UKSSSC Uttarakhand Police Constable Exam Paper – 03 August 2025 (Answer Key)

UKSSSC Uttarakhand Police Constable Exam Paper – 03 August 2025 (Answer Key)

61. जहाँगीर के शासनकाल के दौरान, जेसुइट पुरोहितों/ मिशनरियों ने उत्तराखण्ड के निम्नलिखित में से किस स्थान की यात्रा की ?
(A) श्रीनगर
(B) बागेश्वर
(C) उत्तरकाशी
(D) अल्मोड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (D)
जहाँगीर के शासनकाल में ईसाई मिशनरियों (जेसुइट पुजारियों) ने अल्मोड़ा की यात्रा की थी। ये मिशनरी धार्मिक प्रचार और सांस्कृतिक अध्ययन के उद्देश्य से भारत आए थे और कई पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा की।

62. ‘ न्यौली’ वस्तुत: है
(A) एक कुमाऊँनी फसल
(B) एक मादा पशु
(C) एक मादा पक्षी
(D) एक कुमाऊँनी लोक कला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. ‘माणा’ गाँव के ठीक नीचे अलकनन्दा और सरस्वती का संगम कहलाता है
(A) केशव प्रयाग
(B) देव प्रयाग
(C) सोनप्रयाग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)
माणा गांव के पास अलकनंदा और सरस्वती नदियों का संगम केशव प्रयाग के नाम से जाना जाता है। यह बद्रीनाथ धाम के समीप स्थित है।

64. निम्न कथनों में से कौन-सा कथन सही है/हैं ?
कथन – I : ‘नक्षत्र सभा’ उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड एवं स्टारस्केप्स के आपसी सहयोग आयोजित गहन खगोल-पर्यटन कार्यक्रमों की श्रृंखला है ।
कथन – II : ‘नक्षत्र सभा’ खगोल-पर्यटन अभियान मसूरी से शुरू हुआ ।
(A) केवल कथन I
(B) केवल कथन II
(C) कथन I और II दोनों
(D) न कथन I और न कथन II

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. राजा मानशाह के समय गढ़वाल की राजधानी का क्या नाम था ?
(A) खैरागढ़
(B) राजगढ़
(C) पिथौरागढ़
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)
राजा मानशाह के शासनकाल के दौरान गढ़वाल की राजधानी खैरागढ़ (जो वर्तमान श्रीनगर है) थी। यहाँ उन्होंने प्रशासनिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को संगठित किया।

66. निम्नलिखित में कौन सही नहीं है ?
(A) एकेश्वर मेला – पौड़ी
(B) बिखौत मेला – अगस्त्यमुनि
(C) चित्रशिला मेला – गोपेश्वर
(D) बिखौती मेला – स्याल्दे

Show Answer/Hide

Answer – (C)
चित्रशिला मेला का संबंध गोपेश्वर से नहीं, बल्कि रानीबाग में मकर संक्रांति के दिन आयोजित किया जाता है। अतः यह सुमेलित नहीं है।

67. निम्नलिखित में से किसने ‘अवर ट्रीज़ स्टिल ग्रो इन देहरा’ पुस्तक लिखी है ?
(A) जिम कार्बेट
(B) अमिताव घोष
(C) विक्रम सेठ
(D) रस्किन बाण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (D)
प्रसिद्ध लेखक रस्किन बांड ने ‘Our Trees Still Grow in Dehra’ पुस्तक लिखी है, जो देहरादून की उनकी यादों और बाल्यकाल पर आधारित है।

68. ऐतिहासिक दृष्टि से तैमूर लंग द्वारा की गई कुटिला / कुपीला घाटी की लूट का संबंध, वर्तमान उत्तराखण्ड के निम्नलिखित में से किस स्थान से है ?
(A) हरिद्वार
(B) अल्मोड़ा
(C) बागेश्वर
(D) उत्तरकाशी

Show Answer/Hide

Answer – (A)
इतिहासकारों के अनुसार, तैमूर लंग ने 1398 ई. में भारत आक्रमण के समय हरिद्वार के पास कुटिला घाटी (या कुपीला घाटी) को लूटा था। यह उसका हिमालयी क्षेत्र में प्रवेश मार्ग था।

69. अल्मोड़ा नगर के ‘फलसीमा’ नामक गांव का संबंध किससे है ?
(A) चित्रित शिलाश्रय
(B) ताम्रपत्र
(C) सिक्कों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)
‘फलसीमा’ गांव में चित्रित शिलाश्रय (Rock Shelter Paintings) पाए गए हैं, जो आदिकालीन मानव सभ्यता के प्रमाण हैं।

70. निम्न कथनों में से कौन-सा कथन सही है/हैं ?
कथन – I : 4 दिसंबर 2023 को उत्तराखंड एक ही दिन में अधिकतम 18 उत्पादों के लिए जी आई प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य बन गया ।
कथन – II : ‘चमोली का लकड़ी का रम्माण – मुखौटा’ ‘उत्तराखण्ड का जी आई टैग वाला उत्पाद है ।
(A) केवल कथन I
(B) केवल कथन II
(C) कथन I और II दोनों
(D) न कथन I और न कथन II

Show Answer/Hide

Answer – (C)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop