BPSC 30th Judicial Service Pre Exam 2018 (Answer Key)

BPSC 30th Judicial Service Pre Exam 2018 Paper – I (Answer Key)

41. गोबर गैस में मुख्य रूप से होती है –
(A) मेथेन
(B) एथिलिन
(C) प्रोपिलिन
(D) एसिटिलिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. ‘भोपाल गैस त्रासदी’ किस गैस के रिसाव के कारण हुई थी?
(A) फॉस्जीन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) मेथिल आइसोसाइनेट
(D) क्लोरीन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. निम्नलिखित पर विचार कीजिए :
1. पनडुब्बी संचार
2. ए० एम० रेडियो
3. शॉर्ट-वेव रेडियो
4. रडार
उपरोक्त को उनके अनुप्रयोगों में उपयोग की जाने वाली तरंगों की बढ़ती हुई आवृत्ति में व्यवस्थित कीजिए :
(A) 4-3-2-1
(B) 1-2-3-4
(C) 2-1-4-3
(D) 2-3-4-1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. किस वर्ष सर सी० वी० रमन को रमन प्रभाव के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था?
(A) 1927
(B) 1929
(C) 1930
(D) 1932

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. एल० पी० जी० का प्रमुख घटक है
(A) मेथेन
(B) ब्यूटेन
(C) एथेन
(D) प्रोपेन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. उस धातु की पहचान करें, जो प्रकृति में अविषैला है।
(A) क्रोमियम
(B) सोना
(C) कैमियम
(D) कोबाल्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रंथि इन्सुलिन का स्रावण करती है?
(A) अग्न्याशय
(B) गुर्दा
(C) जिगर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. बी० सी० जी० टीकाकरण किसके लिए है?
(A) खसरा
(B) यक्ष्मा
(C) डिप्थीरिया 
(D) कुष्ठरोग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. कौन-सा विटामिन ऊष्मा द्वारा आसानी से नष्ट हो जाता है?
(A) राइबोफ्लेविन
(B) ऐस्कॉर्बिक ऐसिड
(C) टोकोफिरॉल
(D) थाइएमीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में ओजोन परत पायी जाती है?
(A) क्षोभमंडल
(B) आयनमंडल
(C) समतापमंडल
(D) बहिर्मंडल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. भारत की प्राचीनतम संस्कृति कौन-सी है?
(A) पुरापाषाणिक संस्कृति
(B) मध्य-पाषाणिक संस्कृति
(C) नवपाषाणिक संस्कृति
(D) वैदिक संस्कृति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. ‘वेद’ कितने प्रकार के हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. हड़प्पीय संस्कृति (सैंधव संस्कृति) के उपकरण किस धातु से निर्मित थे?
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) ताम्र (ताँबा)/काँसा
(D) लोहा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. बन्दरगाह किस पुरास्थल के उत्खनन से प्राप्त हुआ है?
(A) मोहनजोदाड़ो
(B) हड़प्पा
(C) लोथल
(D) दैमाबाद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. प्रातिनूतन काल-समाप्ति की तिथि है
(A) 20000 वर्ष पूर्व
(B) 10000 वर्ष पूर्व
(C) 6000 वर्ष पूर्व
(D) 2000 वर्ष पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. भारत में विश्वविख्यात शैल-चित्रकला स्थल कहाँ स्थित है?
(A) आदमगढ़
(B) गुप्तेश्वर
(C) भीमबेटका
(D) कबरा पहाड़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. प्रथम मनके के निर्माण का प्रमाण किस काल से प्राप्त होता है?
(A) पाटने
(B) भीमबेटका
(C) आदमगढ़
(D) बघोर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. प्राक्-सैंधव काल के किस पुरास्थल से हल द्वारा जुताई के प्रमाण प्राप्त हुए हैं?
(A) कालीबंगा
(B) लोथल
(C) अहाड़
(D) बाड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. चिरांद पुरास्थल पर किस प्राचीनतम संस्कृति के अवशेष मिले हैं?
(A) नवपाषाणिक संस्कृति
(B) ताम्रपाषाणिक संस्कृति
(C) मध्य-पाषाणिक संस्कृति
(D) ऐतिहासिक संस्कृति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. दमदमा पुरास्थल किस प्रदेश में स्थित है?
(A) बिहार
(B) झारखण्ड
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!