उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा आयोजित संविदा परिचालक (Contract Conductor) समूह ‘ग’ (Group C) की भर्ती परीक्षा – 2017 की परीक्षा का आयोजन 08 सितम्बर, 2017 को किया गया था। इस परीक्षा संविदा परिचालक (Contract Conductor) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है :-
Uttarakhand Board of Technical Education Roorkee (UBTER) organized the Uttarakhand Contract (Samvida) Conductor Exam Paper on 08 September 2017. Contract (Samvida) Conductor Exam Paper 2017 Question Paper with Answer Key available here.
Post Name – संविदा परिचालक (Contract/Samvida Conductor)
Exam Date – 08th September 2017
Number of Questions – 100
UBTER Contract (Samvida) Conductor Exam Paper 2017
(Answer Key)
निर्देश – प्रश्न सं. 1 से प्रश्न सं. 5 तक- दिये गये अपठित पद्यांश को पढ़कर नीचे पुछे गये प्रश्नों का उत्तर विकल्प के रूप में दीजिए –
हे चिर महान् !
यह स्वर्ण रश्मि छू श्वेत भाल,
बरसा जात रंगीन हास,
सेली बनता हैं इन्द्रधनुष
परिमल मलमल जाता बतास।
तू रागहीन तु हिम निधान !
नभ में गर्वित झुकता न शीश
पर अंक लिए हैं दोन क्षार !
मन गल जाता नत विश्व देख
तन सह लेता है कुलिश भार।
कितने मृदु कितने कठिन प्राण !
टूटी है तेरी कब समाधि
झंझा लौटे शत हार-हार,
वह चला दृगों से किन्तु नीर
सुनकर जालत कण की पुकार ।
सुख से विरक्त, दुख में समान !
मेरे जीवन का आज मुक,
तेरी छाया से हो मिलाप,
तन तेरी साधकता छू ले,
मन ले करूणा की थाह नाप !
उर में पावस, दृग में विहान।
1. रंगीन हास कौन बरसा जाती है ?
(A) सूर्य की किरणें
(B) चन्द्रमा की किरणे
(C) सुन्दर इन्द्रधनुर
(D) तारों को किरणे
Show Answer/Hide
2. ‘नभ में गर्वित झुकता न शीश’ में किसका सिर गर्व से उठा रहता है।
(A) इन्द्रधनुष का
(B) बादल का
(C) हिमालय का
(D) ऊँचे वृक्षों का
Show Answer/Hide
3. निम्नलिखित में से कौन तपस्या में रत की समाधि भंग नहीं कर सका ?
(A) तूफानी वर्षा
(B) तूफानी हवाएँ
(C) भयकर बर्फबारी
(D) बादलों का भयंकर गर्जन
Show Answer/Hide
4. हिम निधान की आँखों में इनमें से क्या समाया हुआ है ?
(A) वर्षा
(B) दया
(C) विरक्ति
(D) सवेरा
Show Answer/Hide
5. ‘बतास’ शब्द का पर्यायवाचीं इनमें से कौन सा है?
(A) वर्षा
(B) हवा
(C) हँसी
(D) एक मोठा खाद्य पदार्थ
Show Answer/Hide
6. ‘सापेक्ष’ का विपरीतार्थक शब्द क्या हैं?
(A) प्रक्षेप
(B) आपेक्ष
(C) निरक्षेप
(D) निरपेक्ष
Show Answer/Hide
7. ‘शुक-शूक’ का सही विकल्प कौन सा है?
(A) शंकर-जौ
(B) दिन-जौ
(C) सुग्गा-जौ
(D) कबूतर-सोप
Show Answer/Hide
8. ‘यमुना’ का पर्यायवाची हैं –
(A) कालिन्दी
(B) अर्कजा
(C) सूर्यतनया
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
9. ‘मछली के समान आँखों वाली’ के लिए शब्द है –
(A) मीनाक्षी
(B) मन्दाकिनी
(C) मृगनयनी
(D) अप्सरा
Show Answer/Hide
10. ‘प्रत्यार्पण’ में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?
(A) प्रत्य
(B) परि
(C) प्र
(D) प्रति
Show Answer/Hide
11. ‘तथैव’ शब्द किसे सन्धि का उदाहरण है?
(A) दीर्घ स्वर सन्धि
(B) यण स्वर सन्धि
(C) वृद्धि स्वर सन्धि
(D) गुण स्वर सन्धि
Show Answer/Hide
12. ‘निर्धन’ कौन सा समास हैं?
(A) द्वन्द समास
(B) कर्मधारय समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) बहुब्रीही समास
Show Answer/Hide
13. ‘उसने बताया कि वह आज नहीं जाएगा।’ किस प्रकार का वाक्य है?
(A) सरल वाक्य
(B) मिश्रित वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) उपवाक्य
Show Answer/Hide
14. ‘मैं आपके प्रति श्रद्धा करता हूँ।’ इस वाक्य का शुद्ध रूप क्या है?
(A) मैं आपके प्रति श्रद्धा करता हूँ।
(B) मैं आपके प्रति श्रद्धा प्रदान करता हूँ।
(C) मैं आपके प्रति श्रद्धा रखता हूँ।
(D) मेरी आप पर श्रद्धा है।
Show Answer/Hide
15. ‘पृथ्वीराज रासो’ किसकी रचना है?
(A) विद्यापति
(B) चन्दबरदाई
(C) जगनिक
(D) दलपत विजय
Show Answer/Hide
16. ‘रति’ किस रस का स्थायी भाव हैं?
(A) मुक्ति रस
(B) वीभत्स रस
(C) शान्त रस
(D) श्रृंगार रस
Show Answer/Hide
17. ‘सूर सूर तुलसी शशि उडगन कंशवदास’ इस पद्यांश से किस अलंकार की सृष्टि हुई है?
(A) अनुप्रास अलंकार
(B) यमक अलंकार
(C) श्लेष अलंकार
(D) अन्योक्ति अलंकार
Show Answer/Hide