Uttarakhand Assistant Agricultural Officer Exam 2012

उत्तराखंड सहायक कृषि अधिकारी परीक्षा 2012 (Answer Key)

December 11, 2020

21. प्राइमरी शिक्षा को प्रोत्साहित करने के दृष्टिगत राष्ट्रीय आहार सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित मिड-डे मील स्कीम, सर्वप्रथम भारत में किस वर्ष प्रारम्भ हुई ?
(A) 1992
(B) 1995
(C) 1998
(D) 2001

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. पीतल एक मिश्रण है
(A) एल्युमीनियम और ताँबे का
(B) ताँबे और टिन का
(C) ताँबे और जस्ते का
(D) जस्ते और लोहे का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. ‘रानीखेत बीमारी’ सम्बन्धित है
(A) मुर्गियों से
(B) गायों से
(C) बकरियों से
(D) घोड़ों से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. ‘भारतीय दण्ड संहिता’ के निर्माता कौन थे ?
(A) सर जेम्स स्टीफन
(B) लॉर्ड मैकाले
(C) भीमराव अम्बेडकर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. ‘बूंखाल मेला’ उत्तराखण्ड के किस जनपद में आयोजित होता है ?
(A) अल्मोड़ा
(B) चम्पावत
(C) पौड़ी गढ़वाल
(D) उत्तरकाशी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. निम्नलिखित सिने कलाकारों में कौन उत्तराखण्ड राज्य से है ?
(A) ओम शिवपुरी

(B) हिमानी शिवपुरी
(C) अमिताभ बच्चन
(D) जॉन अब्राहम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. किस भारतीय राज्य में कोई भी अनुसूचित जनजाति समुदाय नहीं है ?
(A) सिक्किम
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. भारत भू-भाग में विश्व का कौन-सा इकलौता क्षेत्र है जहाँ एशियाई जंगली गधा पाया जाता है ?
(A) सुन्दरवन
(B) लेह एवं लद्दाख
(C) कोरोमण्डल
(D) कच्छ का रन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. कौन-सा राज्य तीन ओर से बांग्लादेश से घिरा है ?
(A) मिजोरम
(B) मेघालय
(C) पश्चिम बंगाल
(D) त्रिपुरा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. पीलिया किस अंग के संक्रमण के कारण होता है ?
(A) मस्तिष्क
(B) यकृत
(C) वृक्क
(D) प्लीहा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. मानव शरीर का औसत तापमान है
(A) 40.5° C
(B) 36.9° C
(C) 98.4° C
(D) 82.4° C

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. ‘सारे जहाँ से अच्छा’ इस मशहूर गीत के लेखक कौन हैं ?
(A) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) जयदेव
(D) मोहम्मद इकबाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. इनमें से कौन-सा भारत का लोकनृत्य है ?
(A) भरतनाट्यम
(B) कत्थक
(C) गरबा
(D) कथकली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मौलिक अधिकार नहीं है ?
(A) समानता का अधिकार
(B) स्वतन्त्रता का अधिकार
(C) सम्पत्ति का अधिकार
(D) धर्म का अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. एंजाइम्स मूलतः हैं
(A) वसा
(B) शर्करा
(C) प्रोटीन
(D) विटामिन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. ‘दशानन’ में कौन-सा समास है ?
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) बहुब्रीहि
(D) द्विगु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. कष्ट से सम्पन्न होने वाला
(A) कष्टकारी
(B) कंष्टप्रद
(C) कष्टकर
(D) कष्टसाध्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. जिसका ध्यान एक ही जगह टिका हो
(A) स्थिर मन
(B) अचलचित्त
(C) एकाग्र
(D) संशयहीन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?
(A) चाकू से बच्चे को काटकर आम खिला दो।
(B) आम को काटकर चाकू से बच्चे को खिला दो।
(C) चाकू से आम काटकर बच्चे को खिला दो।
(D) बच्चे को चाकू से काटकर आम खिला दो।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है ?
(A) आप किधर जा रहे हो ?
(B) आप किधर को जा रहे हैं ?
(C) आप कहाँ को जाते हैं ?
(D) आप कहाँ जा रहे हैं ?

Show Answer/Hide

Answer – (D)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop