81. केंद्रीय बजट 2024-25 में ‘विकसित भारत’ की दिशा में बजट प्राथमिकताओं में कौन-सा शामिल नहीं है ?-
(A) ऊर्जा सुरक्षा
(B) कृषि में उत्पादकता और अनुकूलनीयता
(C) सतत विकास
(D) रोजगार और कौशल प्रशिक्षण
Show Answer/Hide
82. निम्नलिखित अपवाह प्रणालियों में से किससे बिहार की भूमि अपवाहित होती है ?
(A) घाघरा
(B) महानदी
(C) यमुना
(D) नर्मदा
Show Answer/Hide
83. अमरकोश के अनुसार भूमि के प्रकारों पर विचार करें :
a. उर्वरा – उपजाऊ
b. मरू- रेगिस्तान
c. शादवला – घास
d. देवमातृक – वर्षा से सिंचित
निम्न में से कौन-सा सही है ?
(A) a और b दोनों
(B) c और d दोनों
(C) b, c और d
(D) उपरोक्त में एक से अधिक
Show Answer/Hide
84. अनुच्छेद “243J” के अन्तर्गत पंचायतों के लेखा प्रबन्धन से सम्बन्धित नियम कौन बनाता है ?
(A) संसद
(B) राज्य विधानमण्डल
(C) जिला कलेक्टर
(D) राज्य वित्त आयोग
Show Answer/Hide
85. निम्नलिखित में से कौन-सा एक गैर-संपर्क बल है ?
(A) चुम्बकीय बल
(B) घर्षण बल
(C) प्रभावी बल
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
86. मोटरसाइकिल का संबंध बैटरी से उसी प्रकार है जिस प्रकार जीवन का संबंध ______ से है ।
(A) चंद्रमा
(B) पृथ्वी
(C) सितारा
(D) सूरज
Show Answer/Hide
87. राजा “प्रवरसेन” के बारे में निम्नलिखित पर विचार करें:
a. वह वाकाटक वंश का वास्तविक संस्थापक था ।
b. उनका साम्राज्य उत्तर में बुंदेलखंड से लेकर दक्षिण में हैदराबाद तक
c. वह अपने पिता विध्यशक्ति के उत्तराधिकारी बने ।
d. उनका उल्लेख पुराणों में मिलता है।
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) a और b दोनों
(B) a और c दोनों
(C) b, c और d
(D) उपरोक्त में एक से अधिक
Show Answer/Hide
88. निम्नलिखित को सुमेलित करके सही उत्तर का चयन कीजिए ।
समाचार पत्र – सम्पादक
I. फ्री हिन्दुस्तान – a. महात्मा गाँधी
II. इण्डियन ओपिनियन – b. दादाभाई नौरोजी
III. बायस आफ इण्डिया – c. सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
IV. बंगाली – d. तारकनाथ दास
(A) I-c, II-d, III-a, IV-b
(B) I-d, II-a, III-b, IV-c
(C) I-c, II – a, III-d, IV-b
(D) I-d, II-c, III-b, IV-a
Show Answer/Hide
89. निम्नलिखित में से किस फ्रीस्टाइल भार वर्ग में, अमन सहरावत मई 2024 में विश्व कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर, तुर्किये में 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय पुरुष पहलवान बने
(A) 86 किग्रा
(B) 65 किग्रा
(C) 74 किग्रा
(D) 57 किग्रा
Show Answer/Hide
90. 2011 की जनगणना में बिहार के निम्नलिखित जिलों में से किसमें अनुसूचित जनजाति जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक था ?
(A) कटिहार
(B) जमुई
(C) पूर्णिया
(D) बांका
Show Answer/Hide
जब आंसर की आती है तो सही कर दिया करो जो सही हो