70th BPSC Prelims Exam - 13 December 2024 (Answer Key)

70th BPSC Prelims Exam – 13 December 2024 (Answer Key)

101. जुलाई 2024 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति से पहले, न्यायमूर्ति एन. कोटिस्वर सिंह किस उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे ?
(A) जम्मू और कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय
(B) मद्रास उच्च न्यायालय
(C) बंबई उच्च न्यायालय
(D) गौहाटी उच्च न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

102. सिख तीर्थ स्थल “तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब” जिसे दूसरा सबसे पवित्र तख्त माना जाता है, स्थित है।
(A) भागलपुर
(B) गया
(C) पटना
(D) उपरोक्त में एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

103. बिहुला महोत्सव विशेष रूप से प्रत्येक वर्ष अगस्त के महीने में बिहार के निम्नलिखित में से किस जिले में मनाया जाता है ?
(A) भागलपुर
(B) पटना
(C) सीतामढ़ी
(D) दरभंगा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

104. निम्नलिखित में से कौन-सा दिये गये तार का प्रतिरोध है ?
(A) R = IV
(B) R = I/2V
(C) R = V/I
(D) R = I/V

Show Answer/Hide

Answer – (C)

105. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद किसी सांसद के लाभकारी पद पर रोक लगाता है ?
(A) अनुच्छेद 102 (1) (c)
(B) अनुच्छेद 102 (1) (b)
(C) अनुच्छेद 102 (1) (d)
(D) अनुच्छेद 102 (1) (a)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

106. निम्नलिखित में किस महान शासक ने प्राचीन बिहार में “हर्यक वंश” की स्थापना की ?.
(A) बिम्बिसार ने
(B) बृहद्रथ ने
(C) अजातशत्रु ने
(D) उपरोक्त में एक से अधिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

107. रुचिरा कंबोज, जो संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजदूत बनने वाली पहली महिला थी, जो हाल ही में सेवानिवृत्त हुई, के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है ?
(A) वह नीति आयोग की सदस्य थी
(B) वह विश्व मामलों की भारतीय परिषद की सदस्य थी
(C) उन्होंने यूनेस्को पेरिस में भारत के स्थायी प्रतिनिधि का पद संभाला
(D) वह संयुक्त राज्य अमेरिका में पहली महिला भारतीय राजदूत थी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

108. निम्नलिखित में से कौन-सी उष्माक्षेपी प्रक्रियाएँ है ?
i. पानी का वाष्पीकरण ।
ii. सल्फ्यूरिक अम्ल (H2SO4) का तनुकरण ।
iii. बिना बूझे चूने के साथ पानी की प्रतिक्रिया ।
iv. कपूर (क्रिस्टल) का उर्ध्वपातन ।
(A) iii और iv
(B) ii और ill
(C) i और iv
(D) i और ii

Show Answer/Hide

Answer – (B)

109. संसद में “कटौती प्रस्ताव” का क्या उद्देश्य होता है ?
(A) सरकार के बजट प्रस्तावों के खचों में कटौती का प्रस्ताव प्रस्तुत करना
(B) सरकार के दैनिक वित्तिय खर्चों पर रोक
(C) भारत की संचित निधि से अनुदान पर रोक
(D) सरकार के अनुदान पर रोक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

110. बिहार विधानसभा में राज्य बजट 2024-25 किसने पेश किया ?
(A) श्री विजय सिन्हा
(B) श्री नीतीश कुमार
(C) श्री विजय कुमार चौधरी
(D) श्री सम्राट चौधरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!