UP PGT Geography Exam Paper 17 Aug 2021 (Answer Key)

UP PGT Geography Exam Paper 17 Aug 2021 (Answer Key)

101. “रुको-और-जाओ-निश्चयवाद” प्रतिपादन किसने किया ?
(A) मैकिंण्डर
(B) ब्लॉश
(C) स्ट्रैबो
(D) टेलर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

102. सही कूट का चयन करें :
.  संकल्पना  – प्रतिपादक
1. पॉवेल         a. एकरूपतावाद
2. हट्टन          b. आधार तल
3. क्रिक्में        c. प्रवणित सरिता
4. गिलबर्ट      d. पैनप्लेन
कूट :
.   a b c d
(A) 2 1 4 3
(B) 2 4 1 3
(C) 1 3 4 2
(D) 2 4 3 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

103. निम्नलिखित में से कौन लिखित में से कौन सा एक कथन असत्य है ?
(A) भारत के महानगरों एवं संनगरों की जनसंख्या में तीव्र गति से वृद्धि हो रही है।
(B) चार महानगरों (मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई दिल्ली) में देश के 85% से अधिक सम्पन्न लोग निवास करते हैं।
(C) सन्नगरों में निर्धनता, बेरोजगारी, असुरक्षा तथा अपराध की दर उच्च है।
(D) महानगरों एवं सन्नगरों में नगरीय सुविधाओं तथा आधारभूत सुविधाओं की पर्याप्तता है, फलतः जीवन आनन्ददायक है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

104. ‘बुशमैन होटेन्टाट’ प्रजाति सम्बन्धित है
(A) नीग्राइड प्रजाति से
(B) काकेसाइड प्रजाति से
(C) मंगोलाइड प्रजाति से
(D) आस्ट्रेलॉइड प्रजाति से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

105. मत्स्य उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र है
(A) उत्तरी अमेरिका का उत्तरी-पूर्वी तट क्षेत्र
(B) आस्ट्रेलिया का दक्षिणी-पश्चिमी तट क्षेत्र
(C) दक्षिणी अमेरिका का दक्षिणी तट क्षेत्र
(D) सोवियत रूस का उत्तरी तट क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

106. कहाँ स्थानान्तरण कषि को ‘मिलपा’ कहा जाता है
(A) मध्य अमेरिका
(B) गैबन
(C) फिलीपीन्स
(D) गुआटेमाला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

107. उड़ीसा के सुपर साइक्लोन (चक्रवात) (1999) के ______ चक्रवात में अधिकतम पवन गति (वेग) मापी गई है।
(A) हुदहुद (2014)
(B) नीलोफर (2014)
(C) थाणे (2011)
(D) फालिन (2013)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

108. अत्यधिक गहराई परत में जमनेवाली मैगमा को कहते है
(A) लैकोलिथ
(B) सिल
(C) डाइक
(D) बैथोलिथ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

109. संयुक्त राज्य अमेरिका के मिसीसिपी में लोयस के निक्षेप को क्या कहते हैं ?
(A) एडोब
(B) लिमन
(C) प्लाया
(D) सीफ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

110. विश्व का प्रमुख व्यापारिक समुद्री जलमार्ग नहीं है
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका-पश्चिमी यूरोप समुद्री मार्ग
(B) पश्चिमी यूरोप-भूमध्यसागर, हिन्द महासागर मार्ग
(C) उत्तमाशा अन्तरीप जलमार्ग
(D) पनामा नहर-न्यूजीलैण्ड महासागर मार्ग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

111. निम्नलिखित में से भारत की किन जिलों में सबसे बड़ी ‘अभ्रक मेखला’ पायी जाती है ?
(A) बालाघाट तथा छिंदवाडा
(B) उदयपुर, अजमेर और अलवर
(C) सलेम और धरमपुरी
(D) हजारीबाग, गया तथा मुंगेर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

112. एक प्लेट का दूसरी प्लेट के नीचे खिसकने की प्रक्रिया को _____ कहा जाता है।
(A) अभिवहन
(B) अवनयन
(C) अभिसरण
(D) संवहन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

113. ‘सारगासो सागर’ किस महासागर का हिस्सा है ?
(A) उ. अटलान्टिक महासागर
(B) द. अटलान्टिक महासागर
(C) प्रशान्त महासागर
(D) उत्तरी आर्कटिक महासागर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

114. निम्नलिखित में से कौन सा एक सीमेंट कारखाना सुमेलित नहीं है ?
(A) महाराष्ट्र – चन्दरपुर
(B) छत्तीसगढ़ मोदीग्राम
(C) झारखण्ड – बंजारी
(D) मध्य प्रदेश – विक्रमनगर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

115. निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन असत्य है ?
(A) उत्तरी गोलार्द्ध की औसत लवणता दक्षिणी गोलार्द्ध से कम है
(B) गल्फ स्ट्रीम यूरोप के उत्तरी-पश्चिमी तट पर लवणता बढ़ा देती है
(C) प्रति चक्रवातीय दशायें लवणता को घटा देती हैं
(D) भूमध्य सागर के पूर्वी भाग में पश्चिमी भाग की तुलना में अधिक लवणता पाई जाती है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

116. ‘वातावरण-नियतिवाद की विचारधारा’ का जन्म किस देश में हुआ था ?
(A) जर्मनी
(B) फ्रांस
(C) ब्रिटेन
(D) भारत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

117. ‘गल्फ-स्ट्रीम’ है
(A) खाड़ी में एक नदी
(B) एक महासागरीय धारा
(C) ज़ेड स्ट्रीम का दूसरा नाम
(D) एक धरातलीय पवन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

118. संयुक्त राज्य अमेरिका में टारनेडो को क्या कहते हैं ?
(A) ट्विस्टर
(B) जल स्तम्भ
(C) चुस्त भ्रमिल
(D) ढाल पवनें

Show Answer/Hide

Answer – (A)

119. भूगोल में ‘अंधेरा युग’ की अवधि क्या है ?
(A) पहली सदी से नवीं सदी
(B) दूसरी सदी से दसवीं सदी
(C) तीसरी सदी से बारहवीं सदी
(D) चौथी सदी से बारहवीं सदी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

120. उत्तरी अमेरिका में प्रथम वास्तविक भूआकृति विज्ञान वेत्ता किसे कहा जाता है ?
(A) जी.के. गिल्बर्ट
(B) जे.डब्ल्यू. पावेल
(C) डब्ल्यू.एम. डेविस
(D) सी.ई. डटन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

121. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म ठीक से मेल नहीं खाता है ?
लेखक का नाम  – पुस्तक का नाम
(A) ई.ए. एकरमैन द साइन्स ऑफ जियोग्रफि
(B) टी.डब्ल्यू. फ्रीमैन ए हंड्रेड इयर्स ऑफ जियोग्रफि
(C) आर.ई. डिकिन्सन प्रोब्लेम्स ऑफ जियोग्रफि
(D) ए.सी. दास द जियोग्रफि ऑफ ऋग्वेदिक इंडिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

122. ‘यारडंग’ एक स्थलाकृति है
(A) वायूढ़ भू-दृश्य
(B) हिमानी भू-दृश्य
(C) कार्ट भू-दृश्य
(D) नदीय भू-दृश्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

123. मिस्र में गर्म व शुष्क हवाओं को क्या कहा जाता
(A) सिमून
(B) हरमट्टन
(C) बोरा
(D) खमसिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

124. भारत का अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण बन्दरगाह है
(A) कोच्चि
(B) मुम्बई
(C) हल्दिया
(D) कांदला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

125. अमेरिकी समाजशास्त्री लेविस ममफोर्ड ने नगरों के विकास की कितनी अवस्थायें बतायी हैं ?
(A) 6
(B) 4
(C) 5
(D) 7

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

Read Also :
Uttar Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttar Pradesh District GK Hindi Language
Click Here
Uttar Pradesh PSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttar Pradesh UPSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttar Pradesh TET Previous Year Exam Paper 
Click Here
Uttar Pradesh Police Previous Year Exam Paper 
Click Here

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!