Administrative Unit of Rajasthan

राजस्थान की प्रशासनिक इकाई

राजस्थान के संभाग एवं जिले
(Divisions and Districts of Rajasthan)

संभाग (7) जिले (33) 
जयपुर जयपुर, अलवर, दौसा, सीकर एवं झुंझुनूं
कोटा कोटा, बाराँ, बूंदी एवं झालावाड़
उदयपुर उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बाँसवाड़ा, डूंगरपुर एवं प्रतापगढ़
जोधपुर  जोधपुर, पाली, जालौर, सिरोही, बाड़मेर एवं जैसलमेर
बीकानेर  बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ एवं चूरू
अजमेर अजमेर, टोंक, नागौर एवं भीलवाड़ा
भरतपुर भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर

राजस्थान की प्रशासनिक इकाई
(Administrative Unit of Rajasthan)

 

संभागों की कुल संख्या सात (7) 
सबसे नया संभाग भरतपुर (स्थापना 4 जून, 2005) 
जिलों की कुल संख्या  33
नगरपालिका की संख्या 143 
नगर परिषद्  34
तहसीलों की संख्या  314
पंचायत समितियों की संख्या 295
निकायों की संख्या  184 
नगर निगम 7 (जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर और भरतपुर) 
ब्रिटिश काल में स्थापित नगर पालिकाएं पहली नगर पालिका आबू में सन् 1815 में स्थापित हुई।
अजमेर, ब्यावर – 1867,
जयपुर – 1869,
अलवर – 1872,
बीकानेर, कोटा-जोधपुर – 1885 
ग्राम पंचायतें 9,894

 

Read Also :

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!