41. पेट्रोलाजी किसका विज्ञान है ?
(A) शैलों का
(B) पशुओं का
(C) वनस्पतियों का
(D) मौसम का
Show Answer/Hide
42. निम्नलिखित में से कौन सी नदी डेल्टा का निर्माण नहीं करती है ?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) कावेरी
(D) नर्मदा
Show Answer/Hide
43. कोकोस-कीलिंग बेसिन कहाँ स्थित है ?
(A) हिन्द महासागर
(B) प्रशान्त महासागर
(C) आर्कटिक महासागर
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
44. “इनफ्लुएन्सेस ऑफ जियोग्रफिक एन्वायर्नमेंट” नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) ब्रोमेन
(B) ई.सी. सेम्पल
(C) हंटिंगटन
(D) ग्रिफिथ टेलर
Show Answer/Hide
45. यह किसका कथन है कि ‘मानव ने अपने सामंजस्य में प्रकृति के द्वारा निर्धारित की गई सीमाओं को एक पद और आगे बढ़ा दिया है’ ?
(A) जी. टेलर
(B) सी.ओ. सावर
(C) एल. फेब्रे
(D) आई. बौमेन
Show Answer/Hide
46. भूगोल में अपवादवाद के जनक कौन कहे जाते हैं ?
(A) ए.वॉन हम्बोल्ट
(B) ई. काण्ट
(C) कार्ल रिटर
(D) आर. हार्टशान
Show Answer/Hide
47. डिनारिक प्रजाति कहाँ निवास करती है ?
(A) स्वीटजरलॅण्ड
(B) उत्तरी स्कॅण्डिनेविया
(C) पुर्तगाल
(D) पोलॅण्ड
Show Answer/Hide
48. डेल्टा केम परिणाम है
(A) हिमनद निक्षेपण
(B) वायु निक्षेपण
(C) नदीय निक्षेपण
(D) हिमनद अपरदन
Show Answer/Hide
49. निम्नलिखित में से कौन सा एक मानव भूगोल का उपागम नहीं है ?
(A) मात्रात्मक क्रांति
(B) क्षेत्रीय विभिन्नता
(C) स्थानिक संगठन
(D) अन्वेषण तथा वर्णन
Show Answer/Hide
50. वर्षास्तरी ______ का एक उदाहरण है।
(A) उच्च मेघ
(B) मध्य मेघ
(C) निम्न मेघ
(D) कोई नहीं
Show Answer/Hide
51. ‘प्लेट’ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किया
(A) डीज
(B) मैसन
(C) ब्लैकिट
(D) टुजो विल्सन
Show Answer/Hide
52. जापान देश के अन्तर्गत सबसे बड़ा द्वीप कौन है ?
(A) होकैडो
(B) होन्शू
(C) क्यूशू
(D) शिकोकू
Show Answer/Hide
53. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम प्रतिवेदन (2015) के अनुसार 188 देशों के मानव विकास सूचकांक में भारत ______ कोटि पर है।
(A) 131
(B) 119
(C) 139
(D) 147
Show Answer/Hide
54. गंगा के मैदान एवं दक्कन का पठार के मध्य निम्न में से कौन पर्वत आपस में बाँटने का काम करता है ?
(A) अरावली पर्वत
(B) विन्ध्य पर्वत
(C) सतपुरा पर्वत
(D) अजन्ता पर्वत
Show Answer/Hide
55. पश्चिमी-घाट को इस नाम से भी पुकारा जाता है
(A) शिवालिक श्रेणी
(B) विंध्याचल श्रेणी
(C) अजन्ता श्रेणी
(D) सह्याद्रि श्रेणी
Show Answer/Hide
56. “थ्योरी ऑफ दी अर्थ विद प्रूफ एण्ड इल्यूस्ट्रेशन” का लेखक कौन है ?
(A) डब्ल्यू. एम. डेविस
(B) जेम्स हट्टन
(C) एस. डब्ल्यू. बुलरिज
(D) एच. आर. मिल
Show Answer/Hide
57. भूअभिनति को चारों ओर से घेरने वाले दृढ़-भूखण्ड को कोबर द्वारा ______ नाम दिया गया।
(A) ओरोजेन
(B) प्राइमारम्फ
(C) स्विशेनगिबर्गे (अन्तः पर्वतीय भूखण्ड)
(D) क्रेटोजेन
Show Answer/Hide
58. संपोषित विकास की अवधारणा किस वर्ष में प्रकाश में आयी?
(A) 1992
(B) 1991
(C) 1990
(D) 2005
Show Answer/Hide
59. ‘बिग इंच’ पेट्रोलियम पाइपलाइन किस देश में संचालित होती है ?
(A) यू.ए.ई.
(B) यू.एस.ए.
(C) रूस
(D) वेनेजुएला
Show Answer/Hide
60. पैनप्लेन की संकल्पना ______ द्वारा प्रस्तुत की गई।
(A) एल.सी. किंग
(B) ए.के. लाबेक
(C) ए. होम्स
(D) सी.एच. क्रिकमे
Show Answer/Hide
Very nice question