BPSC School Teacher Headmaster Exam (Class 6 – 8) Mathematics & Science – 09 Dec 2023 (Official Answer Key)

BPSC School Teacher Headmaster Exam (Class 6 – 8) Mathematics & Science – 09 Dec 2023 (Official Answer Key)

December 12, 2023

131. NaOH के 10 मि० लि० घोल को दिए गए HCl के 8 मि० लि० घोल द्वारा पूरी तरह से उदासीन पाया जाता है । यदि हम NaOH के समान घोल का 20 मि० लि० लेते हैं, तो इसे उदासीन करने के लिए HCl घोल ( पहले के समान घोल) की आवश्यक मात्रा होगी
(A) 4 मि० लि०
(B) 8 मि० लि०
(C) 12 मि० लि०

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

132. pH पेपर पर तरल नमूने की एक बूँद डाली गई। यह देखा गया कि pH पेपर का रंग नीला हो जाता है। तरल नमूना है
(A) आसुत जल
(B) नींबू का रस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(C) सोडियम बाइकार्बोनेट घोल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

133. टमाटर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
(A) सिट्रिक अम्ल
(B) ऑक्सैलिक अम्ल
(C) लैक्टिक अम्ल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

134. Na2CO3.10H2O को कहा जाता है
(A) बेकिंग सोडा
(B) बेकिंग पाउडर
(C) धोने का सोडा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

135. रसायन विज्ञान में pKa का अर्थ है
(A) बहुलक काइनेटिक अनुरूप
(B) लघुगणकीय पैमाने पर अम्ल पृथक्करण स्थिरांक चिह्न
(C) फीनाइल कीटोन एसीटेट
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

136. रंगहीन स्पीशीज़ है
(A) VCl3
(B) VOSO4
(C) Na3VO4
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

137. कौन-सी धातु जर्मन सिल्वर का हिस्सा है ?
(A) Cu
(B) Zn
(C) Ni
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

138. कोल्बे की विद्युत् – अपघट्य विधि किस पर लागू हो सकती है?
BPSC School Teacher Head Master Exam Maths & Science – 09 Dec 2023
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

139. पत्ती की कोशिकाओं में प्रकाश-संश्लेषण का मुख्य स्थान है
(A) सूत्रकणिका
(B) कोशिकाद्रव्य
(C) हरितलवक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

140. भोजन नली की दीवार के संकुचन एवं विस्तार संचलन को कहते हैं
(A) ट्रान्सलोकेशन
(B) ट्रान्सपिरेशन
(C) पेरीस्टैल्टिक संचलन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

141. मनुष्यों में गुर्दे को मूत्राशय से जोड़ने वाली नलिका है
(A) मूत्रपथ
(B) मूत्रवाहिनी
(C) नेफ्रॉन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

142. अलवणजलीय पौधों एवं जानवरों के जीवन के लिए सबसे उपयुक्त pH परास – सीमा है
(A) 9.0 – 10.5
(B) 3.5 – 7.0
(C) 6.5 – 7.5
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

143. कच्चा हरा फल पकने पर रंग बदल लेता है। इसका कारण है
(A) क्रोमोप्लास्ट, क्लोरोफिल में बदल जाता है
(B) क्रोमोप्लास्ट, क्रोमोसोम में बदल जाता है
(C) क्लोरोप्लास्ट, क्रोमोप्लास्ट में बदल जाता है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

144. अमीबा में, भोजन का पाचन होता है
(A) खाद्य रिक्तिका में
(B) सूत्रकणिका में
(C) पादाभ में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

145. निम्नलिखित में से कौन – सा पौधों में रसधानी का कार्य नहीं है?
(A) वे विषाक्त चयापचयी अपशिष्टों को संग्रहीत करते हैं
(B) वे कोशिका विभाजन की प्रक्रिया में सहायता करते हैं
(C) वे स्फीति बनाए रखने में मदद करते हैं
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

146. रैनवियर के नोड पाए जाते हैं
(A) तंत्रिका कोशिकाओं में
(B) हृदय कोशिकाओं में
(C) यकृत् कोशिकाओं में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

147. पक्षियों व सरीसृपों के बीच की अप्राप्त कड़ी है
(A) आर्कियोप्टेरिक्स
(B) इक्थियोस्टेगा
(C) लाइकेनॉप्स
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

148. डेंगू बुखार का कारण है
(A) DNA-धारक अर्बोवायरस
(B) RNA – धारक अर्बोवायरस
(C) पैरामाइक्सोवायरस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

149. नवीनतम द्वितीयक जाइलम पाया जाता है
(A) फेलोजन के ठीक अंदर
(B) फेलोजन के ठीक बाहर
(C) संवहनी एधा के ठीक अंदर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

150. तिलचट्टा में मैलपीगी नलिकाओं द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य किया जाता है?
(A) उत्सर्जन
(B) रक्त परिसंरचण
(C) पाचन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Read Also :

Read Related Posts

 

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop