BPSC TRE Exam 24 Aug 2023 (II Shift) Answer Key

BPSC TRE Exam 24 Aug 2023 (II Shift) Official Answer Key

101. निम्नलिखित का मान क्या है?
xa(b – c) . xb(c – a). xc(a – b)
(A) X
(B) 1
(C) 0
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

102. यदि (3/4)-6 × (4/3)-8 = (3/4)n तो n का मान है।
(A) 3
(B) 4
(C) 1
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

103. (4-1 + 8-1) + 1/(3/2)-2 का सरलीकृत रूप है
(A) 1/2
(B) 2/3
(C) 1/6
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

104. यदि A : B = 1/2 : 3/8, B : C = 1/3 : 5/9 और C : D= 5/6 : 3/4 = तो A : B : C : D का अनुपात है
(A) 4 : 6 : 8 : 10
(B) 8 : 6 : 10 : 9
(C) 6 : 8 : 9 : 10
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

105.विटामिन B12 का रासायनिक नाम क्या है?
(A) नियासिन
(B) कोबालामिन
(C) धायमिन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

106. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल-क्षार का संकेतक है?
(A) खाने वाला सोडा
(B) हल्दी
(C) सिरका
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

107. जब मृदा अतिक्षारीय हो तथा उसमें पौधे पैदा नहीं होते हों, तब मृदा की गुणवत्ता में सुधार के लिए क्या मिलाना चाहिए?
(A) कैलामाइन का घोल
(B) बिना बूझा चूना
(C) कार्बनिक पदार्थ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

108. फारेनहाइट पैमाने पर परम शून्य का मान कितना होता है?
(A) -459.4 °F
(B) -22°F
(C) 0°F
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

109. प्रकाश तरंगें किस प्रकार की तरंगें होती
(A) विद्युत् चुम्बकीय तरंगें
(B) अनुदैर्घ्य तरंगें
(C) अनुप्रस्थ तरंगें
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

110 प्रबल अम्ल और दुर्बल क्षारक से बने लवण का PH मान क्या है?
(A) 10 और 14 के बीच
(B) 7 से कम
(C) 7 से अधिक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

111. एक गीगाबाइट (GB) बराबर होता है
(A) 1024 GB
(B) 1024 MB
(C) 1024 KB
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

112. सोडियम हाइड्रॉक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से सोडियम क्लोराइड और जल बनते हैं। यह कौन-सी अभिक्रिया है?
(A) संयोजन
(B) विपटन
(C) उदासीनीकरण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

113. ऊर्जा उत्पादन के लिए कोशिका प्रायः किसका उपयोग करती है?
(A) बसा अम्ल
(B) ग्लूकोज
(C) अमीनो अम्ल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

114. पीयूष ग्रंथि का कार्य क्या है?
(A) शरीर में चीनी और नमक के स्तर को नियंत्रित करना
(B) सभी अंगों में वृद्धि को प्रोत्साहित करना
(C) पुरुषों में यौन अंगों को विकसित करना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

115. मस्तिष्क के कौन से भाग रक्तचाप को नियंत्रित करते हैं?
(A) पॉस, मेडुला, सेरिबेलम
(B) रीढ़ की हड्डी, खोपड़ी, सेरेब्रम
(C) रीढ़ की हड्डी, खोपड़ी, हाइपोथैलेमस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

116. भू-स्थिर उपग्रह घूमता है
(A) उस ऊंचाई पर, जो द्रव्यमान पर निर्भर हो
(B) स्थिर ऊँचाई पर
(C) ध्रुवों के ऊपर किसी भी ऊँचाई पर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

117. प्रिज्म द्वारा सफेद प्रकाश के परिक्षेपण में कौन-सा रंग अधिकतम विचलित होता है?
(A) बैंगनी
(B) लाल
(C) हरा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

118. मेघगर्जन के समय, निम्नलिखित में से क्या सुरक्षित है?
(A) खुली जगह में खड़े रहना
(B) छोटे पेड़ के नीचे आश्रय लेना
(C) खुली छतरी लेकर चलना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

119. स्वतंत्र रूप से पृथ्वी की ओर गिरते हुए निकाय की कुल ऊर्जा
(A) स्थिर रहती है
(B) बढ़ती है
(C) पटती है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

120. नेत्र दान में, दाता की आँख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है?
(A) पूरी आँख
(B) कॉर्निया
(C) लेन्स
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Read Also :

Read Related Posts

2 Comments

  1. Wow nice 👍👍🙂🙂👍👍🙂🙂👍👍👍👍🙂👍👍👍👑👍⚡👍⚡👍🤣🙂🤣🤣😜🤣🚩👍🚩👍⚡⚡⚡👍⚡👑👍👑🙂🖤🙂👑👑👑👍👑👑👍😂🎁😂🙂🚩👍🚩🎂🖤🎂⚡🎁♣️🎁♣️🎁♥️🎂♥️🥵🎂🥵🎂♥️🎁♥️🎁👍👍👑👍👑👍⚡⚡👍⚡👍

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!