UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (Second Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 23 August 2024 (Second Shift) Answer Key

UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल (Uttar Pradesh Police Constable Re-Exam) 23 अगस्त, 2024 को द्वितीय पाली में आयोजित किया गया। इस प्रश्न पत्र (UP Police Constable) की उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है

आयोजक (Organization)उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)
पद (Post)
पुलिस कांस्टेबल (Police Constable)
परीक्षा की तिथि (Date of Examination)23 August, 2024
पाली (Shift)  द्वितीय पाली (Second Shift)
कुल प्रश्न (Number of Questions) 150
Paper SetDZU-24

UP Police Constable Paper Exam 23 August 2024 (Second Shift) (Answer Key)

1. दिए गए आरेख में :
I. आयत उन व्यक्तियों को दर्शाता है जोन्ग्रेजी जानते हैं।
II. त्रिकोण उन व्यक्तियों को दर्शाता है जो मराठी जानते हैं। 
III. वर्ग उन व्यक्तियों को दर्शाता है जो तेल जानते हैं
IV. वृत्त उन व्यक्तियों को दर्शाता है जो हिंदी जानते हैं।
1 से 12 तक अंकित किए गए क्षेत्र व्यक्तियों के बीच भाषा प्रवीणता के विभिन्न संयोजनों का प्रतिनिधित्व करते हैं ।
कितने व्यक्ति केवल अंग्रेजी बोल सकते हैं
UP Police Constable 23 Aug 2024 Second Shift Answer Key
(A) 19
(B) 5
(C) 17
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

2. यदि अक्षरों का क्रम A, F, K, P, है, तो अगला क्या आएगा ?
(A) T
(B) U
(C) V

(D) W

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

3. उस विकल्प को चुनिए जिसमें संख्याएँ उसी संबंध को साझा करती हैं जो दिए गए संख्या युग्म द्वारा साझा किया गया है।
185 : 199

(A) 126 : 134
(B) 178 : 187
(C) 139 : 153

(D) 89 : 106

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

4. एक निश्चित कोड में, ‘LEARNING’ को ‘160′ के रूप में लिखा जाता है। उस कोड में ‘PREPARATION’ कैसे लिखा जाएगा ?
(A) 248
(B) 124

(C) 266
(D) 133

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

5. निम्नलिखित शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश में उनके क्रम के अनुसार व्यवस्थित कीजिए और जो पहले आता है, उसे चुनिए :
Hardboard, Handspring, Handover, Handstand
(A) Handover
(B) Handspring
(C) Handstand
(D) Hardboard

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

6. श्रृंखला पूरी कीजिए।
2, 6, 12, 20, 30, 42, ___

(A) 65
(B) 56
(C) 49
(D) 51

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

7. यदि H + I का अर्थ है H, I की बहन है; H – I का अर्थ है H, I का भाई है और H × I का अर्थ है H, I की माँ है. तो निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि J. P की बेटी है ?
(A) P – Q × J – M
(B) P + Q – J × M
(C) P – Q × J + M
(D) P × Q – J+ M

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

8. दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द ‘PARANORMAL’ के प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता ।
(A) NORM

(B) PALM
(C) ROAR
(D) RARE

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

9. श्रृंखला में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ।
20, 35, 60, 105, 190, _____
(A) 225

(B) 280
(C) 560
(D) 355

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

10. निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख पृथ्वी, समुद्र और सूर्य के बीच के संबंध को सबसे अच्छे ढंग से दर्शाता है ?
UP Police Constable 23 Aug 2024 Second Shift Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

11. शेर गुफा में है जैसे मकड़ी _______ में है ।
(A) जाला
(B) टीला
(C) पेड़
(D) ओसारा (शेड)

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

12. प्रिया 20 मी. पूर्व की ओर चलना शुरू करती है, फिर बाएँ मुड़ती है और 40 मी. चलती है, फिर दाएँ मुड़ती है और 30 मी. चलती है । अब वह दाएँ मुड़ती है और 40 मी. चलती है। प्रिया अपने आरंभिक बिंदु से कितनी दूर है ?
(A) 50 मी.
(B) 70 मी.
(C) 60 मी.
(D) 65 मी.

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

13. दी गई आकृतियों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उत्तर आकृतियों में से वह विकल्प चुनिए जो प्रश्न आकृतियों में देखे गए पैटर्न को बनाए रखता हो ।
UP Police Constable 23 Aug 2024 Second Shift Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

14. एक साइकिल चालक 12 किलोमीटर पश्चिम की ओर जाता है और फिर दाईं ओर मुड़कर 7 किलोमीटर की दूरी तय करता साइकिल चालक अब किस दिशा की ओर जा रहा है ?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) दक्षिण
(D) उत्तर

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

15. एक स्कूल में कक्षा IX के छात्रों के चार सेक्शन A, B, C, D हैं

परिणामसेक्शन Aसेक्शन Bसेक्शन Cसेक्शन D
दोनों परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण छात्र28231727
अर्धवार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण लेकिन वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र14 12813
अर्धवार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण लेकिन वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र617915
दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र64554676

दोनों परीक्षाओं में से किस सेक्शन में उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अधिक है ?
(A) सेक्शन A
(B) सेक्शन B
(C) सेक्शन C
(D) सेक्शन D

Show Answer/Hide

Answer – (D)
 

16. ग्राफ का अध्ययन कीजिए और पता लगाइए कि पिछले वर्ष से अगले वर्ष तक चाय की अधिकतम प्रतिशत वृद्धि क्या है।
UP Police Constable 23 Aug 2024 Second Shift Answer Key
(A) 10%
(B) 30.25%
(C) 17.65%
(D) 20%

Show Answer/Hide

Answer – (C)
 

17. दी गई कोड भाषा का उपयोग करके निम्नलिखित अभिव्यक्ति को सरल बनाइए, जहाँ ‘+’ ‘x’ को दर्शाता है, ‘x’ ‘-‘ को दर्शाता है, ‘-‘ ‘÷’ को दर्शाता है और ‘÷’ ‘+’ को दर्शाता है।
9 + 4 – 6 × 6 ÷ 8
(A) 16
(B) 8
(C) 12
(D) 24

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

18. अगला चित्र चुनिए जो दिए गए पैटर्न को जारी रखता है।
UP Police Constable 23 Aug 2024 Second Shift Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (A)
 

19. सादृश्य पूरा कीजिए :
145 : 154 : : 532 : _?_
(A) 325
(B) 523
(C) 352

(D) 522

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!