UP PGT Geography Exam Paper 17 Aug 2021 (Answer Key)

UP PGT Geography Exam Paper 17 Aug 2021 (Answer Key)

21. ‘कुजबास’ क्षेत्र _____ के लिये प्रसिद्ध है।
(A) लौह अयस्क
(B) ताम्र अयस्क
(C) सोना
(D) कोयला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. डब्ल्यू वी. लेबिस द्वारा प्रस्तुत घूर्णन फिसलन परिकल्पना ______ निर्माण से सम्बन्धित है।
(A) भ्रंश
(B) हिमगह्वर
(C) पेडीमेंट
(D) सौर परिवार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. किस नगर को ‘भारत का मैनचेस्टर’ कहते हैं ?
(A) कानपुर
(B) मुम्बई
(C) बड़ौदा
(D) अहमदाबाद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. इनमें से किसे ‘भूगोल का जनक’ कहते हैं ?
(A) टॉलमी
(B) इरेटास्थनीज
(C) हैरोडोटस
(D) अरस्तू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. ‘मेटोरोलॉजिका’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) अरस्तू
(B) पोसीडोनिअस
(C) प्लैटो
(D) एरॉटोस्थनीज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. उष्मा का हस्तांतरण को कहा जाता है
(A) संचालन
(B) संवहन
(C) ऊर्जा विकिरण
(D) विद्युत चुम्बकीय हस्तांतरण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) के रूप में दिया गया है। नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
अभिकथन (A) : तिब्बत पठार के ऊपर क्षोभ मण्डल के मध्य भाग पर 500 मिली बार स्तर पर तापीय प्रति चक्रवातीय दशाएं ग्रीष्म कालीन मानसून के समय उत्पन्न होती हैं।
कारण (R) : तिब्बत पठार उच्च तलीय ऊष्मा स्रोत : के रूप में कार्य करता है।
कूट:
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(C) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है परन्तु (R) सही है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. टेहरी बाँध संगम पर स्थित है
(A) अलकनन्दा तथा भागीरथी के
(B) भागीरथी तथा भिलंगना के
(C) अलकनन्दा तथा मन्दाकिनी के
(D) भागीरथी तथा मन्दाकिनी के

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. निम्नलिखित कथनों की जांच के वित कथनों की जांच कीजिए तथा नीचे गये कट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए :
1. दक्षिणी दोलन का वाकर परिचालन से घनिष्ठ सम्बन्ध है।
2. गिलबर्ट वाकर भारतीय मौसम विज्ञान सेवा के अध्यक्ष थे।
3. दक्षिणी दोलन का सकारात्मक सूचकांक निर्बल व्यापारिक पवनों का सूचक है।
4. दक्षिणी दोलन का नकारात्मक सूचकांक हिन्द महासागर में उच्च दाब एवं पूर्वी प्रशान्त महासागर में निम्न दाब इंगित करता है।
कूट :
(A) 1, 2 और 3 सही हैं
(B) 2, 3 और 4 सही हैं
(C) 1, 2 और 4 सही हैं
(D) 1, 2, 3 और 4 सही हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. महासागरों का औसत वार्षिक तापमान कितना होता है ?
(A) 63° फा.
(B) 74° फा.
(C) 35° फा.
(D) 60° फा.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. ‘हरित क्रांति’ शब्दावलि का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(A) डॉ. विलियम गौड
(B) डॉ. नॉरमन बोरलॉग
(C) डॉ. स्वरूप सिंह
(D) डॉ. रिचर्ड बैडफील्ड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. ‘पर्यावरण संरक्षण अधिनियम’ भारत में किस वर्ष लागू किया गया ?
(A) 1986
(B) 1998
(C) 1981
(D) 1974

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. निम्नलिखित भाषाओं में ‘सुनामी’ शब्द किस भाषा से सम्बन्धित है ?
(A) लैटिन
(B) चाइनीज
(C) जापानी
(D) हिब्रू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. ‘कालगूरली’ विख्यात है
(A) स्वर्ण उत्पादन के लिए
(B) उत्तम जलवायु के लिए
(C) शिक्षा के लिए
(D) मुर्गी पालन के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. सर हरबर्ट रिस्ले द्वारा भारतीय प्रजातियों को कितने वर्गों में वर्गीकृत किया गया था ?
(A) 8
(B) 6
(C) 7
(D) 9

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. ______ अक्षांश को तापीय भूमध्यरेखा कहा जाता है।
(A) 20° दक्षिणी
(B) 15° दक्षिणी
(C) 15° उत्तरी
(D) 20° उत्तरी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. “भौगोलिक चक्र समय की वह अवधि है जिसके अन्तर्गत एक उत्थित भृखण्ड अपरदन के प्रक्रय द्वारा एक आकृतिविहीन समतल मैदान में परिवर्तित हो जाता है”,यह कथन किसका है
(A) पॉवेल
(B) गिल्बर्ट
(C) चिम
(D) सैण्डर्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. शेवराय पहाड़ियां स्थित हैं
(A) कर्नाटक में
(B) केरल में
(D) तमिलनाडु में
(C) महाराष्ट्र में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. ‘गरजने वाला चालीसा’ किस प्रकार के पवन से संबंधित है ?
(A) व्यापारिक पवन
(B) उत्तरी गोलार्द्ध की पछुआ पवन
(C) दक्षिणी गोलार्द्ध की पछुआ पवन
(D) ध्रुवीय हवाएँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. मध्य प्रदेश में चम्बल नदी घाटी एक उदाहरण है
(A) उत्खात भूमि
(B) मरु भूमि
(C) पठारी भूमि
(D) समतल भूमि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!