UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल (Uttar Pradesh Police Constable Re-Exam) 30 अगस्त, 2024 को द्वितीय पाली में आयोजित किया गया। इस प्रश्न पत्र (UP Police Constable) की उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।
UP Police Constable Paper Exam 30 August 2024 (Second Shift)
(Answer Key)
1. ‘अभागा सुख से वंचित रह जाता है’ के अर्थ के लिए सही लोकोक्ति कौन-सी है ?
(A) अंधा बत्तख कीचड़ खाए
(B) अंधा बटेर कीचड़ खाए
(C) अंधा बंगला कीचड़ खाए
(D) अंधा कबूतर कीचड़ खाए
Show Answer/Hide
2. ‘गमन’ शब्द को विपरीतार्थक बनाने के लिए किस उपसर्ग का प्रयोग करेंगे ?
(A) अनु
(B) उप
(C) आ
(D) प्रति
Show Answer/Hide
3. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द सम्बन्धवाचक सर्वनाम है ?
(A) कौन
(B) जो
(C) कुछ
(D) आपका
Show Answer/Hide
4. कारक के कितने भेद है ?
(A) 10
(B) 7
(C) 8
(D) 9
Show Answer/Hide
5. इनमें से किसके रचनाकार तुलसीदास नहीं है?
(A) खुमानरासो
(B) कवितावली
(C) रामचरितमानस
(D) विनय पत्रिका
Show Answer/Hide
6. स्वर ए ऐ का उच्चारण स्थान कौन-सा है ?
(A) ओष्ठ
(B) कण्ठोष्ठ
(C) दन्तोष्ठ
(D) कण्ठतालव्य
Show Answer/Hide
7. ‘स्वर्ग’, ‘पृथ्वी’, ‘हरिण’ किस शब्द के अनेकार्थी हैं?
(A) चराचर
(B) गोचर
(C) गो
(D) खेचर
Show Answer/Hide
8. सन् 1973 में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त ‘आलोक पर्व’ किसकी रचना है ?
(A) भीष्म साहनी
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) भवानी प्रसाद मिश्र
(D) शिवमंगल सिंह सुमन
Show Answer/Hide
9. 2002 में ‘दो पंक्तियों के बीच (कविता)’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार किसे दिया गया ?
(A) अरुण कमल
(B) राजेश जोशी
(C) अलका सरावगी
(D) मंगलेश डबराल
Show Answer/Hide
10. स्वर सन्धि कितने प्रकार के होते हैं?
(A) पाँच
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Show Answer/Hide
11. ‘वह घर से बाहर गया’ इस वाक्य में ‘से’ कौन-सा कारक है ?
(A) अपादान
(B) कर्ता
(C) कर्म
(D) करण
Show Answer/Hide
12. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘त्र्यंबक’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(A) विरूपाक्ष
(B) त्रिलोक
(C) त्रिदृश
(D) त्रिचक्षु
Show Answer/Hide
13. कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
(A) रामचरित मानस एक धार्मिक ग्रन्थ है
(B) ‘रामचरितमानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है
(C) ‘रामचरित मानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है
(D) ‘राम चरित मानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है
Show Answer/Hide
14. निम्नलिखित में से किस रस का स्थायी भाव क्रोध है ?
(A) वीर रस
(B) वीभत्स रस
(C) भयानक रस
(D) रौद्र रस
Show Answer/Hide
15. श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द के जोड़े को पहचानिये।
(A) दिन – दिवस
(B) अपेक्षा – उपेक्षा
(C) संसार – जगत
(D) शाम – संध्या
Show Answer/Hide
16. ‘परीक्षा’ शब्द निम्नलिखित वर्गों में से किस वर्ग में आता है?
(A) विदेशज
(B) तत्सम
(C) तद्भव
(D) देशन
Show Answer/Hide
17. कर्मवाच्य में प्रधान होता है :
(A) विचार
(B) कर्ता
(C) भाव
(D) कर्म
Show Answer/Hide
18. ‘चन्द्रमा’ तथा ‘ब्राह्मण’ के लिए एक शब्द है :
(A) श्रेष्ठ
(B) सोम
(C) द्विज
(D) वर्ण
Show Answer/Hide
19. ‘पंकज’ में कौन-सा समास है?
(A) द्वन्द्व
(B) कर्मधारय
(C) द्विगु
(D) बहुब्रीहि
Show Answer/Hide
20. ‘आ बैल मुझे मार’ का अर्थ है :
(A) बलशाली के सामने वीरता दिखाना
(B) छेड़छाड़ करना
(C) जान बूझकर मुसीबत में पड़ना
(D) कायर होते हुए भी वीरता का प्रदर्शन करना
Show Answer/Hide