UP PGT Geography Exam Paper 17 Aug 2021 (Answer Key)

UP PGT Geography Exam Paper 17 Aug 2021 (Answer Key)

August 20, 2021

61. ऊष्णकटिबन्धीय सदाबहार वन का कौन सा क्षेत्र है?
(A) पूर्वी घाट
(B) मध्य प्रदेश
(C) पश्चिमी घाट
(D) पश्चिमी हिमालय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. भारत में राष्ट्रीय जल नीति कब प्रारम्भ की गई ?
(A) 2014
(B) 2012
(C) 2018
(D) 2016

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. इंडोनेशिया में निम्न में से कौन सी जलवायु पायी जाती है ?
(A) मानसूनी जलवायु
(B) विषुवतीय जलवायु
(C) ऊष्ण जलवायु
(D) ऊष्ण-आर्द्र जलवायु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. “भूदृश्य के परिमार्जन में मनुष्य अन्तिम कारक उक्त कथन दिया गया है” :
(A) ब्लॉश द्वारा
(B) डिमांजियां द्वारा
(C) सावर द्वारा
(D) ब्रून्श द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. ‘शैल सरिता’ शब्दावलि ______ से सम्बन्धित है।
(A) नदी
(B) भूमिगत जल
(C) परिहिमानी
(D) जल प्रपात

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. ‘जैवविविधता हॉटस्पॉट’ शब्दावलि का प्रयोग सर्वप्रथम निम्न में से किसके द्वारा किया गया ?
(A) नॉर्मन मायर
(B) डी.आर. बाटिश
(C) सी.जे. बैरो
(D) डी. कैस्ट्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. ‘झूम’ क्या है ?
(A) एक लोक नृत्य
(B) एक नदी घाटी का नाम
(C) एक जनजाति
(D) खेती की पद्धति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. सूची – I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची – I 
खनिज तेल उत्पादक क्षेत्र 
सूची – II
अन्वेषण वर्ष
a. मंगला  1. 1889
b. नहरकटिया  2. 1953
c. बदरपुर  3. 2004
d. डिगबोई  4. 1954

कूट :
.   a b c d
(A) 4 3 1 2
(B) 2 4 3 1
(C) 3 2 4 1
(D) 3 1 2 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. निम्न में से कौन सी अवधि सबसे लंबी है ?
(A) इओन
(B) महाकल्प
(C) कल्प
(D) युग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. आधुनिक समुद्रविज्ञान के प्रणेता कौन हैं ?
(A) जॉन मरे
(B) थॉमसन्
(C) लुईस आगासीज
(D) एडवर्ड फोर्ब्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. निम्नलिखित में से कौन सा एक आरोही क्रम में सागरीय जल में विद्यमान लवण के प्रतिशत को सही प्रदर्शित करता है ?
(A) मैग्नेशियम क्लोराइड, सोडियम क्लोराइड, कैल्सियम सल्फेट, मैग्नेशियम सल्फेट
(B) कैल्सियम सल्फेट, मैग्नेशियम सल्फेट, मैग्नेशियम क्लोराइड, सोडियम क्लोराइड
(C) सोडियम क्लोराइड, मैग्नेशियम क्लोराइड, कैल्सियम सल्फेट, मैग्नेशियम सल्फेट
(D) मैग्नेशियम सल्फेट, मैग्नेशियम क्लोराइड, कैल्सियम सल्फेट, सोडियम क्लोराइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. पृथ्वी पर कौन सा कारक सूर्यताप के वितरण को प्रभावित नहीं करता?
(A) सूर्य की किरणों की कोणात्मक स्थिति
(B) दिन की लम्बाई
(C) पृथ्वी एवं सूर्य के मध्य की दूरी
(D) भूमिगत जल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. इनमें से कौन भूगोलवेत्ता ब्रिटिश भूगोलवेत्ता है ?
(A) ब्लॉश
(B) हैगेट
(C) हैटनर
(D) रैटजेल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत में कॉफी का शीर्ष उत्पादक राज्य है ?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) महाराष्ट्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. कास्र्ट मैदान उदाहरण है
(A) यूगोस्लाविया का मैदान
(B) पूर्वी इंग्लैण्ड का मैदान
(C) डेन्यूव का मैदान
(D) फिनलैण्ड का मैदान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. निम्नलिखित में से किस राज्य की सबसे लम्बी तट रेखा है ?
(A) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) केरल
(D) गुजरात

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. पृथ्वी के आन्तरिक भाग में ऊष्मा जनन का मुख्य कारण क्या है ?
(A) रेडियो सक्रिय पदार्थों तथा गुरुत्व बल के तापीय ऊर्जा में परिवर्तन से
(B) ग्रहीय संवर्धन से
(C) रुद्धोष्म सम्पीडन से
(D) सूर्यातप

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. ‘नीली क्रान्ति’ से आशय है
(A) मछली पालन
(B) मुर्गी पालन
(C) मधुमक्खी पालन
(D) सुअर पालन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. हेरोडोटस निवासी था
(A) मिस्र का
(C) यूनान का
(B) टर्की का
(D) फ्रान्स का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. डिमांजिया ने मकानों का वर्गीकरण किस आधार पर दिया हैं ?
(A) कार्यों के आधार पर
(B) निर्माण सामग्री के आधार पर
(C) पारस्परिक दूरी के आधार पर
(D) आकार के आधार पर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop