UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key

61. नमिता, प्रिया से लम्बी है लेकिन माधुरी जितनी लम्बी नहीं है। रीना, नमिता से लम्बी नहीं है लेकिन सबसे छोटी भी नहीं है। उनमें से तीसरा सबसे लंबा कौन है ?
(A) माधुरी
(B) प्रिया
(C) नमिता
(D) रीना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. अनुक्रम 1, 2, 6, 24, 120 में अगली संख्या क्या है ?
(A) 720
(B) 360
(C) 480
(D) 650

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. श्रृंखला 6, 24, 60, 120, ___ में अगली संख्या ज्ञात कीजिए ।
(A) 210
(B) 236
(C) 216
(D) 218

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. असमान पद ज्ञात कीजिए ।
P49, T4, 264, K9
(A) Z64
(B) P49
(C) K9
(D) T4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. सादृश्य पूरा कीजिए :
ऑक्सीजन जलाना : ? बुझाना

(A) हीलियम
(B) हाइड्रोजन
(C) नाइट्रोजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. जब आप अंग्रेजी वर्णमाला को पिछड़े (उलट) क्रम में लिखते हैं, तो दाएँ से छठे अक्षर के बाएँ से 13वाँ अक्षर कौन-सा है ?
(A) I
(B) T
(C) H
(D) S

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. यदि किसी महीने की 5 तारीख को गुरुवार पड़ेगा, तो उस महीने की 20 तारीख के तीन दिन बाद कौन-सा दिन आएगा ?
(A) रविवार
(B) सोमवार
(C) मंगलवार
(D) बुधवार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. छह लड़कियाँ, X, Y, Z, S, P और Q, एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठी हैं। उन सभी का मुँह वृत्त के केंद्र की ओर है। P, Y और S के बीच में नहीं बैठी है, लेकिन समूह से कोई अन्य बैठी है। P और Q एक-दूसरे के विपरीत हैं। Z, S के बाएँ और P के दाएँ है। P के बाएँ कौन है ?
(A) S

(B) X
(C) Y
(D) Z

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. यदि कोई पक्षी पूर्व से पश्चिम की ओर उड़ता है, तो वह किस दिशा में उड़ रहा है ?
(A) दक्षिणी
(B) उत्तरी
(C) पूर्वी
(D) पश्चिमी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. श्रृंखला 2, 5, 10, 17, ___ को पूरा कीजिए ।
(A) 26
(B) 24
(C) 28

(D) 32

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. 27 वस्तुओं का क्रय मूल्य x वस्तुओं के विक्रय मूल्य के समान है। यदि लाभ 35% है, तो x का मान क्या है ?
(A) 20
(B) 22

(C) 24
(D) 18

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. एक आदमी उत्तर की ओर 15 किमी जाता है, फिर पूर्व की ओर मुड़ता है और 15 किमी की दूरी तय करता है और बाईं ओर मुड़ता है। फिर से 15 किमी के बाद वह दाई ओर मुड़ता है और गंतव्य तक पहुँचने के लिए 15 किमी की दूरी तय करता है । वह अ प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूर और किस दिशा में है ?
(A) 30√2 किमी दक्षिण-पश्चिम
(B) 30√2 किमी उत्तर-पश्चिम
(C) 30√2 किमी उत्तर-पूर्व

(D) 30√2 किमी दक्षिण-पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. दिया गया ग्राफ़ चार अलग-अलग राज्यों में गाँवों की संख्या दिखाता है जहाँ विभिन्न वर्षों में विद्युतीकरण किया गया था।
UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key
राज्य B में उन गाँवों की संख्या जहाँ 2014 में विद्युतीकरण किया गया था, राज्य D के गाँवों की संख्या का कितना प्रतिशत है जहाँ 2012 में विद्युतीकरण किया गया था ?

(A) 65%
(B) 40%
(C) 33.33%
(D) 80%

Show Answer/Hide

Answer – (*)

74. यदि W, X और Y की माँ है, तथा Z, X का पति है, तो Z के लिए W क्या है?
(A) मामा
(B) सास
(C) माँ
(D) बहन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. वह संख्या ज्ञात कीजिए जिसे 15 : 19 के अनुपात के पदों से घटाया जाना चाहिए ताकि इसे 3 : 4 के बराबर बनाया जा सके।
(A) 5
(B) 2
(C) 3

(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. मीता की आय सीता की आय से 125% अधिक है। तो सीता की आय मीता की आय से कितने प्रतिशत कम है?
(A) 55.55%
(B) 2.5%

(C) 124%
(D) 22 1/2%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. जब हम लंबी विभाजन विधि से दो संख्याओं के महत्तम समापवर्तक (HCF) की गणना करते हैं, तो अंतिम विभाजक 2 होता है और क्रमिक भागफल पहले से अंतिम तक क्रमशः 2, 4 और 2 होते हैं। इन दो संख्याओं को ज्ञात कीजिए ।
(A) 12, 16
(B) 18, 40
(C) 16, 20
(D) 20, 24

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. दो रेलगाड़ियाँ विपरीत दिशा में 29 किमी/घंटा और 25 किमी / घंटा की गति से चल रही हैं। तेज गति वाली रेलगाड़ी धीमी गति की रेलगाड़ी में सवार एक व्यक्ति को 6 सेकण्ड में पार करती है। तेज गति वाली रेलगाड़ी की लंबाई ज्ञात कीजिए।
(A) 90 मी.
(B) 85 मी.
(C) 100 मी.
(D) 110 मी.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. ₹53,240 की राशि 3 वर्षों में 10% चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक संयोजित) पर जमा की जाती है। तो मूल राशि क्या है ?
(A) ₹30,000
(B) ₹20,000
(C) ₹40,000
(D) ₹60,000

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. कुछ कृषि श्रमिकों की औसत मासिक आय (₹ में) S है और अन्य श्रमिकों की T है। यदि कृषि श्रमिकों की संख्या अन्य श्रमिकों की तुलना में 11 गुना है, तो सभी श्रमिकों की औसत मासिक आर्य (₹ में) कितनी है ?
(A) (1/11 S) + T
(B) (S + 11 T)/12
(C) (S + T) /2
(D) (11 S + T)/12

Show Answer/Hide

Answer – (*)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!