70th BPSC Prelims Exam - 13 December 2024 (Answer Key)

70th BPSC Prelims Exam – 13 December 2024 (Answer Key)

December 13, 2024

11. 2024-25 के केंद्रीय बजट भाषण में, ‘आत्मनिर्भरता’ (स्वावलंबन) के लक्ष्य के तहत किस तेलबीज को शामिल नहीं किया गया है ?
(A) तिल
(B) नारियल
(C) सोयाबीन
(D) मूँगफली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. अप्रैल 2024 में शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल सबा को किस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया ?
(A) फिलिस्तीन
(B) यमन
(C) लेबनान
(D) कुवैत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. मराठा शासकों की अष्टप्रधान प्रणाली के संदर्भ में निम्नलिखित का मिलान करों
अधिकारी – विभाग
a. सचिव – 1. प्रधानमंत्री
b. पेशवा – 2. पत्राचार प्रभारी
C. सामंत – 3. वित्त मंत्री
d. अमात्य – 4. विदेश मंत्री
सही विकल्प चुनें :
(A) a-2, b-1, c-4, d-3
(B) a-1, b-2, c-3, d-4
(C) a-3, b-4, c-1,d-2
(D) उपरोक्त में एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) के आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023 में किन सूचकांकों में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई
(A) उपभोक्ता वस्तु और बुनियादी ढाँचा / निर्माण वस्तु
(B) उपभोक्ता वस्तु और पूंजी वस्तु
(C) विनिर्माण और उपभोक्ता वस्तु
(D) पूंजी वस्तु और बुनियादी ढाँचा / निर्माण वस्तु

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. उष्मा स्थानांतरण जिसके लिए किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है, कहलाता है
(A) विकिरण
(B) प्रतिबिंब
(C) संचालन
(D) संवहन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. लावा के ठंडा होने और ठोस होने से किस प्रकार की चट्टान बनती है ?
(A) इग्नियस
(B) तलछटी
(C) क्रिस्टल
(D) रूपान्तरित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. 18वीं लोकसभा के चुनाव के बाद मोदी सरकार में केंद्रीय कपड़ा मंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
(A) गिरिराज सिंह (बेगूसराय)
(B) भूपेन्द्र यादव (अलवर)
(C) राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (मुंगेर)
(D) गजेंद्र सिंह शेखावत (जोधपुर)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. चीन, मंगोलिया एवं जापान में निम्नलिखित मानव प्रजातियों में से कौन निवासरत हैं ?
(A) आस्ट्रेलायड
(B) निग्रो
(C) मंगोलायड
(D) नारडिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. “चचनामा” का फारसी में अनुवाद किसके द्वारा किया गया था ?
(A) नूरूद्दीन मुहम्मद औफी
(B) शम्स-ए-सिराज
(C) मुहम्मद अली बिन अबू बकर कूफी
(D) उपरोक्त में एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. निम्नलिखित में से कौन गैसों के द्रवीकरण के लिए उपयुक्त स्थिति का प्रतिनिधित्व करता है ?
(A) कम तापमान, उच्च दाब
(B) कम तापमान, कम दाब
(C) उच्च तापमान, उच्च दाब
(D) उच्च तापमान, कम दाब

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop