61. किस मुगल फौजदार को रानी कर्णावती ने 1635 ई. में पराजित किया था ?
(A) शाइस्ता खान
(B) रिखोला लोदी
(C) मलिक काफूर
(D) नजावत खान
Show Answer/Hide
62. उत्तराखण्ड का राज्य खेल कौन-सा है ?
(A) पर्वतारोहण
(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) क्रिकेट
Show Answer/Hide
63. “द खस फैमिली लॉ इन द हिमालयन डिस्ट्रिक्ट्स ऑफ द यूनाइटेड प्रोविंसेस, इंडिया” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) हेम चंद्र जोशी
(B) सुमित्रा नंदन पंत
(C) मोहन उपरेती
(D) डॉ. लक्ष्मी दत्त जोशी
Show Answer/Hide
64. वास्तुशिल्प उत्कृष्ट कृति गर्वांग गली कहाँ स्थित है ?
(A) नीति घाटी
(B) नेलांग घाटी
(C) माणा घाटी
(D) दरमा घाटी
Show Answer/Hide
65. निम्नलिखित कथनों को पढ़ें ।
कथन I : तूतिग उत्तराखण्ड में स्थित एक गाँव है जो कार्बन तटस्थता के लिए जाना जाता है ।
कथन II : उत्तराखण्ड के जखोल गाँव ने 2024 में साहसिक पर्यटन के लिए सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गाँव प्रतियोगिता 2024 जीती।
नीचे दिये गए कूट में से सही उत्तर चुनें ।
कूट :
(A) केवल कथन I सही है
(B) केवल कथन II सही है
(C) कथन I और II दोनों सही हैं
(D) कथन I और II दोनों सही नहीं हैं
Show Answer/Hide
66. चंद शासन काल के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) चकुवा – राजमहल के पक्षियों की देखभाल के लिए जिम्मेदार कर्मचारी
(B) सेलखाना – गोला बारूद आदि रखने की जगह
(C) जागी – राजा और दरबार के लोगों को घड़ियाल बजाकर जगाने वाला कर्मचारी
(D) कमठना – लकड़ी के भण्डार का निरीक्षक
Show Answer/Hide
67. सोमनाथ (मासी) मेला के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) मेले में नदी में पत्थर फेंककर पानी उछालने की प्रतियोगिता होती है ।
(B) मेले में सामूहिक रूप से मछली पकड़ी जाती है ।
(C) पहली रात्रि के मेले को सल्टिया मेला कहा जाता है ।
(D) मेले में बैलों का व्यापार होता है ।
Show Answer/Hide
68. निम्नलिखित का सही मिलान करें ।
| सूची – I (समाचारपत्र) | सूची – II (वर्ष) |
| a. गढ़देश | 1. 1928 |
| b. हितैषी | 2. 1935 |
| c. तरुण कुमाऊँ | 3. 1922 |
| d. गढ़वाल समाचार | 4. 1902 |
कूट :
. a b c d
(A) 3 2 1 4
(B) 1 2 3 4
(C) 2 4 3 1
(D) 4 3 2 1
Show Answer/Hide
69. निम्नलिखित समुदायों / श्रेणियों में से कौन उत्तराखण्ड विधान सभा द्वारा पारित समान नागरिक संहिता के तहत शामिल नहीं किया गया है ?
(A) सभी अल्पसंख्यक समुदाय
(B) अनुसूचित जनजाति
(C) अनुसूचित जाति
(D) सहवासी संबंध
Show Answer/Hide
70. भारत सरकार ने किस वर्ष आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम, 1961 की धारा 3(1) के तहत पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी जिलों को अधिसूचित क्षेत्र घोषित किया ?
(A) 1964
(B) 1971
(C) 1974
(D) 1978
Show Answer/Hide
