UP PGT Geography Exam Paper 17 Aug 2021 (Answer Key)

UP PGT Geography Exam Paper 17 Aug 2021 (Answer Key)

81. निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सत्य है ?
(A) बेंगुला प्रशान्त महासागर की एक ठंढ़ी धारा है
(B) कर्क एवं मकर रेखाओं के मध्य अधिकतम महासागरीय लवणता पाई जाती है
(C) सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी एक सीध में हों तो लघु ज्वार आता है
(D) उच्च सागरीय ज्वार 12 घंटे 20 मिनट के अन्तराल पर आता है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. समुद्र में डूबे महाद्वीप के भाग को कहते हैं
(A) महाद्वीपीय मग्नढाल
(B) महाद्वीपीय मग्नतट
(C) महाद्वीपीय तट
(D) महासागरीय कटक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. रिफ्ट घाटी परिणाम है
(A) संवलन का
(B) भ्रंशन का
(C) नाप्पे का
(D) वलन का

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. किसी भी सेवा के लिए जनसंख्या सीमा (देहरी) की सही व्याख्या निम्नलिखित में से कौन सा कथन करता है ?
(A) अधिकतम दूरी जो लोगों को सेवा का उपयोग करने के लिए तय करनी पड़ती है।
(B) सेवा को प्रारम्भ करने के लिए न्यूनतम दूरी।
(C) सेवा के लिए आवश्यक न्यूनतम जनसंख्या।
(D) सेवा के लिए आवश्यक अधिकतम जनसंख्या।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. शीतोष्ण चक्रवात किन अक्षांशों के मध्य उत्पन्न होते हैं ?
(A) 35° से 65° उत्तर व दक्षिण
(B) 40° से 70° उत्तर व दक्षिण
(C) 30° से 60° उत्तर व दक्षिण
(D) 60° से 75° उत्तर व दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. ओजोन परत अवस्थित है
(A) क्षोभ मंडल में
(B) क्षोभ सीमा में
(C) प्रकाश मंडल में
(D) समताप मंडल में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. वितलीय मैदान ______ में पाये जाते हैं।
(A) निम्न नदी घाटियों
(B) महासागरीय खाइयों
(C) अन्त: महासागरीय कन्दराओं
(D) गहरे सागरीय मैदानों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. अत्यधिक विस्तार में भूमिज निक्षेप ______ में पाये जाते हैं।
(A) आर्कटिक तट
(B) पूर्वी अफ्रीका तट
(C) पूर्वी द्वीप समूह के समीप
(D) उत्तरी अफ्रीका तट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. सागर द्वीप (गंगा सागर) ______ पर स्थित है।
(A) बंगाल की खाड़ी के महाद्वीपीय मग्न तट
(B) गंगा-ब्रह्मपुत्र मैदान
(C) बंगाल की खाड़ी के महाद्वीपीय मग्न ढाल
(D) मध्य गंगा मैदान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. वायुमंडल की परतों में निचली परत कौन सी है ?
(A) समताप मंडल
(B) परिवर्तन मंडल
(C) ओजोन मंडल
(D) बहिर्मंडल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. एन्थ्रेसाइट है
(A) कोयला
(B) तेल
(C) ताँबा
(D) निकल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची – I 
भारत में क्रान्तियां 
सूची – II
सम्बद्ध है
a. काली (श्याम) क्रान्ति  1. मधुमक्खीपालन
b. पीत क्रान्ति  2. आलू
c. बादामी क्रान्ति  3. तिलहन
d. वर्तुल क्रान्ति  4. पेट्रोलियम उत्पादन

कूट :
.   a b c d
(A) 3 2 4 1
(B) 4 1 3 2
(C) 2 3 1 4
(D) 1 4 2 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. ट्रक फार्मिंग किससे सम्बन्धित है ?
(A) साग-सब्जी
(B) दूध
(C) अनाज
(D) मुर्गीपालन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. विली-विली क्या है ?
(A) ऊष्ण कटिबन्धीय चक्रवात
(B) शीतोष्ण कटिबन्धीय चक्रवात
(C) ऊष्ण वाताग्र
(D) शीत वातान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. विश्व में निम्न में से किस देश में सर्वाधिक यौन अनुपात पाया जाता है ?
(A) जापान
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) ब्राजील
(D) सोवियत रूस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. ‘युर्त’ घर है
(A) एस्किमों का
(B) किरगीज का
(C) पिग्मी का
(D) बुशमैन का

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. भारत के लौह-स्पात संयंत्रों के उत्तर से दक्षिण के निम्नलिखित क्रमों में से कौन सा क्रम सहीं है ?
(A) बोकारो-बर्नपुर-जमशेदपुर-राउरकेला
(B) बोकारो-जमशेदपुर-बर्नपुर-राउरकेला
(C) बर्नपुर-बोकारो-जमशेदपुर-राउरकेला
(D) जमशेदपुर-राउरकेला-बर्नपुर-बोकारो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. इनमें से कौन सी तरंगे चट्टानों में संकुचन व फैलाव लाती हैं ?
(A) ‘S’ तरंगे
(B) ‘P’ तरंगे
(C) धरातलीय तरंगे
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. विश्व में सबसे प्राचीन नगरीकरण का प्रमाण कहाँ मिलता है ?
(A) मेसोपोटामिया
(B) सिंधु
(C) हडप्पा
(D) मिस्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. कोप्पेन की स्कीम के अनुसार Bhwh प्रकार की जलवायु कहाँ पाई जाती है ?
(A) राजस्थान
(B) जम्मू एवं कश्मीर
(C) गुजरात
(D) ओड़िसा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!