21. ‘कुजबास’ क्षेत्र _____ के लिये प्रसिद्ध है।
(A) लौह अयस्क
(B) ताम्र अयस्क
(C) सोना
(D) कोयला
Show Answer/Hide
22. डब्ल्यू वी. लेबिस द्वारा प्रस्तुत घूर्णन फिसलन परिकल्पना ______ निर्माण से सम्बन्धित है।
(A) भ्रंश
(B) हिमगह्वर
(C) पेडीमेंट
(D) सौर परिवार
Show Answer/Hide
23. किस नगर को ‘भारत का मैनचेस्टर’ कहते हैं ?
(A) कानपुर
(B) मुम्बई
(C) बड़ौदा
(D) अहमदाबाद
Show Answer/Hide
24. इनमें से किसे ‘भूगोल का जनक’ कहते हैं ?
(A) टॉलमी
(B) इरेटास्थनीज
(C) हैरोडोटस
(D) अरस्तू
Show Answer/Hide
25. ‘मेटोरोलॉजिका’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) अरस्तू
(B) पोसीडोनिअस
(C) प्लैटो
(D) एरॉटोस्थनीज
Show Answer/Hide
26. उष्मा का हस्तांतरण को कहा जाता है
(A) संचालन
(B) संवहन
(C) ऊर्जा विकिरण
(D) विद्युत चुम्बकीय हस्तांतरण
Show Answer/Hide
27. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) के रूप में दिया गया है। नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
अभिकथन (A) : तिब्बत पठार के ऊपर क्षोभ मण्डल के मध्य भाग पर 500 मिली बार स्तर पर तापीय प्रति चक्रवातीय दशाएं ग्रीष्म कालीन मानसून के समय उत्पन्न होती हैं।
कारण (R) : तिब्बत पठार उच्च तलीय ऊष्मा स्रोत : के रूप में कार्य करता है।
कूट:
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(C) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है परन्तु (R) सही है
Show Answer/Hide
28. टेहरी बाँध संगम पर स्थित है
(A) अलकनन्दा तथा भागीरथी के
(B) भागीरथी तथा भिलंगना के
(C) अलकनन्दा तथा मन्दाकिनी के
(D) भागीरथी तथा मन्दाकिनी के
Show Answer/Hide
29. निम्नलिखित कथनों की जांच के वित कथनों की जांच कीजिए तथा नीचे गये कट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए :
1. दक्षिणी दोलन का वाकर परिचालन से घनिष्ठ सम्बन्ध है।
2. गिलबर्ट वाकर भारतीय मौसम विज्ञान सेवा के अध्यक्ष थे।
3. दक्षिणी दोलन का सकारात्मक सूचकांक निर्बल व्यापारिक पवनों का सूचक है।
4. दक्षिणी दोलन का नकारात्मक सूचकांक हिन्द महासागर में उच्च दाब एवं पूर्वी प्रशान्त महासागर में निम्न दाब इंगित करता है।
कूट :
(A) 1, 2 और 3 सही हैं
(B) 2, 3 और 4 सही हैं
(C) 1, 2 और 4 सही हैं
(D) 1, 2, 3 और 4 सही हैं
Show Answer/Hide
30. महासागरों का औसत वार्षिक तापमान कितना होता है ?
(A) 63° फा.
(B) 74° फा.
(C) 35° फा.
(D) 60° फा.
Show Answer/Hide
31. ‘हरित क्रांति’ शब्दावलि का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(A) डॉ. विलियम गौड
(B) डॉ. नॉरमन बोरलॉग
(C) डॉ. स्वरूप सिंह
(D) डॉ. रिचर्ड बैडफील्ड
Show Answer/Hide
32. ‘पर्यावरण संरक्षण अधिनियम’ भारत में किस वर्ष लागू किया गया ?
(A) 1986
(B) 1998
(C) 1981
(D) 1974
Show Answer/Hide
33. निम्नलिखित भाषाओं में ‘सुनामी’ शब्द किस भाषा से सम्बन्धित है ?
(A) लैटिन
(B) चाइनीज
(C) जापानी
(D) हिब्रू
Show Answer/Hide
34. ‘कालगूरली’ विख्यात है
(A) स्वर्ण उत्पादन के लिए
(B) उत्तम जलवायु के लिए
(C) शिक्षा के लिए
(D) मुर्गी पालन के लिए
Show Answer/Hide
35. सर हरबर्ट रिस्ले द्वारा भारतीय प्रजातियों को कितने वर्गों में वर्गीकृत किया गया था ?
(A) 8
(B) 6
(C) 7
(D) 9
Show Answer/Hide
36. ______ अक्षांश को तापीय भूमध्यरेखा कहा जाता है।
(A) 20° दक्षिणी
(B) 15° दक्षिणी
(C) 15° उत्तरी
(D) 20° उत्तरी
Show Answer/Hide
37. “भौगोलिक चक्र समय की वह अवधि है जिसके अन्तर्गत एक उत्थित भृखण्ड अपरदन के प्रक्रय द्वारा एक आकृतिविहीन समतल मैदान में परिवर्तित हो जाता है”,यह कथन किसका है
(A) पॉवेल
(B) गिल्बर्ट
(C) चिम
(D) सैण्डर्स
Show Answer/Hide
38. शेवराय पहाड़ियां स्थित हैं
(A) कर्नाटक में
(B) केरल में
(D) तमिलनाडु में
(C) महाराष्ट्र में
Show Answer/Hide
39. ‘गरजने वाला चालीसा’ किस प्रकार के पवन से संबंधित है ?
(A) व्यापारिक पवन
(B) उत्तरी गोलार्द्ध की पछुआ पवन
(C) दक्षिणी गोलार्द्ध की पछुआ पवन
(D) ध्रुवीय हवाएँ
Show Answer/Hide
40. मध्य प्रदेश में चम्बल नदी घाटी एक उदाहरण है
(A) उत्खात भूमि
(B) मरु भूमि
(C) पठारी भूमि
(D) समतल भूमि
Show Answer/Hide
Very nice question