उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाने वाले उत्तराखंड के भूगोल संबंधित 50 महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर यहाँ पर उपलब्ध जो आगामी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है –
उत्तराखंड के भूगोल संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
1. उत्तराखंड का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल है ? – 53,483 वर्ग किलोमीटर
2. उत्तराखण्ड राज्य के कुल क्षेत्रफल का पर्वतीय भाग कितना है ? – 07% (46,035 वर्ग किमी.)
3. उत्तराखण्ड राज्य के कुल क्षेत्रफल का मैदानी भाग कितना है ? – 93% (7,448 वर्ग किमी.)
4. उत्तराखण्ड राज्य के कुल क्षेत्रफल का कुमाऊँ मण्डल में कितना भाग है ? – 33% (21,035 वर्ग किमी.)
5. उत्तराखण्ड राज्य के कुल क्षेत्रफल का गढ़वाल मण्डल में कितना भाग है ? – 67% (32,448 वर्ग किमी.)
6. उत्तराखण्ड राज्य का क्षेत्रफल के अनुसार देश में कौन सा स्थान है? – अट्ठारहवाँ
7. उत्तराखण्ड का आकर कैसा है ? – आयताकार
8. उत्तराखण्ड की अक्षांशीय स्थिति क्या है ? – उत्तरीय अक्षांश में 28⁰43’ से 31⁰27’ तक
9. उत्तराखण्ड की देशांतरीय स्थिति क्या है ? – पूर्वी देशांतर में 77⁰34’ से 81⁰02’ तक
10. उत्तराखण्ड राज्य की कुल लम्बाई (पूर्व से पश्चिम) कितनी है ? – 358 किमी.
11. उत्तराखण्ड राज्य की कुल चौडाई (उत्तर से दक्षिण) कितनी है ? – 320 किमी.
12. उत्तराखण्ड के पूर्व में कौन–सा जनपद है ? – पिथौरागढ़
13. उत्तराखण्ड के पश्चिम में कौन–सा जनपद है ? – देहरादून
14. उत्तराखण्ड के उत्तर में कौन–सा जनपद है ? – उत्तरकाशी
15. उत्तराखण्ड के दक्षिण में कौन–सा जनपद है ? – उधमसिंह नगर
16. उत्तराखण्ड की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा कितनी है ? – 625 किमी.
17. उत्तराखण्ड कितने देशो से अपनी सीमा रेखा सांझा करता है ? – 2 (चीन और तिब्बत, नेपाल)
18. उत्तराखण्ड सबसे ज्यादा किस देश से अपनी सीमा रेखा साँझा करता है ? – चीन (350 किमी.)
19. उत्तराखण्ड नेपाल से कितनी सीमा रेखा को साझा करता है ? – 275 किमी.
20. राज्य के पूर्व में कौन–सी अंतराष्ट्रीय सीमा रेखा है? – नेपाल
&
It’s good everyone who is preparing competitive exam.