BPSC School Teacher (Headmaster) Exam - 07 Dec 2023 (Official Answer Key)

BPSC School Teacher (Headmaster) Exam – 07 Dec 2023 (Official Answer Key)

December 10, 2023

111. किनके प्रयोगों ने डी० एन० ए० को तोड़ दिया और स्पष्ट रूप से पता लगाया कि एक आनुवंशिक कोड ‘ट्रिप्लेट’ है ?
(A) हर्शे और चेज़
(B) निरेनबर्ग और मत्थेई
(C) बीडल और टैटम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

112. लास्ट-इन-फर्स्ट-आउट (LIFO) व्यवहार को लागू करने के लिए किस डेटा संरचना का उपयोग किया जाता है ?
(A) क्यू
(B) डिक्यू
(C) ट्री
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

113. किस तकनीक के माध्यम से ‘मेमोरी ऐक्सेस’ और सी० पी० यू० ऑपरेशन के बीच गति असंतुलन को कम किया जा सकता है ?
(A) मेमोरी इन्टरलीविंग
(B) कैश मेमोरी
(C) मेमोरी साइज़ को घटाना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

114. बूलियन व्यंजक X = (A + B) (C + D) क्या दर्शाता है ?
(A) two ORS ANDed together
(B) two ANDS ORed together
(C) a 4-input AND gate
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

115. “केवल वही व्यक्ति (बिस्मार्क) एक ऐसा बाज़ीगर था जो एकसाथ पाँच गेंदों के साथ खेल सकता था और दो को तो हवा में उछालता रहता था।” किसने कहा ?
(A) गैरीबॉल्डी
(B) जर्मन सम्राट, काइज़र विलियम प्रथम
(C) डी० एम० कैटलबी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

116. विशाखदत्त रचित ‘मुद्राराक्षस’ किसके काल पर प्रकाश डालती है?
(A) अशोक
(B) बिंदुसार
(C) चंद्रगुप्त मौर्य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

117. भारतीय सैनिकों ने अपने अफसरों पर बिहार के किस हिस्से में गोली चलाई और आक्रमण किया?
(A) संथाल परगना
(B) मुजफ्फरपुर
(C) गोंडा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

118. आग्नेय चट्टानों का निर्माण होता है
(A) मौजूदा चट्टानों के संपीडन और तापन से
(B) कार्बनिक पदार्थ के संचयन से
(C) मैग्मा या लावा के जमने से
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

119. भारत के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-स -सा कथन सही है?
(A) भारत का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल 3.187 मिलियन वर्ग किलोमीटर है।
(B) यह विश्व का छठा सबसे बड़ा देश है ।
(C) भारत की मुख्य भूमि पर समुद्रतट 6700 किलोमीटर है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

120. भारत के चार प्रमुख शहरों को जोड़ने वाले राजमार्ग नेटवर्क, ‘स्वर्णिम चतुर्भुज’ की कुल लंबाई कितनी है ?
(A) 4552 कि० मी०
(B) 5846 कि० मी०
(C) 7538 कि० मी०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

121. किसने कहा, “बच्चे नैतिक विकास की विभिन्न अवस्थाओं से गुजरते हैं, जो आयु से संबंधित होती हैं”?
(A) प्याज़े
(B) कोह्लबर्ग
(C) एरिक्सन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

122. स्मृति – प्रक्रिया की द्वितीय अवस्था कौन-सी है ?
(A) भण्डारण
(B) संवेदी इनपुट संकेतन
(C) कूट
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

123. किसने माना कि सांवेगिक बुद्धि में ‘अपने स्वयं के और दूसरों के संवेगों को नियंत्रित करने की योग्यता, उनमें भेदभाव करने और किसी के चिन्तन और कार्य का मार्गदर्शन करने के लिए इस जानकारी का उपयोग करने की क्षमता है’?
(A) गोलमैन
(B) सैलोवी एवं मेयर
(C) बारॉन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

124. किस विचार सम्प्रदाय ने ‘शक्ति’ को राजनीति विज्ञान की धुरी के रूप में प्रतिष्ठित किया है ?
(A) पैरिस सम्प्रदाय (स्कूल)
(B) शिकागो सम्प्रदाय ( स्कूल )
(C) कैम्ब्रिज सम्प्रदाय (स्कूल)
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

125. कौटिल्य ने निम्नलिखित में से ज्ञान की कौन-सी चार शाखाओं का उल्लेख किया है?
(A) आन्वीक्षिकी- वार्ता-त्रयी-दण्डनीति
(B) त्रयी – वार्ता – आन्वीक्षिकी- दण्डनीति
(C) वार्ता – त्रयी – दण्डनीति-आन्वीक्षिकी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

126. भारतीय संविधान की छठी अनुसूची के अन्तर्गत विशेष प्रशासकीय प्रावधान निम्नलिखित में से किन जनजातीय क्षेत्रों के लिए किए गए हैं?
(A) असम, राजस्थान, त्रिपुरा एवं बिहार
(B) असम, मेघालय, त्रिपुरा एवं मिज़ोरम
(C) बिहार, ओडिशा, मिज़ोरम एवं पश्चिम बंगाल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

127. यदि माँग में प्रतिशत परिवर्तन – 7.5% तथा कीमत में प्रतिशत परिवर्तन 5% है, तो माँग की कीमत लोच होगी
(A) 1.5
(B) 0
(C) 2.5
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

128. बिहार में 2019-20 में मुद्रा ऋण बढ़े
(A) ₹9,531.12 करोड़
(B) ₹9,513.12 करोड़
(C) ₹9,561.12 करोड़
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

129. मैक्रो – अर्थशास्त्र का दूसरा नाम है
(A) आय तथा रोज़गार सिद्धांत
(B) कीमत सिद्धांत
(C) वितरण सिद्धांत
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

130. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आदत की पवित्रता और एक व्यक्ति के प्रति आज्ञाकारिता की आस्था पर आधारित है, जिसकी एक प्रथागत सत्ता की स्थिति है?
(A) सामन्ती सत्ता
(B) परम्परागत सत्ता
(C) चमत्कारी सत्ता
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop