बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC – Bihar Public Service Commission) के द्वारा आयोजित की गई बिहार शिक्षा भर्ती का आयोजन 08 दिसम्बर 2023 को प्रथम पाली में किया गया था। यह परीक्षा BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) (Class 9-10) के सामाजिक विज्ञान (Social Science) विषय के लिए कराया गया था। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Official Answer Key) यहाँ उपलब्ध है –
Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) (Class 9-10) Social Science Exam 2023 held on 08 December, 2023 (First Shift). This BPSC Teacher (Class 9-10) Exam Paper available here with official Answer Key.
परीक्षा | BPSC TRE (Class 9-10) Exam 2023 |
विषय | सामाजिक विज्ञान (Social Science) |
परीक्षा तिथि |
08 December, 2023 (Ist Shift) |
कुल प्रश्न | 80 |
पेपर सेट | A |
BPSC School Teacher (Class 9 – 10) Examination 2023
सामाजिक विज्ञान (Social Science)
(Official Answer Key)
Click Here to BPSC School Teacher Exam (Class 9 – 10) Q-01 – Q-70
PART – III (HISTORY)
1. 1826 में सर्वप्रथम हड़प्पा के सम्बन्ध में किसने उल्लेख किया था?
(A) चार्ल्स मेसन
(B) अलेक्जेंडर कनिंघम
(C) जॉन मार्शल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
2. किस हड़पा स्थल से लकड़ी को कुरेदकर नाली बनाने का साक्ष्य मिलता है ?
(A) लोथल
(B) कालीबंगन
(C) रोपड़
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
3. किस मौर्य शासक को ‘सैन्ड्रोकोटस’ के रूप में सम्बोधित किया गया?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) बिन्दुसार
(C) अशोक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
4. अपने शासन के किस वर्ष में अशोक ने बोधगया की यात्रा की ?
(A) 9वें
(B) 10वें
(C) 11वें
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
5. किस अभिलेख में अशोक त्रि-रत्न में विश्वास प्रकट करता है?
(A) भालु
(B) जौगढ़
(C) मस्वी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
6. मौर्यकाल में ‘वार्ता’ क्या था ?
(A) अधिकारी भ्रमण
(B) पशुपालन
(C) कृषि कार्य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
7. मौर्यकाल में ‘रूपाजीवा’ क्या था?
(A) व्यापार और वाणिज्य
(B) पशुपालन और कृषि
(C) दासप्रथा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
8. कौटिल्य कितने प्रकार के दासों का उल्लेख करता है?
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
9. मौर्य प्रशासन में ‘संग्रहण’ किस क्षेत्र से सम्बन्धित था ?
(A) भू-राजस्व
(B) धर्म
(C) न्याय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
10. किस चरण को ‘पुनर्जागरण काल’ कहा जाता है?
(A) 12वीं – 14वीं शताब्दी
(B) 13वीं – 15वीं शताब्दी
(C) 14वीं – 16वीं शताब्दी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
11. पुनर्जागरण काल का माइकल एंजेलो कौन था ?
(A) धर्म-सुधारक
(B) तनाशाह
(C) चित्रकार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
12. हर्ष का प्रधान सचिव कौन था ?
(A) अवती
(B) भण्डि
(C) सिंहनाद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
13. भास्करवर्मन ने किसे राजदूत बनाकर हर्षवर्धन के पास भेजा ?
(A) माधवगुप्त
(B) शरभक्तू
(C) हंसवेग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
14. हर्ष के काल में कौन-सा अधिकारी ‘चाट एवं भाट कहलाता था ?
(A) राजस्व
(B) सैन्य
(C) पुलिस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
15. किस चोल शासक ने सर्वप्रथम सम्पूर्ण ‘द्रविड़ प्रदेश’ को विजित किया?
(A) राजराज प्रथम
(B) विजयलय
(C) प्रान्तक प्रथम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
16. किस चोल शासक ने सिंहल नरेश महेन्द्र पंचम को पराजित किया था?
(A) आदित्य प्रथम
(B) राजेन्द्र प्रथम
(C) राजराज प्रथम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
17. ‘फ्लाइंग शटल’ का आविष्कार किसने किया?
(A) आर्कराइट
(B) जॉन के
(C) अब्राहम डा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
18. किस वर्ष लीवरपूल और मैनचेस्टर के मध्य जॉर्ज स्टीफेंसन ने रेलवे चलायी ?
(A) 1826
(B) 1829
(C) 1833
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
19. ‘द वेल्थ ऑफ नेशन्स’ किसकी रचना है ?
(A) डेविड रिकार्डो
(B) मैक्यावेली
(C) ऐडम स्मिथ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
20. ‘टाइट’ क्या था ?
(A) नामक कर
(B) कृषि कर
(C) धार्मिक कर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide