70th BPSC Prelims Exam - 13 December 2024 (Answer Key)

70th BPSC Prelims Exam – 13 December 2024 (Answer Key)

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commission) के द्वारा आयोजित की गई संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (70वीं)(70th BPSC Preliminary Exam 2024) की परीक्षा का आयोजन 13 दिसम्बर, 2024 को किया गया था। इस परीक्षा के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ उपलब्ध है – 

BPSC 70th Exam 2024 Answer Key. Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC 70th CCE (Combined Competitive Examination) Prelims Exam 2024 held on 13 December, 2024. This  (70th BPSC CCE Prelims Exam 2024) Question Paper available here with Answer Key. 

परीक्षा 70th BPSC Pre Exam 2024
विषय सामान्य अध्ययन (General Studies)
परीक्षा तिथि
13 दिसम्बर, 2024 
कुल प्रश्न  150
पेपर सेट  G

70th  Bihar PCS Combined Competitive Prelims Exam 2024
(Answer Key)

1. डाल्टन के परमाणु सिद्धान्त की सफलतापूर्वक व्याख्या
i. द्रव्यमान संरक्षण का नियम
ii. स्थिर संघटन का नियम
iii. रेडियोधर्मिता का नियम
iv. बहु अनुपात का नियम
(A) ii, iii और iv
(B) i, ii और iii
(C) i, ii और iv
(D) i, iii और iv

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. निम्नलिखित में से कौन एक टेक्नोपोलिस है ?
(A) सिलिकॉन वैली
(B) लन्दन
(C) पेरिस
(D) मास्को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल पेट में स्त्रावित होता है ?
(A) सल्फ्यूरिक अम्ल
(B) नाइट्रीक अम्ल
(C) फॉस्फोरिक अम्ल
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. निम्नलिखित में से किस शासक ने हर्ष के समय असम पर शासन किया था ?
(A) असवद जहाँ
(B) भास्कर वर्मन
(C) राजा दाहिर
(D) उपरोक्त में एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. समुद्र तल केबल आधारित चेन्नई – अंडमान और निकोबार (CANI) परियोजना का उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा कब किया गया ?
(A) 15 अगस्त, 2022
(B) 10 अगस्त, 2019
(C) 26 जनवरी, 2023
(D) 10 अगस्त, 2020

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. किस मीटर का उपयोग वाहन द्वारा तय की गई दूरी को मापने के लिए किया जाता है। ________ के रूप में जाना जाता है ।
(A) एमीटर
(B) स्पीडोमीटर मात करता या
(C) क्रोनोमीटर
(D) ओडो मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. संविधान के किस संशोधन द्वारा एंग्लो-इंडियन समुदाय के लिए आरक्षित दो सीटों को समाप्त कर दिया गया ?
(A) 108वाँ
(B) 100वाँ
(C) 102वाँ
(D) 104वाँ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. निम्नलिखित में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आयेगा ?
70th BPSC Pre Exam 2024 (Answer Key)
(A) 22
(B) 18
(C) 36
(D) 20

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. निम्नलिखित बंदरगाहों में से कौन कृत्रिम बंदरगाह है ?
(A) मारमुगाँव
(B) मुम्बई
(C) कोच्चि
(D) चेन्नई

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. अप्रैल 2024 में, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कितने सदस्यों ने फ़िलिस्तीन को संयुक्त राष्ट्र का पूर्ण सदस्य बनने की अनुमति देने के प्रस्ताव को या तो अस्वीकार कर दिया या मतदान से अनुपस्थित रहे ?
(A) 6
(B) 2
(C) 3
(D) 5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!