उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC – Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT Assistant Teacher) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 18 अगस्त, 2024 को किया गया। यह हिंदी, अंग्रेजी, कला, विज्ञान तथा गणित, आदि विषयों के अध्यापकों के पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Official Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है। यह उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT Assistant Teacher) के सभी प्रश्न पत्रों के भाग – 1 (Part – I) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Official Answer Key) के साथ उपलब्ध है।
UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) organized the Uttarakhand LT Assistant Teacher Exam Paper on 18th August 2024. This Exam Paper Uttarakhand LT Assistant Teacher Exam Paper 2024 Part I Question Paper with Offical Answer Key.
Post Name | उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT Assistant Teacher) परीक्षा 2024 |
Exam Date |
18 August, 2024 |
Number of Questions | 50 |
Paper Set |
B |
UKSSSC LT Assistant Teacher Exam Paper 2024
Part – I
(Official Answer Key)
Part – 1 (A)
Academic Aptitude
1. ‘शिक्षा के अधिकार’ अधिनियम के अनुसार, घर पर शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार दिया गया है।
(A) शैक्षिक रूप से प्रतिभावान बच्चे को
(B) सृजनात्मक क्षमता से युक्त बच्चे को
(C) दूरवर्ती क्षेत्र में रहने वाले बच्चे को
(D) बहुविकलांगता या गंभीर विकलांगता से युक्त बच्चे को
Show Answer/Hide
2. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I | सूची-II |
a. ज्ञानात्मक शिक्षण सिद्धान्त | 1. पोलियो और डंकर |
b. अन्वेषण व्यूह रचना | 2. हार्वर्ड विश्वविद्यालय |
c. टोली शिक्षण | 3. डेनियल डेविस |
d. कम्प्यूटर आधारित शिक्षण प्रतिमान | 4. एन. एल. गेज |
कूट :
. a, b, c, d
(A) 4, 3, 1, 2
(B) 3, 4, 1, 2
(C) 3, 1, 4, 2
(D) 4, 1, 2, 3
Show Answer/Hide
3. आर्थिक विकास के संदर्भ में, निम्नलिखित में से “शिक्षा” क्या नहीं है ?
(A) प्रत्यक्ष प्रतिफल
(B) मौद्रिक निवेश
(C) अप्रत्यक्ष प्रतिफल
(D) मानव संसाधन विकास
Show Answer/Hide
4. ‘लिंग’ के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) लिंग एक सामाजिक संरचना है।
(B) लिंग एक जैविक संरचना है।
(C) लिंग एक चर है जो समय एवं संस्कृति के आधार पर बदलता रहता है।
(D) पाककला एवं बाक्सिंग क्रिया कलापों का लिंग से घनिष्ठ सम्बन्ध है
Show Answer/Hide
5. ‘अनुभव शंकु प्रतिमान’ किससे सम्बन्धित है ?
(A) एडगर डेल
(B) हरबार्ट
(C) मौरीसन
(D) ब्रूस तथा वील
Show Answer/Hide
6. निम्न में से कौन-से कथन समाजवाद की विशेषता नहीं है ?
a. समाजवाद व्यक्ति की पृथक सत्ता नहीं मानता ।
b. समाजवाद व्यक्ति को समाज का एक अंग मानता है ।
c. समाजवाद पूंजीवाद का समर्थन करता है ।
d. समाजवाद में प्रतियोगिता का महत्वपूर्ण स्थान है ।
उपरोक्त कथनों के आधार पर निम्न में से सही विकल्प चुनिए ।
(A) a तथा b
(B) b तथा c
(C) c तथा d
(D) a तथा d
Show Answer/Hide
7. भारत की 22 सरकारी भाषाओं में से कौन-सी एक शास्त्रीय भाषा के रूप में पहचानी जाती है ?
(A) संस्कृत, उर्दू एवं हिन्दी
(B) संस्कृत, तमिल एवं कन्नड़
(C) संस्कृत, मणिपुरी एवं पंजाबी
(D) मराठी, संस्कृत एवं उड़िया
Show Answer/Hide
8. निम्नलिखित में से कौन-सा आयाम गिलफोर्ड का त्रिविमीय मॉडल का आयाम नहीं है ?
(A) संक्रिया
(B) विषय-वस्तु
(C) उत्पादन
(D) शाब्दिक
Show Answer/Hide
9. सरकार द्वारा आश्रम विद्यालयों की स्थापना निम्नलिखित में से किस श्रेणी के बच्चों की शैक्षिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु की गयी है ?
(A) अनुसूचित जाति
(B) अनुसूचित जनजाति
(C) ग्रामीण जनसंख्या
(D) अल्पसंख्यकों
Show Answer/Hide
10. एक अधिगम अक्षमता से युक्त विद्यार्थी आपकी कक्षा में निष्क्रिय है, आप क्या करेंगे ?
(A) आपका व्याख्यान सुनने के लिए उसे डाँटेंगे
(B) उसे नजरअंदाज करेंगे
(C) अपने व्याख्यान को छोटे-छोटे पदों में विभाजित करके सरल बनाएँगे
(D) उसे विशिष्ट विद्यार्थियों के विद्यालयों में प्रवेश लेने की सलाह देंगे
Show Answer/Hide
11. निम्नलिखित में से कौन-से अनुदेशन के तरीके में अधिगम की धारण क्षमता सर्वाधिक होती है ?
(A) व्याख्यान
(B) प्रदर्शन
(C) दृश्य-श्रव्य
(D) दूसरों को पढ़ाना / अधिगम का तात्कालिक उपयोग
Show Answer/Hide
12. यदि आप एक शिक्षक है, तो आप ‘जीन पियाजे’ के ‘औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था’ की प्रयुक्त कर किशोरावस्था के विद्यार्थियों की सहायता कैसे कर सकते हैं ?
i. पद / परिस्थितियों को कंठस्थ करने के लिए उनका उत्साहवर्धन करके ।
ii. आगमनात्मक तथा निगमनात्मक तर्क के लिए विद्यार्थियों को उत्साहवर्धन एवं प्रशिक्षण देकर ।
iii. उपलब्ध परिस्थितियों के लिए क्रमिक सम्भावनाओं को सृजित करने के लिए विद्यार्थियों की मदद करके ।
iv. स्वयं को विभिन्न परिस्थितियों में उजागर करके एवं अत्यन्त रुचिकर अनुभव के लिए विद्यार्थियों को उत्साहित करके ।
पूर्वोक्त कथनों के आधार पर सही विकल्प चुनिए ।
(A) ii, iii तथा iv
(B) i, ii तथा iii
(C) केवल i तथा iii
(D) केवल ii तथा iv
Show Answer/Hide
13. निम्नलिखित किताबों में से कौन-सी किताब गिजुभाई बधेका ने लिखी है ?
(A) हिन्दी शिक्षा
(B) संस्कृत शिक्षण
(C) दिवास्वप्न
(D) गणित शिक्षण
Show Answer/Hide
14. सूची-I एवं सूची – II को सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I | सूची-II |
1. शिक्षा जन्मजात शक्तियों का विकास करती है | i. शिक्षा की प्रकृति |
2. शिक्षा एक त्रिध्रुवी प्रक्रिया है | ii. शिक्षा का विश्लेषणात्मक अर्थ |
3. शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का सशक्त साधन है | iii. शिक्षा का अभिकरण |
4. विद्यालय | iv. शिक्षा का आवश्यकता |
कूट :
. 1, 2, 3, 4
(A) ii, i, iv, iii
(B) i, ii, iii, iv
(C) iv, i, iii, ii
(D) ii, iii, i, iv
Show Answer/Hide
15. प्रशस्त ( प्री एसेसमेन्ट हॉलिस्टिक स्क्रीनिंग टूल) विद्यालयों के लिए छँटनी का एक एन्ड्रायड मोबाइल ऐप है
(A) अपराधिक प्रवृत्तियों के बच्चों हेतु
(B) बंजारा जनजाति के बच्चों हेतु
(C) पर्वतीय क्षेत्रों के बच्चों के लिए
(D) विकलांग व्यक्ति अधिनियम, 2016 के अन्तर्गत आने वाले विकलांग बच्चों के लिए
Show Answer/Hide