भाग – III : रसायन विज्ञान
61 प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है
(A) CaSO4
(B) CaSO4.2H2O
(C) CaSO4.½ H2O
(D) CaSO4.H2O
Show Answer/Hide
62. जल के अणु में आक्सीजन है
(A) sp- hybridized
(B) sp – hybridized
(C) sp – hybridized
(D) Not hybridized
Show Answer/Hide
63. प्रयोगशाला में सिल्वर नाइट्रेट की बोतल को भूरे रंग की बोतल में रखा जाता है क्योंकि
(A) यह साधारण बोतल से क्रिया करता है।
(B) भूरी बोतल प्रकाश के प्रवेश को रोकती है।
(C) साधारण बोतल सिल्वर नाइट्रेट के अपघटन को रोकती है।
(D) भूरी बोतल सिल्वर नाइट्रेट से क्रिया नहीं करती है
Show Answer/Hide
64. अभिकर्मक जिसके साथ एल्डिहाइड एवं कीटोन दोनों आसानी से अभिक्रिया कर लेते हैं।
(A) फेहलिंग विलयन
(B) ग्रिगनार्ड अभिकर्मक
(C) शिफ अभिकर्मक
(D) टॉलेन अभिकर्मक
Show Answer/Hide
65. किसी अभिक्रिया का वेग स्थिरांक निर्भर करता है
(A) अभिकारकों के प्राथमिक सान्द्रता पर
(B) अभिक्रिया के समय पर
(C) अभिक्रिया की हद पर
(D) तापमान पर
Show Answer/Hide
66. परमाणु कक्ष है-
(A) इलेक्ट्रॉन का वृत्ताकार मार्ग
(B) परवलयाकार कक्षा
(C) नाभिक के सभी ओर त्रिविमीय क्षेत्र
(D) वह स्थान जहाँ इलेक्ट्रान के पाये जाने की संभावना सर्वाधिक होती है
Show Answer/Hide
67. क्लोरिन के अन्तिम आरबिट में कितने इलेक्ट्रान होता
(A) 7
(B) 1
(C) 2
(D) 4
Show Answer/Hide
68. आवर्त्त तालिका के तीसरे पीरियड में कितने तत्व हैं,
(A) 18
(B) 8
(C) 32
(D) 2
Show Answer/Hide
69. आवर्त तालिका के किसी समूह में नीचे से ऊपर जाने में धात्विक गुण-
(A) बढ़ता है
(B) वही रहता है
(C) घटता है
(D) पहले बढ़ता है, फिर घटता है
Show Answer/Hide
70. किसी परमाणु के nh आरबिट में अधिकतम कितने इलेक्ट्रान होगे?
(A) n2
(B) 2n2
(C) n + 2
(D) n – 2
Show Answer/Hide
71. बक्साइट अयस्क है–
(A) लोहे का
(B) एल्युमिनियम का
(C) चाँदी का
(D) जिंक
Show Answer/Hide
72. निम्न में कौन आइडोफार्म परीक्षण नहीं देता है
(A) ऐसिटोन
(B) डाईऐथिल कीटोन
(C) ऐथिल एल्कोहॉल
(D) पेन्टेनॉल
Show Answer/Hide
73. Zn-Hg/HCI द्वारा कीटोन के उपचयन को कहते हैं
(A) वाल्फ-किश्नर अपचयन
(B) रोजेनमुंड अपचयन
(C) स्टीफेन अपचयन
(D) क्लेमेन्सेन अपचयन
Show Answer/Hide
74. निम्न में कौन बेंडिक्ट विलयन के साथ गर्म करने पर Cu2O का लाल अवक्षेप नहीं देता है?
(A) सुकोज
(B) फक्टोज
(C) ग्लूकोज
(D) मालटोज
Show Answer/Hide
75. निम्न में से किस मिश्रधातु में कोमियम पाया जाता
(A) स्टील
(B) स्टेनलेस स्टील
(C) मैग्नेलियम
(D) पीतल
Show Answer/Hide
76. प्रबलतम ध्रुवण क्षमता वाला आयन है
(A) Ba2+
(B) Cs+
(C) Ca2+
(D) Li+
Show Answer/Hide
77. दस आयतन हाइड्रोजन पराक्साइड की शक्ति होती है
(A) 3%
(B) 6%
(C) 9%
(D) 12%
Show Answer/Hide
78. निम्नलिखित में से कौन लीविस अम्ल है
(A) BF3
(B) B
(C) PH3
(D) CO
Show Answer/Hide
79. निम्नलिखित तत्वों की इलेक्ट्रान बन्धुता के घटने का क्रम है
(A) F, CI, Br, I
(B) Cl, F, Br, I
(C) I, Br, Cl, F
(D) Cl, F, I, Br
Show Answer/Hide
80. निम्न में से कौन अन्तरा-हैलोजन है
(A) (CN)2
(B) KI
(C) Br2
(D) ICl
Show Answer/Hide