन आइडोफार्म परीक्षण नहीं देता है
(A) ऐसिटोन
(B) डाईऐथिल कीटोन
(C) ऐथिल एल्कोहॉल
(D) पेन्टेनॉल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. Zn-Hg/HCI द्वारा कीटोन के उपचयन को कहते हैं
(A) वाल्फ-किश्नर अपचयन
(B) रोजेनमुंड अपचयन
(C) स्टीफेन अपचयन
(D) क्लेमेन्सेन अपचयन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. निम्न में कौन बेंडिक्ट विलयन के साथ गर्म करने पर Cu2O का लाल अवक्षेप नहीं देता है?
(A) सुकोज
(B) फक्टोज
(C) ग्लूकोज
(D) मालटोज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. निम्न में से किस मिश्रधातु में कोमियम पाया जाता
(A) स्टील
(B) स्टेनलेस स्टील
(C) मैग्नेलियम
(D) पीतल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. प्रबलतम ध्रुवण क्षमता वाला आयन है
(A) Ba2+
(B) Cs+
(C) Ca2+
(D) Li+

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. दस आयतन हाइड्रोजन पराक्साइड की शक्ति होती है
(A) 3%
(B) 6%
(C) 9%
(D) 12%

Show Answer/Hide

Answer – (*)

78. निम्नलिखित में से कौन लीविस अम्ल है
(A) BF3
(B) B
(C) PH3
(D) CO

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. निम्नलिखित तत्वों की इलेक्ट्रान बन्धुता के घटने का क्रम है
(A) F, CI, Br, I
(B) Cl, F, Br, I
(C) I, Br, Cl, F
(D) Cl, F, I, Br

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. निम्न में से कौन अन्तरा-हैलोजन है
(A) (CN)2
(B) KI
(C) Br2
(D) ICl

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!