21. किस वाक्य में निश्चयवाचक सर्वनाम का प्रयोग हुआ है ?
(A) वह कौन है, जो पड़ा रो रहा है।
(B) रोटी मत खाओ, क्योंकि वह जली है।
(C) उसने कुछ नहीं खाया ।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
22. कौन- सा शब्द ‘नि’ उपसर्ग से बना है
(A) निर्वास
(B) निश्चल
(C) निरोग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
23. वाक्यांश के लिए एक शब्द का कौन – सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) जो खुले हाथों से दान करता हो — दानी
(B) जैसा पहले था वैसा ही — यथाविधि
(C) जिसने मृत्यु को जीत लिया हो – मुमूर्षु
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
24. मुहावरा और अर्थ की दृष्टि से कौन – सा युग्म सही नहीं है?
(A) गोबर गणेश – बिलकुल बुद्धू
(B) गीदड़ भभकी- दिखावटी भय
(C) गूंगे का गुड़ होना – बोल न पाना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
25. ‘वक्रोक्ति जीवित’ के रचनाकार कौन हैं ?
(A) वामन
(B) भामह
(C) कुंतक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
26. “बीती विभावरी जाग री ।
अंबर पनघट में डुबो रही तारा-घट ऊषा नागरी ।”
उपर्युक्त पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?
(A) रूपक
(B) वक्रोक्ति
(C) उपमा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
27. “रक्त मांस के सड़े पंक से उमड़ रही है
महाघोर दुर्गन्ध, रुद्ध हो उठती श्वास ।”
उपर्युक्त पंक्तियों में कौन-सा रस है ?
(A) रौद्र
(B) वीभत्स
(C) अद्भुत
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
28. 22 से 26 वर्णों तक के चार चरणों वाला छंद क्या कहलाता है?
(A) तोटक छंद
(B) भुजंगी छंद
(C) सवैया छंद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
29. राजभाषा विधेयक 1963 को किसने प्रस्तुत किया?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) लालबहादुर शास्त्री
(C) सरदार पटेल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
30. “मेरी भव बाधा हरौ, राधा नागरि सोइ ।
जा तन की झाई परे, स्यामु हरित दुति होइ ।।”
उपर्युक्त पंक्तियाँ किस छंद का उदाहरण है?
(A) रोला
(B) सोरठा
(C) बरवै
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide