BPSC School Teacher (Headmaster) Exam - 07 Dec 2023 (Official Answer Key)

BPSC School Teacher (Headmaster) Exam – 07 Dec 2023 (Official Answer Key)

December 10, 2023

21. किस वाक्य में निश्चयवाचक सर्वनाम का प्रयोग हुआ है ?
(A) वह कौन है, जो पड़ा रो रहा है।
(B) रोटी मत खाओ, क्योंकि वह जली है।
(C) उसने कुछ नहीं खाया ।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. कौन- सा शब्द ‘नि’ उपसर्ग से बना है
(A) निर्वास
(B) निश्चल
(C) निरोग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

23. वाक्यांश के लिए एक शब्द का कौन – सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) जो खुले हाथों से दान करता हो — दानी
(B) जैसा पहले था वैसा ही — यथाविधि
(C) जिसने मृत्यु को जीत लिया हो – मुमूर्षु
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

24. मुहावरा और अर्थ की दृष्टि से कौन – सा युग्म सही नहीं है?
(A) गोबर गणेश – बिलकुल बुद्धू
(B) गीदड़ भभकी- दिखावटी भय
(C) गूंगे का गुड़ होना – बोल न पाना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. ‘वक्रोक्ति जीवित’ के रचनाकार कौन हैं ?
(A) वामन
(B) भामह
(C) कुंतक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. “बीती विभावरी जाग री ।
अंबर पनघट में डुबो रही तारा-घट ऊषा नागरी ।”
उपर्युक्त पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?
(A) रूपक
(B) वक्रोक्ति
(C) उपमा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. “रक्त मांस के सड़े पंक से उमड़ रही है
महाघोर दुर्गन्ध, रुद्ध हो उठती श्वास ।”
उपर्युक्त पंक्तियों में कौन-सा रस है ?
(A) रौद्र
(B) वीभत्स
(C) अद्भुत
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. 22 से 26 वर्णों तक के चार चरणों वाला छंद क्या कहलाता है?
(A) तोटक छंद
(B) भुजंगी छंद
(C) सवैया छंद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. राजभाषा विधेयक 1963 को किसने प्रस्तुत किया?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) लालबहादुर शास्त्री
(C) सरदार पटेल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. “मेरी भव बाधा हरौ, राधा नागरि सोइ ।
जा तन की झाई परे, स्यामु हरित दुति होइ ।।”
उपर्युक्त पंक्तियाँ किस छंद का उदाहरण है?
(A) रोला
(B) सोरठा
(C) बरवै
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop