21. L लम्बाई तथा R त्रिज्या की एक छड़ का यंग प्रत्यास्थता गुणांक Y है। इस छड़ को L/2 लम्बाई के दो बरावर भागों में काट दिया जाता है तो इस प्रकार प्राप्त प्रत्येक भाग का यंग प्रत्यास्थता गुणांक D है
(A) Y
(B) Y/2
(C) Y/4
(D) 4Y
Show Answer/Hide
22. किसी पदार्थ का पॉयसन अनुपात 0.5 है। यदि 12 इसकी एक समान छड़ में अनुदैर्ध्व विकृति 2 x 10-3 है, तो आयतन में प्रतिशत परिवर्तन है
(A) 0.6
(B) 0.4
(C) 0.2
(D) शून्य
Show Answer/Hide
23. 25 किग्रा के द्रव्यमान का एक व्यक्ति, 20 सेकण्ड में 25 सीढ़ियाँ चढ़ता है यदि प्रत्येक सीढ़ी की ऊँचाई 40 सेमी हो, तो शक्ति ज्ञात कीजिए। (g = 10 मी/से2)
(A) 125 वाट
(B) 25 वाट
(C) 5 वाट
(D) 100 वाट
Show Answer/Hide
24. यदि एक मशीन 10 जूल से की दर से कार्य करे, तो उसकी शक्ति होगी
(A) 10 वाट
(B) 20 वाट
(C) 60 वाट
(D) 1 वाट
Show Answer/Hide
25. एक गेंद 20 मी की ऊँचाई से गिरती है तथा उछलकर 10 मीटर ऊँचाई तक जाती है, उर्जा की हानि है
(A) 5%
(B) 25 %
(C) 50 %
(D) 75 %
Show Answer/Hide
26. किसके संरक्षण सिद्धान्त पर उष्मा गतिकी का प्रथम सिद्धान्त आधारित है
(A) उर्जा
(B) मात्रा
(C) धूर्णन
(D) इनमें से कोई नही
Show Answer/Hide
27. कारनोट इंजन के 100% क्षमता के लिए स्त्रोत का ताप होना चाहिए
(A) -273°C
(B) 0°C
(C) 273°C
(D) अनन्त
Show Answer/Hide
28. निम्न में से पदार्थ की किस अवस्था के दो विषिष्ट उष्मा होती है?
(A) ठोस
(B) गैस
(C) द्रव
(D) इनमें से कोई नही
Show Answer/Hide
29. अन्तर्राष्ट्रीय मानक व्यवस्था में आवृति की इकाई है
(A) से. मी./सेकेण्ड
(B) चक्रों की संख्या/मिनट
(C) हर्ट्ज
(D) मीटर/सेकेण्ड
Show Answer/Hide
30. किसी वस्तु की गतिज ऊर्जा किस कारण होती है
(A) स्थिति
(B) गति
(C) क्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
31. एक धारक (कन्डेन्सर) का विद्युत परिपथ में उपयोग होता है
(A) वोल्टेज कम करने के लिए
(B) वोल्टेज बढ़ाने के लिए
(C) विद्युत आवेश रखने के लिए
(D) विद्युत आवेश उत्पन्न करने के लिए
Show Answer/Hide
32. निम्नलिखित में से किसकी क्रिया विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर आधारित नहीं है?
(A) पंखा
(B) टेलीफोन रिसीवर
(C) कार्बन माइक्रोफोन
(D) डायनामो
Show Answer/Hide
33. निम्नलिखित में से कौन सा यंत्र विद्युत उर्जा को यांत्रिक उर्जा में परिवर्तित करता है?
(A) डायनामो
(B) ट्रांसफार्मर
(C) विद्युत मोटर
(D) इंडक्टर
Show Answer/Hide
34 ट्रांसफार्मर एक यंत्र है, जो
(A) dc वोल्टेज को घटाता/बढाता है
(B) विद्युत उत्पादन करता है
(C) ac वोल्टेज को घटाता/बढ़ाता है
(D) ac को dc में बदलता है
Show Answer/Hide
35. 12 वोल्ट बैटरी में प्रत्येक सेल में कितनी प्लेटें होती है
(A) 15,17,19,27
(B) 27,28,29,30
(C) 7,9,11,17
(D) 30,31,32,33
Show Answer/Hide
36. SCR ए. सी. परिपथ में ______ की भाँति कार्य करता है
(A) ट्रांजिस्टर
(B) आल्टरनेटर
(C) पूर्ण-तरंग रेक्टीफायर
(D) अर्द्ध-तरंग रेक्टीफायर
Show Answer/Hide
37. रेजोनेन्स परिपथों को प्रयोग किया जाता है
(A) रेक्टीफायर्स में
(B) एम्प्लीफायर्स में
(C) ऑसिलेटर में
(D) एम्प्लीफायर्स तथा ऑसिलेटर में
Show Answer/Hide
38. EMF के आयाम है
(A) ML2I-1T-3
(B) M-1T-3
(C) ML2I-2T-3
(D) ML3T-1T-3
Show Answer/Hide
39. चुम्बकीय क्षेत्र का आयाम होता है
(A) IL
(B) I2L
(C) IL-1
(D) IL-2
Show Answer/Hide
40. एक परिपथ में धारा को 150 : 1 C T से नापते है। यदि अमीटर में रीडिंग 0.6 A है, तो परिपथ धारा है –
(A) 250 A
(B) 90 A
(C) 156 A
(D) 144 A
Show Answer/Hide