UP Police Constable Exam Paper – 31 August 2024 (Morning Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 31 August 2024 (First Shift) Answer Key

21. ‘करुणालय’ के रचयिता कौन हैं?
(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. किस शब्द का प्रयोग सदैव बहुवचन में होता है?
(A) गाय
(B) दर्शन
(C) बहन
(D) लता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. ‘जीभ’ का पर्यायवाची है:
(A) वचन
(B) रसना
(C) ध्वनि
(D) जीव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. ‘अल्प विराम’ का चिह्न है:
(A) (;)
(B) (,)
(C) (।)
(D) (!)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. ‘कव्वाली’ शब्द में कौन-सा लिंग है?
(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) नपुंसकलिंग
(D) उभयलिंग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. महादेवी वर्मा को किस पुस्तक पर ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था ?
(A) नीरजा
(B) नीहार
(C) रश्मि
(D) यामा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. निम्नलिखित में से सही तत्सम शब्द का चयन कीजिए:
(A) थंभ
(B) खप्पर
(C) त्यों
(D) मधूक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. निम्नलिखित में से किस वाक्य में ‘अकर्मक क्रिया’ का प्रयोग किया गया है?
(A) मज़दूर चाय पी रहा है।
(B) बालक बहुत देर से रो रहा है।
(C) अम्मा खाना बना रही है।
(D) रमेश पुस्तक पढ़ रहा है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. ‘मतैक्य’ में कौन-सी संधि है?
(A) दीर्घ
(B) यण्
(C) गुण
(D) वृद्धि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. ‘तरंग – तुरंग’ शब्द-युग्म का सही विकल्प चुनिए:
(A) लहर – दुबला
(B) दुबला – घोड़ा
(C) घोड़ा – लहर
(D) लहर – घोड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. ‘आप डूबे तो जग डूबा’ का अर्थ है:
(A) बुरा आदमी सबको बुरा कहता है
(B) मरने के बाद कौन देखने आता है कि क्या हुआ
(C) अपनी हानि होने पर दूसरों को भी हानि पहुँचाना
(D) सबको अपने समान समझना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. ‘शाश्वत’ का विलोम शब्द है:
(A) सदैव
(B) अनश्वर
(C) नश्वर
(D) रहस्यमय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. किस वाक्य में क्रिया वर्तमान काल में है?
(A) उसने फल खा लिए थे।
(B) मैं तुम्हारा पत्र पढ़ रहा हूँ।
(C) अचानक बिजली कौंध उठी।
(D) कल वे आने वाले थे।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. ‘जूते चाटना’ का सही अर्थ है:
(A) खुशामद करना
(B) जूतों को चमकदार बनाना
(C) घूस देना
(D) इधर-उधर घूमना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए:
(A) उन्हें एक पुत्र है।
(B) उनको एक पुत्र है।
(C) उनका एक पुत्र है।
(D) उनके एक पुत्र है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. ‘काव्य की शोभा बढ़ाने वाले धर्मो को अलंकार कहते हैं।’ इस उक्ति में प्रयुक्त ‘धर्म’ शब्द का क्या अर्थ है?
(A) मज़हब

(B) गुण
(C) सत्कर्म
(D) कर्तव्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. ‘वह खा रहा था’ में ‘खा रहा था’ कौन-सा काल है?
(A) पूर्ण भूत
(B) अपूर्ण भूत
(C) संदिग्ध भूत
(D) सामान्य भूत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. ताज महल का पीलापन ______ का प्रभाव है।
(A) अम्ल वर्षा
(B) प्रत्यूर्जक (ऐलर्जन)
(C) ओजोन अवक्षय (रिक्तीकरण)
(D) प्रदूषण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. भारतीय पेट्रोलियम संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) दिल्ली
(B) अमेठी
(C) चेन्नई
(D) देहरादून

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. 2016 में विमुद्रीकरण के दौरान भारत के वित्त मंत्री कौन थे?
(A) निर्मला सीतारमण
(B) अरुण जेटली
(C) नरेन्द्र मोदी
(D) अमित शाह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!